अमीषा ने माउन्ट एलब्रज को सफलतापूर्वक फतह किया
देहरादून – राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में पर्वतारोही सुश्री अमीषा को माॅउन्ट एवरेस्ट अभियान हेतु रवाना किया। सुश्री अमीषा चौहान आगामी 28 मार्च को माउण्ट एवरेस्ट पर विजय के लिए अभियान आरम्भ करेगी। राज्यपाल ने सुश्री अमीषा चौहान
को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से राज्य के युवाओं विशेषकर बालिकाओं को साहसिक खेलों में भाग लेने की प्रेरणा मिलेगी। देहरादून निवासी पर्वतारोही सुश्री अमीषा चौहान ने पूर्व में अफ्रीका महाद्वीप की उच्चतम पर्वत चोटी माउन्ट किलीमंजारो तथा यूरोपीयन महाद्वीप की उच्चतम पर्वत चोटी माउन्ट एलब्रज को सफलतापूर्वक फतह किया है।
Comments
Post a Comment