बिस्कुट की वजह से वासु की हत्या,पांच अभियुक्त गिरफ्तार

चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर में 10 मार्च को हुई वासु यादव की हत्या का रानीपोखरी को सूचना मिली कि एक बच्चे का जिसकी उम्र 12 वर्ष जो चिल्ड्रन होम भोगपुर मे 07 कक्षा का छात्र था जिसका 11 मार्च को प्रातः 07.00 बजे डैथ मैमो प्राप्त हुआ था जिसमे बच्चों द्वारा सदिग्ध विष एवं नमोनिया के कारण प्रथम दृष्टया मृत होना दृशाया गया था जिसका पंचायतनामा भरने के उपरान्त मृत्यु की वास्तविक जानकारी हेतु पोस्टमार्टम एम्स ऋषिकेश में कराया गया जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट  23 मार्च को प्राप्त हुई जिसमें चिकित्सक द्वारा वासु यादव पुत्र  झपटू यादव निवासी विवेकानन्द कुष्ट आश्रम दिल्ली रोड हापुड फाटक मेरठ उ0प्र0  आन्तरिक चोट के कारण आन्तरिक रक्त स्त्राव से मृत्यु होना अकिंत किया गया था जिसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को दी गयी ।
उच्चाधिकारीगणो द्वारा PM रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत कर विवेचना के निर्देश दिये गये । तत्काल तहरीर के अधारा पर मु0अ0स0 23/19 धारा 302/201 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया एवं स्वंय विवेचना ग्रहण की गई । विवेचना में प्रकाश मे आया 10 मार्च रविवार को सभी बच्चे हॉस्टल से चर्च गये थे जिसमे वासु नाम का लडका भी चर्च गया था रास्ते मे वासु के द्वारा लेखपाल सिंह रावत की दुकान पर बिस्कुट का पैकेट चोरी कर लिया था जिसकी सूचना लेखपाल सिंह द्वारा चर्च मे जाकर वहा के सम्बन्धित स्टाफ को दी गयी । स्टाफ द्वारा वासु को डांटा गया तथा सभी बच्चों को बिना अनुमति के आउटपास जाने से रोकने को कहा गया इस पर सिनियर छात्र शुभांकर एवं लक्ष्मण जो 12 वी कक्षा के छात्र ने हॉस्टल आकर वासु  को  क्रिकेट के बैट व विकेट (किल्ली) से मारपीट करनी शुरू कर दी तथा उसको मार पीटने के बाद छत मे ले जाकर ठन्डे पानी से नहलाया व गन्दा पानी पिलाया और लगातार मारपीट करते रहे। और जबरदस्ती उसको खाना भी खिलाया गया। दोनो अभियुक्त के द्वारा  वासू को 01.30 pm बजे से 05.30 pm बजे शाम तक लगातार पिटाई की थी। जिसके बाद वासू को बेहोशी की हालत में स्टडी रुम मे छोड दिया था। मारपीट में प्रयुक्त बैट को पीटीआई अशोक की आलमारी में छिपा दिया है। तथा विकेट किल्ली को जहाँ कूँडा जलाते हैैं। वहाँ ले जाकर किल्ली को जला दिया। उसके बाद वार्डन अजय ने स्टडी हांल मे बच्चोोंोो की गिनती की तो वासू बेहोशी की हालात में बैठा था जिसको उठाने पर वासू उल्टी करने लगा ज्यादा तबीयत बिगडने के कारण स्कूल स्टाफ के द्वारा वासू को अपने स्कूल के वाहन से HIHT अस्तपताल जौलीग्राण्ट ले जाया गया।  जौलीग्राण्ट अस्पताल में चिकित्सको के द्वारा वासू को मृत घोषित कर दिया गया था। विवेचना के दौरान उपरोक्त घटना के  बयान गवाह/पर्याप्त साक्ष्य संकलित होने पर 26- मार्च को अभियुक्त 1- शुभांकर पुत्र गंगाधर निवासी एमडीडीए कालोनी डालनवाला देहरादून उम्र 19 वर्ष हाल निवासी चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून । 2- लक्ष्मण पुत्र मदन राय नि0 परमानन्द भटिडा पंजाब उम्र 19 वर्ष हाल निवासी चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून  को अपराध घटित करने के जुर्म मे गिरप्तार किया गया तथा अभियुक्त 3- प्रवीन मैसी पुत्र जगतसिंह मैसी निवासी बुँआखाल पौढी गढवाल हाल निवासी हाल निवासी चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून उम्र 51 वर्ष (मैनेजर) 4-अशोक सोलोमन पुत्र सोनाराम नि0 परमानन्द भटिडा पंजाब हाल निवासी चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून पी0 टी0 आई0 अध्यापक हाल निवासी चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष नि0 उपरोक्त 5- अजय कुमार पुत्र आसीम कुमार निवासी उपरोक्त उम्र 58 वर्ष (वार्डन) नि0 हाल निवासी चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून को घटना के साक्ष्य एंव सूचना छिपाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त क्रिकेट का बैट व विकेट किल्ली की अधजली लकडी व राख को बरामद कर कब्जे  पुलिस लिया गया। अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जायेगा।







Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार