कुकरेती भ्रातृ मण्डल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
देहरादून– कुकरेती भ्रातृ मण्डल द्वारा ग्राम विधोली प्रेमनगर के साईं मन्दिर में निशुल्क चिकित्सा शिविर को आरोग्य धाम अस्पताल के सौजन्य से आयोजित किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे विधोली व कण्डोली व आस पास के ग्रामीणों ने इस शिविर का लाभ उठाया। साईं नारायण सेवा धाम आरोग्य धाम अस्पताल के डाक्टरों द्वारा पूरे समूह के साथ जिसमे मुख्यतः डाक्टर विपुल कण्ड्वाल (सर्जन) , डा० निखत अली (स्त्री रोग) डा० डी एस बिष्ट (फिजिशियन) डा० नितेश (बाल रोग) के साथ ही जे एस भंडारी आस्था,गौरव नेगी,ममता व रश्मि की टीम ने परीक्षण किया और मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया।
कुकरेती भ्रातृ मण्डल के अध्यक्ष सुन्दर श्याम कुकरेती ने कहा कि संस्था जन कल्याण हेतु लागातार अपने कार्यकम जारी रखेगी जिसमे स्वास्थ,शिक्षा,आपदा प्रबंधन, स्वावलम्बन आदि पर विशेष जोर रहेगा।चिकित्सा शिविर मे मुख्यतः विधोली के सदस्य और साईं धाम के स्वामी निर्मल कुकरेती के विशेष प्रयास (जनजागरण) हेतु के बी एम द्वारा धन्यवाद दिया गया। अंत मे सस्था के अध्यक्ष द्वारा आरोग्य धाम हस्पताल की पूरी टीम व सभी ग्राम वासियों का सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।शिविर आयोजन में संस्था कि और से अध्यक्ष सुन्दर श्याम कुकरेती , कर्नल राकेश कुकरेती , उपाध्यक्ष विजेन्द्र कुकरेती , सुरेन्द्र कुकरेती , निर्मल कुकरेती , कुलदीप कुकरेती , अशोक कुकरेती , आयुष कुकरेती , अभिनव कुकरेती प्रवीन कुकरेती व प्रदीप कुकरेती आदि उपस्तिथ रहे।
Comments
Post a Comment