नवजात शिशु के अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया

रुद्रप्रयाग–नरेश बहादुर पुत्र जीत बहादुर निवासी ग्राम बेहतड़ा वार्ड संख्या 06 ऑचल भेरी, तहसील व जिला दहलेख नेपाल हाल निवासी बंदरतोली, तिलवाड़ा जिला रुद्रप्रयाग द्वारा अपने 9 दिन के नवजात बच्चे को चुरा ले जाने की तहरीर दी गयी। पीड़ित परिवार से पूछताछ करने पर व घटनाक्रम में संलिप्त लोगों के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग पर मु0अ0सं0 20/19 धारा 363 भादवि (अपहरण) का अभियोग पंजीकृत किया अपहरणकर्ताओं की धर पकड़ हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से अपहरणकर्ताओं को चौकी भद्रकाली ॠषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया।
शिल्पा पत्नी जगदीश चन्द्र उर्फ विक्की केयर ऑफ गुप्ता की मकान गुप्ता बिल्डिंग न्यू टू-टू पावर हाउस थाना बालोगंज तहसील व जिला शिमला हिमाचल प्रदेश। जगदीश चन्द्र उर्फ विक्की पुत्र रिखी राम केयर ऑफ गुप्ता की मकान गुप्ता बिल्डिंग न्यू टू-टू पावर हाउस थाना बालोगंज तहसील व जिला शिमला हिमाचल प्रदेश। बीना देवी पत्नी अहकाम सैयद निवासी 62 फुटा रोड़ मंसूर काॅलोनी सब्जी मण्डी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश। मनमीत सिंह राणा पुत्र अहकाम सैयद निवासी 62 फुटा रोड़ मंसूर काॅलोनी सब्जी मण्डी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश। ज्ञान चन्द उर्फ सोनू पुत्र बालकराम निवासी ग्राम व पो0 नबाही, हिमाचल प्रदेश। हंसराज कुमार उर्फ मीटू पुत्र मानचंद निवासी ग्राम व पो0 मही जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश।कर्ण सिंह पुत्र अर्जुन सिंह ग्राम मतेह, पो0 चमियाडी, जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश।बबीता देवी पत्नी प्रेम कुमार निवासी सूद का मकान पो0 ढली, जिला शिमला हिमाचल प्रदेश अपहरणकर्ताओं के कब्जे से घटना कारित किये जाने में प्रयुक्त वाहन जिप्सी को भी बरामद किया गया है। उक्त घटना में नवजात बच्चे की मौसी बबीता की संलिप्तता सामने आई है। जिसके द्वारा बच्चे को ₹ 50 हजार में बेचे जाने का सौदा किया गया था, उसके कब्जे से ₹ 45 हजार बरामद किये गये हैं। अभियोग में धारा 370 भादवि व्यक्ति की खरीद फरोख्त 120 बी आपराधिक षडयन्त्र की बढ़ोत्तरी की गयी है। इनकी संलिप्तता के सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार