ईवीएम, वीवीपैट ,माॅक पोल , टेंडर वोट आदि की तकनीकी जानकारी...

सामान्य प्रेक्षक डा. ई रमेश कुमार, आरजे हलानी, पुलिस प्रेक्षक संजय जैन की उपस्थिति में जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के तहत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को पूरी जिम्मेदारी के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करने के निर्देश दिए। कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कार्मिक किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये। मतदान में किसी भी प्रकार की हीला हवाली कार्मिकों पर भारी पड़ सकती है। संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह हाॅल में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर पहुंचे 887 मतदान एवं पीठासीन अधिकारियों से जिलाधिकारी ने अपने विभिन्न चुनावों के अनुभवों को साझा किया। कहा कि चुनाव चाहे संसदीय हो या त्रिस्तरीय सभी की प्रक्रिया लगभग एक समान ही होती है। आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार ही चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जाता है।
लिहाजा सभी कार्मिक गंभीरता के साथ मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक सम्पन्न करने में अपनी भागीदारी निभाएंगे। मतदान प्रक्रिया में आने वाली सभी जटिलताओं के निस्तारण के लिए तीन दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें ईवीएम, वीवीपैट, चैलेंज और माॅक पोल तथा टेंडर वोट आदि की तकनीकी जानकारी बेहतर मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से उपलब्ध करायी गई। उन्होंने कहा कि मतदान 11 अप्रैल को होना है। ऐसे में जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। ईवीएम और वीवीपैट आदि के प्रशिक्षण के लिए नगर पालिका के बारातघर में मतदान के अंतिम दिन तक भी मास्टर ट्रेनर उपलब्ध रहेंगे। जो कि कार्मिकों को और प्रशिक्षित करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान  टोलियों की रवानगी के लिए कार्यक्रम तय किया गया है। जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में मतदान टोलियां 9 अप्रैल तथा नजदीक के मतदेय स्थलों के लिए 10 मार्च को रवाना होंगी। जिलाधिकारी ने कार्मिकों को रवनगी से पूर्व मिलने वाली धनराशि की स्थिति को भी स्पष्ट किया। कहा कि कार्मिक मानदेय के लिए कतई परेशान न हों। रवनगी से पूर्व ही मानदेय का भुगतान किया जाएगा। इस मौके पर ईवीएम नोडल एमएम खान, दीपक रावत, पंकज जैन आदि उपस्थित रहेें।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया