ऑपरेशन ग्रीन कॉरिडोर , एम एच से जौली ग्रांट एयरपोर्ट

  देहरादून – उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और इसी के चलते ज्यादातर पुलिस की व्यवस्था चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रयासरत हैं। इसी के चलते शुक्रवार की सुबह एसएसपी निवेदिता कुकरेती से मिलिट्री हॉस्पिटल के अधिकारियों ने मुलाकात कर मानव अंग को दिल्ली के आर आर अस्पताल में पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने के बारे में कहा मात्र 10 से 15 मिनट की वार्ता के बाद एसएसपी ने ग्रीन कॉरिडोर बनाने की सहमति प्रदान कर दी।  भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिक का ब्रेन डेड होने के कारण उनके मानव अंगों को आर आर हॉस्पिटल दिल्ली में प्रत्यारोपित किया जाना है।
 पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूर्व में तैयार की गई कार्य योजना ऑपरेशन ग्रीन कॉरिडोर के तहत पूर्व निर्धारित संपर्क मार्ग एम एच -दिला राम चौक- सर्वे चौक-  06 नंबर पुलिया - महाराणा प्रताप चौक -थानों रोड होते हुए जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुँचाया गया। उक्त ऑपरेशन के दौरान रुट पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करते हुए सभी संपर्क मार्गों के यातायात को रोका गया तथा उक्त मार्ग को जीरो जोन करते हुए 30 से 35 मिनट के अंदर उक्त मानव अंगों को जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाया गया, जहां से भारतीय सेना के विशेष विमान द्वारा उन्हें आर आर हॉस्पिटल दिल्ली भेजा गया। पूरे ऑपरेशन के दौरान 85 मिनट के अंदर मानव अंगों को  मिलिट्री हॉस्पिटल  देहरादून से आर आर हॉस्पिटल दिल्ली पहुंचाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार