माकपा प्रत्याशी राजेंद्र पुरोहित ने मतदाताओं से संपर्क किया
देहरादून–माकपा के टिहरी लोकसभा के प्रत्यशी कामरेड राजेन्द्र पुरोहित लगातार जनसम्पर्क अभियान पर है। सहसपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक कर इस अभियान को तेज करने का निर्णय लिया गया इस बैठक को पार्टी केंद्रीय कमेटी के सदस्य व राज्य प्रभारी कामरेड वीजू कृष्णनन के अलावा पार्टी राज्य कमेटी के सदस्य का0 शिव प्रसाद देवली, का0कमरूदीन, जिला कमेटी सदस्य सुधा देवली,का0 सुन्दर थापा, का0 शेर सिंह आदि लोगो ने संबोधित किया।
पार्टी राज्य सचिव कामरेड राजेन्द्र नेगी ने बताया कि कामरेड विजू कृष्णनन राज्य प्रभारी होने के नाते लगातार टिहरी लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी का0 राजेन्द पुरोहित के साथ जनसम्पर्क में है तथा केंद्र की भाजपा सरकार की किसान, मजदूर, दलित, बेरोजगार विरोधी नीतियों को जनता के सामने रखकर वोट की अपील कर रहे जिसमे जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है । राज्य सचिव ने बताया कि टिहरी व उत्तरकाशी जनपदों के पार्टी कार्यकर्ताओ व हमदर्दों की बैठकें की जारही है ताकि चुनाव अभियान को तेज किया जासके यही नही अन्य जनपदों से भी पार्टी कार्यकर्ता चुनाव अभियान को तेज करने के लिए आ रहे है ।इस बीच पार्टी के स्टार प्रचारक विजू कृष्णनन चुनाव प्रचार के लिए देहरादून पहुँच गए। केंद्रीय कमेटी सदस्य सिन्धु तथा एक अप्रैल से पोलित ब्यूरो सदस्य व पूर्व सांसद का० तपनसेन देहरादून व टिहरी में अनेक बैठकों एवं कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
Comments
Post a Comment