Posts

Showing posts from November, 2017

मार्शल स्कूल के स्थापना दिवस में मुख्यमंत्री सम्मिलित हुए

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मार्शल स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में सम्मिलित हुए। उन्होंने स्कूल के छात्रों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी तथा स्कूल के मेधावी छात्रों को स्कूल की और से 25 हजार की धनराशि के चैक प्रदान किये। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि हमने प्रदेश की दो नदियों रिस्पना व कोशी के पुनर्जीवन का लक्ष्य रखा है। रिस्पना नदी देहरादून में सुख गई है तथा कोशी भी सुखने के कगार पर है। इसके लिये ईको टास्क फोर्स का सहयोग लिया जा रहा है। रिस्पना के उदगम स्थल से आठ धाराएं मिलती है, जो देहरादून में आकर सुख गई है। इसे पूनर्जीवित करने के लिये वैज्ञानिक, पर्यावरणविदों, सभी नागरिकों, स्कूली छात्रों व अभिभावकों से इसमें सफाई व वृक्षारोपण का कार्य आगामी माह जुलाई में एक ही दिन में किया जायेगा। जो गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकोर्ड बनेगा। उन्होंने इसमें सभी के सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जूनियर ईको टास्क फोर्स भी गठित की जायेगी। जिसमें सभी युवाओं को सम्मलित किया गया। भविष्य का उत्तराखण्ड युवाओं को तय करना है। उन्होंने सभी से उत्तरखण्ड के विकास में स...

मैड संस्था ने रिस्पना नदी मैं फैले कूड़े की सफाई करते

Image
देहरादून-दून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ऐ डिफ्फेरेंस बाय बीइंग द डिफ्फेरेंस (मैड) संस्था ने पर्यटन सचिव उत्तराखंड सरकार दिलीप जावलकर से उनके सचिवालय स्थित दफ्तर में भेंट की और रिस्पना नदी के ऊपर एक क्षेत्र में फैल रहे प्लास्टिक पॉलीथीन, बियर बोतलें इत्यादि कूड़ा सामग्री के बारे में अवगत कराया।मैड ने मुख्यतः यही बात रखी कि युवाओं के बीच रिस्पना के उद्गम स्थल का क्षेत्र और शिखर फॉल का क्षेत्र बहुत लोकप्रिय  हो रहा है और इसके साथ साथ अभी भी वह मानसिक्ता जो आनी चाहिए इन जगहों में जाने के लिए कि कूड़ा करकट वहां न फैलाया जाये, उस मानसिक्ता को आने में देरी हो रही है। बात और बिगड़ जाती है जब यह समझ आता है कि कोई भी सरकारी विभाग अब चाहे वो नगर निगम हो या क्षेत्र के आस पास की ग्राम सभाएं हो, उस जगह की सफाई का ज़िम्मा लेने को तैयार नहीं हैं। नतीजा यह है कि उस पूरे क्षेत्र में एक भी डस्टबिन नहीं है और लोग भी वहीँ कूड़ा फ़ेंक आते हैं। गौरतलब है कि विगत सात वर्षों से रिस्पना पुनर्जीवन के अभियान में मैड संगठन ने न सिर्फ रिस्पना पुनर्जीवन की मुहीम से खुद को जोड़ा हुआ है बल्कि इस कोशिश में भी...

एक लाख युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून- मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कौशल विकास की हर क्षेत्र में जरूरत है। एक लाख युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे। योजनाकारों से लेकर अप्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं तक सभी को इसकी जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आई.टी.आई. और अन्य संस्थाओं में प्रशिक्षक ट्रेनर्स को भी नियमित अपडेट रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रोजगार देने की जिन पर जिम्मेदारी है, वो भी अपडेट रहें। प्रशिक्षण देने के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करते रहें। सरकार का लक्ष्य है कि एक लाख युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि टाटा ट्रस्ट के सहयोग से चमोली और पिथौरागढ में दो आवासीय स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किये गये है। यहां अन्य ट्रेड्स के साथ आपदा प्रबंधन कार्य और हाॅस्पिटैलिटी का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। राज्य में कौशल विकास मंत्रालय भी प्रारंभ कर दिया गया है। उत्तराखण्ड का मानव संसाधन बेहतरीन है। इसमें कौशल विकास को जोड़कर इसका मूल्यवर्द्धन किया जा सकता है। 

मुख्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार त्यागी को उनकी सेवानिवृत्त पर भावभीनी विदाई दी

Image
देहरादून -राजभवन में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार त्यागी को उनकी सेवानिवृत्त पर भावभीनी विदाई दी गई। राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने त्यागी को उनके स्वस्थ, सुखी व दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होने कहा कि त्यागी एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी रहे हैं और अपने सेवाकाल में उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी कुशलता व कर्मठता के साथ किया। इस अवसर पर लेडी गर्वनर ओमिता पाल, सचिव  रविनाथ रमन, विधि सलाहकार  आरसी खुल्बे, एडीसी डाॅ. योगेंद्र सिंह रावत, मेजर अनुज राठौड़ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री से मिले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत

Image
नई दिल्ली-केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ने उत्तराखण्ड में विद्युत उपयोग एवं आपूर्ति के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों को सराहा। केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  आर.के.सिंह के साथ मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड की ऊर्जा परियोजनाओं की समीक्षा की।मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा  की गई पहलों में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता बढाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों के प्रदर्शन की, उनकी चरित्र पंजिका में प्रविष्टि की जा रही है। एल.ई.डी. बल्बों का सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में उपयोग किया जा रहा है, जबकि एलईडी बल्बों का वितरण स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किया जा रहा है। विद्युत आपूर्ति, उपयोग एवं गुणवत्ता बढाने आदि के संबंध में की गई इन तीन पहलों को केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)आर.के.सिंह ने सराहा है, तथा इसे बेस्ट प्रेक्टिसेज के रूप में माना। उन्होंने राज्य के इन प्रयासों को अन्य राज्यों को भी अपनाने को कहा। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस संबंध में सभी राज्यों को ...

E-WAY बिल से सर्राफा कारोबारियों को मुक्त करने हेतु वित्तमंत्री को ज्ञापन

Image
देहरादून-E-WAY बिल को लेकर सरकार की मंशा को समझते हुए  संयुक्त रूप से ज्वैलर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तरांचल एवं सर्राफा मंडल देहरादून के प्रतिनिधियो ने E-WAY बिल का पूर्ण रूप से विरोध दर्ज करते हुए ज्वेलर्स को E-Way बिल से बाहर रखने हेतु पुख्ता साक्ष्यों सहित कमिशनर ऑफ कमर्शियल टैक्सेज उत्तराखंड सरकार एवं  प्रकाश पंत वित्त मंत्री उत्तराखंड सरकार को एक मेमोरेंडम देकर अवगत कराया कि-  सर्राफा कारोबार बहुत  ही संवेदनशील कारोबार है जिसमे कीमती धातु से जेवर तैयार करने के लिए कम से कम 6 से 7 हाथों से होकर गुजरना पड़ता है तब जाकर गहना तैयार होता है। साथ ही इसी प्रक्रिया से जुड़े कारीगरो के लिए E-WAY बिल जैसी जटिल प्रक्रियाको समझ पाना चुनोतिपूर्ण रहेगा।  सोना एक कीमती धातु होते हुए संवेदनशील भी है इस लिहाज से देखा जाए तो आभूषणों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने हेतु गाड़ी नंबर इत्यादि की जानकारी देना एवं साझा करना भी सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नही है। वैसे भी आये दिन घटनायें थम नही रही। वित्त आयुक्त एवं वित्तमंत्री उत्तराखंड सरकार को अवगत कराया गया कि पहले भी VAT के समय ज्वेलेरी स...

चिकित्सालय मानवीय सोच के साथ मरीजों की सहायता करे-मुख्यमंत्री

Image
रूद्रपूुर-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने द मेडिसिटी अस्पताल का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर  त्रिवेंद्र ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र मे राज्य की आवश्यकताएं दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है। उन्होने कहा इस चिकित्सालय के खुलने से क्षेत्रवासियों को चिकित्सा के क्षेत्र मे बड़ी मदद होगी।उन्होने आशा व्यक्त कि  की चिकित्सा के क्षेत्र मे यह चिकित्सालय सेवा का केन्द्र भी बनेगा। उन्होने कहा कि जिन लोगो का कोई सहारा नही होता है चिकित्सालय परिवार मानवीय सोच के साथ उसकी सहायता करे। उन्होने कहा कि आम आदमी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकें, इसके लिये राज्य सरकार द्वारा प्रभावी प्रयास किये जा रहे है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा भी कई कदम उठाये जा रहे है जिसके अन्तर्गत आवश्यक दवाएं व जैनेरेटिक दवाओ की कीमतों में कमी की गई है। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि चिकित्सा के क्षेत्र मे मेडिसिटी हास्पिटल मील का पत्थर साबित होगा तथा गम्भीर बीमारियो से ग्रसित रोगियो को अब यही उपचार मिल सकेगा। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.दीपक छावडा व डा0 अंजू छावडा द्वारा किया गया जो इस संस्थान के मैनेजिंग डायरे...

स्व.शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते मुख्यमंत्री

Image
रूद्रपूुर-मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रामलीला मैदान, रूद्रपुर में तराई के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.पण्डित राम सुमेर शुक्ल के 102वें जन्म दिन पर आयोजित समारोह में सम्मिलित हुए। उन्होंने स्व.शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए कहा कि तराई को बसाने में उनका अहम योगदान रहा है। सरकार स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियो और उनके आश्रितों के सम्मान के प्रति प्रतिबद्ध है। सरकार उनके सम्मान मे कोई कमी नही आने देगी। प्रदेश में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियो की मासिक पेंशन 04 हजार से बढ़ाकर 08 हजार रूपये की गई है।इस अवसर पर शुक्ल स्मृति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र द्वारा   कृषि के क्षेत्र में चौधरी  सतेन्द्र सिंह, पशु पालन में  श्रीचन्द्र अरोरा, उद्योग में  अभिषेक अग्रवाल, शिक्षा के क्षेत्र में डाॅ.किशन वीर सिंह, वित्तीय साक्षरता हेतु मनोज सुयाल, साहित्य के क्षे़त्र में  गौरी मिश्रा, उच्च शिक्षा में  श्रीनिवास शर्मा, समाजिक कार्य क्षेत्र में  जया मिश्रा, विज्ञान के क्षेत्र में डाॅ.एसपी सिंह, समाज सेव...

विधान सभा अध्यक्ष ने शिवांश जोशी को उनके घर जाकर बधाई दी

Image
देहरादून -उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की प्रवेश परीक्षा में टॉप करने वाले रामनगर के शिवांश जोशी को उनके ग्रह निवास भवानी गंज, रामनगर पर जाकर बधाई एवं शुभकामना दी।शिवांश जोशी ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के बाद देश भर से चयनित 371 युवाओं में टॉप किया है। उनका चयन एनआईटी त्रिचिनापल्ली (तमिलनाडु) के लिए भी हुआ था। शिवांश जोशी के पिता संजीव जोशी भारतीय जीवन बीमा निगम के हल्द्वानी मंडल कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी और माता  तनुजा जोशी  चिल्किया प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिक के पद पर कार्यरत है।इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने शिवांश जोशी के माता-पिता एवं प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की प्रवेश परीक्षा में हमारे प्रदेश के छात्र ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है और हमें गर्व होना चाहिए की उत्तराखण्ड से एक और अधिकारी  देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाला है। उन्होंने कहा कि शिवांश जोशी आज उन सभी व...

किडनी रैकेट के मुख्य आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
देहरादून- थाना डोईवाला क्षेत्र में प्रकाश में आये किडनी रैकेट के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 256/17 धारा 420/370/342/120B IPC व 18/19/20 मानव अंगों एवं उत्तकों का प्रत्यारोपण अधि0 1994 में वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी  के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु बिहार, उ0प्र0, नेपाल बॉर्डर, बिहार अररिया, गाजियाबाद आदि स्थानों पर तलाश की गयी। उपरोक्त गठित टीम द्वारा कई स्थानों पर अभियुक्तगणों की तलाश हेतु दबिश दी गयी। उक्त गठित द्वारा अथक प्रयास से उच्च स्तरीय सुरागरसी / पतारसी करते हुए  26 तारीख को स्टेशन मोड़ तिराहा गाजियाबाद से अभियुक्त डॉ0 संजय दास पुत्र छोटे लाल दास निवासी वार्ड नं0 05 फोरबिसगंज, थाना फोरबिसगंज जनपद अररिया, बिहार स्थायी पता - वार्ड नं0 16 नियर कोसी प्रोजेक्ट कार्यालय अभिवादन टोल विराटनगर कस्बा विराटनगर थाना विराटनगर नेपाल, डॉ0 सुषमा कुमारी पत्नी डॉ0 संजय दास निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तगणों उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहे थे तथा चर्चित किडनी प्रकरण के सम्बन्ध में गंगोत्री चेरिटेबिल अस्पता...

उत्तराखण्ड हड़ताली प्रदेशों की सूची में सबसे आगे है- मुख्यमंत्री

Image
कोटद्वार-कोटद्वार इको टूरिज्म सर्किट विकास एवं सफारी वाहनों का संचालन योजना’’ का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इन योजनाओं से कोटद्वार के सामाजिक व आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि कोटद्वार को गढ़वाल का द्वार कहा जाता है, आज इन योजनाओं के शुरूआत होने से कोटद्वार को विकास का द्वार भी कहा जायेगा।  उत्तराखण्ड की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि हमारे पास सकारात्मक और रचनात्मक मानव संसाधन उपलब्ध है। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि इको टूरिज्म को राज्य के विकास और आय से जोड़ा जायेगा। इस प्रकार की योजनाएं तैयार की जा रही है, जिससे स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पं. दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत 200 किसानो को 2 प्रतिशत के ऋण पर 1 लाख रुपए के चैक भी वितरित किये तथा आपदा प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया।उन्होंने ने कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार उत...

हरीश रावत ने प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

Image
देहरादून -पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था पर गहरी चिन्ता प्रकट की है। उन्होने कहा कि राजधानी में भी अपराधों की बाढ़ आ गई है नितदिन चोरी,हत्याओं व अन्य अपराधों में बढ़ोतरी  राज्य के लिए अच्छा संकेत नही है सरकार व पुलिस को अपराधों की रोकथाम के लिए तदपरतापूर्वक कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश में अब तक भी गन्ने की खरीद मूल्य की घोषणा न करने पर अपनी नाराजगी दिखाई है। उन्होने कहा कि अगेती प्रजाति का गन्ना खेतों में खड़ा है कोहलू व मिलों मे जा रहा है परन्तु खरीद मूल्य की घोषणा न होने पर किसान असंमजस में है तथा पिछला 300 करोड़ रुपये का बकाया मूल्य से अधिक का गन्ना किसानों का भुगतान भी सरकार नही कर पाई है, मुख्यमंत्री की इस पर चुप्पी भी आश्चर्यजनक है, इससे किसानों को भारी हानि उठानी पड़ रही है। कुछ चीनी मिलों द्वारा किसानों से गन्ना खरीदने को मना करने पर भी उन्होने सरकार की आलोचना की है। 

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने स्कूल इकाई का गठन किया

Image
देहरादून - स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(SFI) जिला कमेटी देहरादून द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान ,निबन्ध व चित्र कला प्रतियोगिता के परिणाम की शुरुआत आज लक्ष्मण भारतीय इण्टर कॉलेज से हुई स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(SFI) जिला कमेटी सदस्य हिमांशु चौहान ने लक्ष्मण भारतीय इण्टर कॉलेज चावला चौक में प्रतिभागी  छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने का कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम का संचलन हिमांशु चौहान के द्वारा हुआ व  पुरस्कार वितरण स्कूल के प्रथानाचार्य जयवीर सिंह के द्वारा किया ,प्रथानाचार्य  ने  छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सभी सभी छात्र-छात्राओं को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।चित्र कला प्रतियोगिता में प्रथम -तुषार कक्षा-8,द्वितीय- किरण कक्षा-7,तृतीय-निकिता कक्षा-8,निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम -प्रिया कश्यप कक्षा 8,द्वितीय- सोनिया कक्षा 7,तृतीय-निशा वर्मा कक्षा 8,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम -अंकित लोहिया कक्षा 10,द्वितीय- रितिक कुमार  कक्षा  7,तृतीय-चित्रा कक्षा 12,कार्यक्रम में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(SFI) स्कूल इकाई का गठन भी किया गया जिसमें सर्...

चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ करते - मुख्यमंत्री

Image
देहरादून -डोईवाला चीनी मिल के आगामी पेराई सत्र  का शुभारम्भ करते प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंदअग्रवाल द्वारा  परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना करके किया गया। विधान सभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री  द्वारा हवन पूजन के बाद किसानों के साथ सामूहिक रूप से नारियल तोड़ कर और गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली का भी पूजन किया गया। इसके बाद क्रेन अपलोडर ऑन करके चैन कैरियर में गन्ना डालकर विधिवत गन्ने की पेराई शुरू की गई। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी व अनियमितता नहीं होने दी जाएगी।उन्होंने कहा मिल एवं गन्ना किसान एक-दूसरे के पूरक हैं। डोईवाला चीनी मिल के आगामी पेराई सत्र 2017-18 का शुभारम्भ होने पर क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर खुशी थी क्योंकि अब जल्द से जल्द मिल को गन्ना आपूर्ति कर खेत खाली कर गेहूं की बुवाई हो पाएगी।मिल के गन्ना मैनेजर कासिम अली के अनुसार डोईवाला चीनी मिल को गन्ना सप्लाई करने वाली गन्ना विकास समिति डोईवाला, देहरादून, रुड़की, ज्वालापुर और पांवटा साहिब को गन्ना खरीद का इंडेट दे दिया है। सेंट...

पानी के दुरूपयोग पर पूरी तरह से रोक लगानी होगी-राज्यपाल

Image
देहरादून -राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने कहा कि नैनी झील के संरक्षण में नैनीताल शहर के नागरिकों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका है।ढांसा, बड़कल व सुरजकुंड आदि झीलों का उदाहरण देते हुए कहा कि ये सभी कभी दिल्ली के पास स्थित महत्वपूर्ण झीलें थीं, परंतु अब ये सभी सूख चुकी हैं।   सामान्य बुद्धिमत्ता का प्रयोग करते हुए सामान्य नागरिक भी नैनी झील के संरक्षण में अपनी भूमिका निभा सकता है।  नैनी झील के संरक्षण के  लिए अब एक्शन मोड़ में आना होगा। वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों के सुझावों पर शीघ्र क्रियान्वयन करना होगा। नैनीताल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सुनिश्चित करते हुए पानी के दुरूपयोग पर पूरी तरह से रोक लगानी होगी।राज्यपाल ने कहा कि नैनीताल झील के संरक्षण के लिए समय-समय पर अनेक सेमीनार किए गए हैं जिनमें विशेषज्ञों ने अपने सुझाव दिए हैं। विभिन्न संस्थाओं व समितियों द्वारा भी व्यापक अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की गई हैं। अब समय आ गया है कि नैनीताल झील को बचाने के लिए इन सुझावों का ठोस क्रियान्वयन  सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके लिए अपनी प्रतिबद्धता व...

मैड सदस्यों ने रिस्पना के उद्गम स्थल का निरीक्षण किया

Image
देहरादून - शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग द डिफ्फेरेंस (मैड) संस्था ने रिस्पना नदी के पुनर्जीवन के बारे में अपने ही युवा सदस्यों में एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। प्रातः काल सुबह छः बजे  मैड सदस्यों ने रिस्पना के उद्गम स्थल का निरीक्षण किया कई युवाओं ने पहली बार रिस्पना नदी को इस स्वरूप में देखा। शहर में मृत घोषित की जा चुकी रिस्पना में आज भी उद्गम स्थल में काफी पानी देखा जा सकता है। अनेकों पानी के स्त्रोत जहाँ पथरों के नीचे से रिस रिस कर पानी आता रहता है उन इलाकों को भी बच्चों ने देखा।गौरतलब है कि मैड संस्था द्वारा रिस्पना के पुनर्जीवन हेतु विगत छः वर्षों से काम किया जा रहा है। मैड संस्था की मुख्य मांग रही है कि राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान रूड़की की उस शोध रिपोर्ट को लागू किया जाए जिसमे रिस्पना पुनर्जीवन का एक बुनियादी खाका खींचा गया है। इसके साथ साथ मैड ये भी मांग करता आया है कि रिस्पना नदी के पुनर्जीवन को नमामि गंगे के तहत लिया जाए क्योंकि रिस्पना एवं बिंदाल को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा गंगा बेसिन में घोषित किया जा चुका है।मैड के ...

दुर्घटना में घायल विकलांग वरूण जैन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सड़क सुरक्षा जैसे गंभीर मामले पर हमें तकनीकि पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास करने होंगे इसके लिये समेकित प्रयासों की भी उन्होंने जरूरत बतायी। उन्होंने बच्चों से सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी रखने के साथ ही इसके प्रति सजग रहने की भी अपेक्षा की।  उन्होंने कहा कि सड़क हादसों से जनहानि तो होती ही है। इसके मुआवजे व वाहनों के नुकसान से देश की जीडीपी 3 प्रतिशत तक बर्बाद हो जाती है। यदि इस नुकसान को कम किया जा सकें तो देश की जीडीपी 10 प्रतिशत पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि हम कानून बनाने से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा सकते है, किन्तु उन्हें रोक नहीं सकते। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में 33 प्रतिशत बच्चे होते है जिसमें 50 प्रतिशत की मृत्यु होती है। दुर्घटनाओं का खामियाजा माता-पिता को भुगतना पडता है।  उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों में चेतना जगाने की जरूरत है। हमे इम्फोर्समेंट के बजाय जागरूकता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र द्वारा पुलिस विभाग क...

ब्रह्मज्ञान के द्वारा परमात्मा को जान लेता हैं वो मोक्ष पद प्राप्त करता है

Image
देहरादून-  ब्रह्मज्ञान से मनुष्य परमात्मा के समीप हो जाता है और निरंकार प्रभु को देखता है। देखकर जब इस ब्रह्मज्ञान के द्वारा परमात्मा को जान लेता हैं वो मोक्ष पद प्राप्त करता है, उक्त उद्गार संत निरंकारी भवन भूमि हरिद्वार रोड बाईपास पर रविवारीय सत्संग कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये ज्ञान प्रचारक संत  मोलूराम आर्य ने व्यक्त किये। उन्होंने परमात्मा की सहज भक्ति के मार्ग पर प्रकाश डालते हुये कहा कि मनुष्य की मंजिल परमात्मा को प्राप्त करने की होनी चाहिए और परमात्मा की प्राप्ति किसी ब्रह्मवेत्ता सद्गुरु से हो सकती है। जैसे ही ज्ञान की प्राप्ति हुई तो सभी अभ्यास कर्म खत्म हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञान का बीज इंसान के मनरूपी धरती पर पड़ता है तो मन ज्ञानी बन जाता है और ब्रह्म के साथ जुड़ा तो ब्रह्मज्ञानी। ब्रह्मज्ञान होने के बाद इंसान की वाणी, बुद्धि, कर्म, व्यवहार में बदलाव आ जाता है। सत्संग समापन से पूर्व अनेकों भक्तों ने विभिन्न भाषाओं का सहारा लेकर गीत, भजन और विचारों द्वारा सत्गुरु का गुणगान किया। मंच संचालन राजीव बिजल्वाण ने किया। 

स्काउट्स एंड गाइड्स के 20वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री को स्कार्फ पहनाया

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइडस के उत्तराखण्ड राज्य कार्यकारिणी प्रतिनिधमण्डल ने हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड(वोगल) गाइडस के 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर हिन्दुस्तान एण्ड गाइडस के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र को स्कार्फ पहनाया तथा बैज लगाया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधमण्डल को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

बालिकाओं ने कागज पर बिखेरे अपनी कल्पनाओं के रंग

Image
देहरादून- फाइव फेसेज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस देहरादून 2017 के प्रतिभागियों ने नंदित फाउंडेशन के सहयोग से  स्कूल में पढ़ने वाली गरीब बालिकाओं के नाम किया। प्रतिभागियों ने न सिर्फ उनके साथ खुशियां बांटी बल्कि बच्चों के साथ कई मनोरंजक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर लोगों को जागरुक करने के मसकद से रेस कोर्स स्थित गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्राइमरी कक्षाओं की बालिकाओं के लिए मिस्टर एंड मिस देहरादून के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नंदित फाउंडेशन की अध्यक्ष समाज सेवी अनुजा मोहन गुप्ता और फाइव फोसेज की निदेशक श्वेता चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चों को शिक्षा का महत्व भी बताया गया। बालिकाओं को संबोधित करते हुए संस्था की अध्यक्ष अनुजा मोहन ने कहा कि आज शिक्षा के जरिए ही समाज की विचार धारा में बदलाव आ सकता है। शिक्षा के जरिए ही बेटीयों को उनका अधिकार और उसके प्रति जागरुकता प्रदान की जा सकती है। श्वेता चौधरी ने कहा कि बेटियों के उनके अधिकारों को लेकर जाग...

यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड पुलिस की वेबसाईट लांच की

Image
देहरादून-उत्तराखंड पुलिस द्वारा परिवहन विभाग के सहयोग से सेंट जोसेफ अकादमी  में "सड़क सुरक्षा सेमीनार" आयोजित किया गया। त्रिवेन्द्र सिंह रावत मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा इस अवसर पर यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड पुलिस की वेबसाईट (www.uttarakhandtraffic.com) लांच की गई। केवल खुराना. सहायक पुलिस महानिरीक्षक निदेशक यातायात ने बताया की वेबसाईट में उत्तराखण्ड का रोड में अपलोड किया गया है। जिसमें प्रमुख्य हास्पिटल, ट्रामा सेन्टर, वुमेन हेल्प लाईन, एस0डी0आर0एफ0 के हेल्प लाईन नम्बर प्रदर्शित किये गए हैं। वेबसाईट में नागरिकों एवं बच्चों के लियें ट्रैफिक गाईड लाईन्स भी उपल्बध कराई गई हैं। वेबसाईट पर ट्रेफिक अपडेट जैसे जाम, रुट डाईवर्ट जैसी सुचनाएँ भी उपल्बध कराई जायेगी। वेबसाईट में जनता यातायात के सम्बन्ध में सीधे शिकायत एवं सुझाव भेज सकते हैं। किसी भी क्षेत्र में हुए सडक दुर्घटना की फोटो व जानकारी सीधे वेबसाईट पर अपलोड कर सकते हैँ।

एसोचैम ने उत्तराखंड सरकार को पहाड़ी खेती नीति तैयार करने का सुझाव दिया

Image
देहरादून-एसोचैम ने उत्तराखंड सरकार से आग्रह किया है कि वह एक विशेष निवेश टास्क फोर्स को तत्काल स्थापित करे, ताकि वैश्विक और घरेलू निजी राज्य से आकर्षित होकर दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की निवेश की समय-समय पर और प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। अगले पांच सालों में लगभग 30,000 प्रत्यक्ष नौकरियों का निर्माण करने के लिए वित्त वर्ष 2016-17 के अनुसार सार्वजनिक स्रोत "लक्ष्य की स्थापना के जरिए परियोजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए जनादेश होना चाहिए और मुख्यमंत्री को वरिष्ठ अधिकारियों और नौकरशाहों की तुरंत समिति का गठन करना चाहिए ताकि वे परियोजनाओं के कार्यान्वयन की गति पर निगरानी रख सकें और पर्यावरणीय, भू-अधिग्रहण और अन्य संबंधित मुद्दों को सभी हितधारकों के हितों को संतुलित करने के लिए, "एसोचैम के महासचिव  डी एस रावत ने  एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा। "राज्य को निवेश के इरादों को लागू करने के लिए अधिक महत्व देना चाहिए, भले ही इनमें से लगभग आधे लागू हो जाएं, इससे अगले पांच सालों के दौरान पूरे राज्य में हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा करने म...

रेशम बीजागार भवन का कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने शिलान्यास किया

Image
देहरादून-रेशम निदेशालय उत्तराखण्ड के प्रेमनगर परिसर में केन्द्रीय रेशम बोर्ड (भारत सरकार) के सहयोग से निर्मित  ‘‘रेशम बीजागार भवन’’ का कृषि मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुबोध उनियाल द्वारा शिलान्यास किया गया। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि  ‘‘रेशम बीजागार’’ बनने से स्थानीय स्तर पर रेशम कीट के अण्डो को उत्पादन किया जा सकेगा, जिससे स्थानीय स्तर पर उत्पादित बीज के कारण अच्छा उत्पादन किया जा सकेगा। उन्होने कहा कि अभी तक रेशम कीट के अण्डे बैंगलोर से खरीदे जा रहे थे, जो स्थानीय परिस्थिति में ठीक से नही ढल पाते थे। उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने रेशम के राॅ मटेरियल की बिक्री में 37 प्रतिशत् न्यूनतम समर्थन मूल्य बढाने का निर्णय लिया है तथा हर किसान का बीमा करने के लिए विभाग को निर्देश दिये। उन्होने विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक वर्ष लक्ष्य निर्धारित कर उसे हर हाल में हासिल करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि हमने इस वर्ष 10 हजार मिट्रिक टन का लक्ष्य रखा है। इस अवसर पर सचिव उद्यान डी सेंथिल पाण्डियन ने कहा कि रेशम बीजागार बनने से रेशम उत्पादन को बढावा मिलेगा, पलायन रोकने में भी कार...

एनसीसी कैडेटों को रेल,सड़क यात्रा के दौरान दैनिक भत्तों में दो से तीन गुना वृद्धि-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  एनसीसी निदेशालय, घंघोड़ा कैंट, देहरादून में एनसीसी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि एनसीसी की स्थापना के 69 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। जिन उद्देश्यों के लिए एनसीसी की स्थापना की गई थी, उन उद्श्यों को पूर्ण करने के लिए राष्ट्रीय कैडट कोर तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि हमारा राष्ट्रीय चरित्र ऊँचा होगा तो राष्ट्र स्वयं तीव्र प्रगति की ओर अग्रसर होगा।  उन्होंने कहा कि एनसीसी एक ऐसा संस्कारिक संगठन है, जो देश को चहुंमुखी विकास को बल देने वाला साबित होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एनसीसी के समानान्तर कोई दूसरा संगठन अभी नहीं है, जो विभिन्न क्षेत्रों में इतना उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि देश की सेवा के लिए मन एवं मस्तिष्क की मजबूती के साथ ही शरीर का स्वस्थ होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने अल्प आयु में ही हिन्दु धर्म, भारतीय संस्कृति एवं साधुता का वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर यह साबित करके दिखाया कि भारतीय संस्कृत...

देहरादून पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सेमिनार का आयोजन

Image
देहरादून-उत्तराखंड पुलिस द्वारा परिवहन विभाग के सहयोग से एक "सड़क सुरक्षा सेमिनार" का आयोजन St Joseph Academy, देहरादून में किया जा रहा है   जिसमें मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री उत्तराखंड होंगे  इनके अतिरिक्त  यशपाल आर्य, परिवहन मंत्री, उत्पल कुमार सिंह, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड, अनिल के रतूड़़ी,पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, उत्तराखण्ड,  केवल खुराना,ए0आई0जी0 यातायात, आयुक्त परिवहन सहित एमडीडीए, पीडब्लूडी, नगर निगम एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी भी सेमीनार में भाग लेंगे ।

कर्णप्रयाग रेलवे लाईन से प्रभावित होने वाले परिवारों को विस्थापित व मुवावजा को लेकर बैठक

Image
देहरादून- ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक बिछाई जाने वाली रेलवे लाईन तथा इससे प्रभावित होने वाले परिवारों को विस्थापित किये जाने तथा उन्हे दिये जाने वाले मुवावजा के सम्बन्ध में अपर आयुक्त गढ़वाल मण्डल पौड़ी हरक सिंह रावत द्वारकी अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय देहरादून में सम्बन्धित जिलों के अपर जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।अपर आयुक्त गढवाल मण्डल द्वारा ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक बिछाई जाने वाली रेलवे लाईन से प्रभावित होने वाले परिवारों के सम्बन्ध में जिलेवार जानकारी चाही गई, तथा इसमें में की जाने वाली कार्यवाही जिसमें गजट नोटफिकेशन व उसके प्रकाशन के सम्बन्ध में भी जानकारी चाही गई। जिस पर अपर जिलाधिकारी पौडी रामजी शरण ने अपर आयुक्त को अवगत कराया है कि उनके जनपद में गजट नोटफिकेशन किया जा चुका है इसका समाचार पत्रों में प्रकाशन किया जाना है। उन्होने अवगत कराया कि जनपद पौडी में कुल 1168 परिवार प्रभावित हो रहे है जिसमें 146 परिवार ऐसे है जिनकी भूमि एवं आवास दोनों से प्रभवित हो रहे है। जिसके लिए प्रभावितो को 126 करोड मुवावजा की धनराशी होगी। जनपद टिहरी में 1556 परिवार प्रळाावित हो रह...

अधिक ऊचाई वाले क्षेत्रों में पेड़ कटान व कृषि की रक्षा हेतु जंगली सूअरो को मारने की अनुमति दी जाए- मुख्यमंत्री

Image
नई दिल्ली-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  नई दिल्ली में केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन से भेंट की।  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने प्रदेश में वन भूमि हस्तांतरण तथा क्षतिपूर्ति सम्बंधी प्रावधानों में सरलीकरण, डिग्रेडेड फोरेस्ट लेण्ड ही क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण के लिये उपलब्ध कराये जाने, भागीरथी इको सेंसेटिव जोन से सम्बंधित अधिसूचना के प्राविधानों में संशोधन किये जाने, केम्पा के प्राविधानों में सरलीकरण, 1000 मीटर से अधिक ऊचाई वाले क्षेत्रों में पेड़ कटान की अनुमति तथा जंगली सूअर से मानव एवं कृषि की रक्षा हेतु जंगली सूअरो को मारने की अनुमति दिये जाने आदि से सम्बंधित राज्य हित से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर आवश्यक सहमति प्रदान करने का अनुरोध किया। इसके अतिरिक्त उन्होने वन अधिनियम के नियमों से राज्य में विकास परियोजनाओं में आ रही बाधाओं, प्रदेश के अन्तर्गत नियोजित विकास में सहयोग, बेहतर वन प्रबन्धन तथा मानव एवं कृषि को जंगली पशुओं से क्षति की रोकथाम हेतु भी समुचित उपाय किये जाने की आवश्यकता पर केन्द्रीय वन मंत्री से चर्चा की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने वन भ...

सर्द मौसम में रहेगा गर्म गैरसैंण

Image
गैरसैण-उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल  एवं वित्त व संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने भराड़ीसैंण( गैरसैण) पहुंच कर आगामी  प्रस्तावित विधानसभा सत्र की तैयारियों का जायजा लिया।विधान सभा अध्यक्ष ने भराड़ीसैंण में अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा सत्र के दौरान होने वाली सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि सत्र सर्दी के मौसम में आयोजित हो रहा है इसलिए ठण्ड से बचने के इंतजाम भी पूरे करने होंगे। उन्होंने नवनिर्मित विधान सभा भवन एवं सदन का भी निरीक्षण किया।इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने विधायकों एवं मंत्रीयों के रहने की व्यवस्था का निरिक्षण किया। विधान सभा भवन भराणीसैण में मंत्रीयों एवं विधायकों का रहने के लिए 60 कमरे पूर्ण रूप से तैयार है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने पानी, बिजली एवं नेटवर्क सम्बन्धित व्यवस्था का भी निरिक्षण किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया की व्यवस्थाओं में कोई लापरवाही न बरती जाए।इस अवसर पर स्थानीय विधायक  सुरेन्द्र सिंह नेगी,  विधान सभा सचिव जगदीश चन्द, जिलाधिकारी चमोली  आशीष जो...

हर साल ‘उत्तराखंड रोड सेफ्टी अवेयरनेस डे’आयोजित किया जाएगा

Image
देहरादून- शहर के नागरिकों को यातायात और इसके नियमों के प्रति सजक और जागरूक बनाने के लिए  दून पुलिस और शहर स्थित पैसिफिक मॉल व मैक्स हॉस्पिटल की संयुक्त प्रेस सम्मलेन में एआईजी केवल खुराना ने  शहर की यातायात व्यवस्था को अधिक मजबूत बनाने और आम लोगों से आगे आकर अपनी सहभागिता देने की अपील की। गौरतलब है कि देहरादून पुलिस, पैसिफिक मॉल व मैक्स हॉस्पिटल तीनों की ओर से आगामी 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक ‘रोड सेफ्टी अवेयरनेस वीक’ का आयोजन किया जाएगा | जिसमें हर रोज भिन्न-भिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के बीच यातायात के नियमों और उनके अनुपालन के लिए उन्हें सचेत किया जाएगा।इसमें प्लेज वॉल, ग्राफिटी वॉल, बीके रैली और फ़्लैश मॉब जैसे रोचक और दिलचस्प कार्यक्रमों को माध्यम से लोगों को बेहतर यातायात व्यवस्था बरक़रार रखने के लिए इस मुहिम में शामिल होने की अपील की जाएगी।कैंपेन के अंतिम दिन यानि 3 दिसम्बर को राजपुर रोड के डायवर्जन पर कार्निवल का भी आयोजन होगा। साथ ही हर साल इसी दिन ‘उत्तराखंड रोड सेफ्टी अवेयरनेस डे’ नाम से वार्षिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा  जिसकी घोष...

यमनोत्री के छात्र-छात्राओं को उत्तराखण्ड विधान सभा देखने का मौका मिला

Image
देहरादून -जिला उत्तरकाशी के न्यू होली लाईफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, यमनोत्री के 38 छात्र-छात्राओं को दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उत्तराखण्ड विधान सभा को नजदीक से देखने का मौका मिला।अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत छात्रों ने विधान सभा को नजदीक से देखा जिसमें किस प्रकार से गहन चैकिग के द्वारा विधान सभा के अन्दर प्रवेश किया जाता है और सभा मण्डप में क्षेत्र से चुन कर आये विधायक किस प्रकार से अपने क्षेत्र के विकास के लिये चर्चा परिचर्चा करते है की कार्यवाही के विषय में बारीकी से जाना।इस दौरान विधान सभा के प्रधान रक्षक सन्तन सिंह चौहान द्वारा बच्चों को बरीकी से सदन की कार्यवाही और प़क्ष और विपक्ष के बैठने के स्थान के साथ ही स्पीकर के द्वारा सदन की कार्यवाही के विषय में बारीकी से समझाया। पहली बार सूदूर वर्ती क्षेत्र से आये स्कूली छात्रों ने विधान सभा को नजदीक से देखकर प्रशन्नता व्यक्त ही। विद्यालय की प्रबन्धिका गायत्री बहुगुणा ने बताया कि विद्यालय द्वारा भ्रमण का मुख्य उददेश्य छात्रों को उन जगहो  से रूबरू करवाना है जो छात्रों के भविष्य के लिये लाभकारी हों।इस अवसर पर व...

युवा पीढ़ी को पुस्तक के माध्यम से करें जागृत एवं प्रोत्साहित- डी एम दीपक रावत

Image
हरिद्वार-जिला मजिस्ट्रेट  दीपक रावत  को युवा लेखक सूरज प्रकाश कोठियाल ने अपनी पहली लिखी पुस्तक “द लाॅस्ट देवता” भेंट स्वरूप देकर उनकी शुभकांमनाऐं ली। दीपक रावत ने सूरज कोठियाल को उनकी पहली पुस्तक पर बधाई देते हुए कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से वे उत्तराखण्ड की नई युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित एवं जागृत करें। उन्होंने कहा कि युवा लेखक द्वारा प्राचीन हिमालय की संस्कृति को इस पुस्तक के माध्यम से दर्शाने की कोशिश की गयी है जोकि सराहनीय योग्य है। युवा लेखक सूरज ने कहा कि दीपक रावत को वे अपना आदर्श मानते हैं वे मेरी तरह उत्तराखण्ड के युवा पीढ़ी के आदर्श हैं उन्होंने कहा कि दीपक रावत  की कार्य शैली और उनका व्यक्तित्व कनाडा के प्रधानमंत्री  जस्टिन ट्रूडो जैसा है। पुस्तक के बारे में बताते हुए कहा कि पुस्तक की कहानी हिमालय के सात देवीय ढोल के चारों ओर घूमती है जो प्रधान पुजारी, नीलात्मा की अचानक मृत्यु के साथ बजना बंद हो गया है। लेकिन उनकी मृत्यु से कुछ समय पहले नीलात्मा ने भैरव देवता के ढोल के कार्यवाहक राको अमेय को जादुई पत्थर का रहस्य बताया। हालांकि नीलात्मा के अंतिम संस्कार क...

एस.एफ़.आई. द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अनेक छात्र-छात्राओं को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।

Image
देहरादून- स्टूडेंट्स फेडरेशनऑफ इण्डिया(एस. एफ. आई)  ने बाल दिवस अभियान के तहत प्रतियोगिता को आगे बढ़ते हुए एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज सहसपुर में सामान्य ज्ञान व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।इस अवसर पर हिमांशु चौहान ने अपनी बात रखते हुए कहा की आज की सरकारों का ध्यान सरकारी स्कूलों को बेहतर करने के बजाय बंद करने में ज्यादा है जिस प्रकार सरकार धीरे-धीरे सभी संस्थानों को निजी हाथों में सौंपने का कार्य कर रही है इससे शिक्षा आम लोंगो की पहुँच से दूर होती जाएगी इसलिए हमे एकजुट होकर इस प्रकार के फैसलों के खिलाफ लामबंद होने ही जरूरत है ।इस अवसर पर शैलेन्द्र परमार ने कहा की जिस प्रकार आजकल इतिहास को तोड़-मरोड़ कर तथा पाठ्यक्रमो में बदलाव किया जा रहा है यह आगामी पीढ़ी के लिए खतरनाक है साथ ही कहा आज का युवा नशे की तरफ ज्यादाअग्रसर हो रहा है जो कि समाज के लिए साथ ही साथ देश के भविष्य के लिए खराब है इसलिए हमें आज संकल्प लेना चाहिए की हम नशे से दूर रहेंगे व युवा ही देश का भविष्य है इसलिए हमें पढ़ाई सिर्फ नौकरी के लिए नही बल्कि समाज को बेहतर बनाने...

परिवहन विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले स्मार्ट डी.एल. एवं स्मार्ट आर.सी. की भी शुरूआत

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश में पर्यावरण प्रभावित करने वाले वाहनों की रोकथाम, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये हेलमेट की अनिवार्यता तथा वाहनों में डस्टविन बैग रखे जाने के निर्देश दिये हैं। वाहनों के रजिस्ट्रेशन के समय ही उनमें डस्टबिन बैग रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले स्मार्ट डी.एल. एवं स्मार्ट आर.सी. की भी शुरूआत की।  सचिवालय में ई-चालान प्रक्रिया संचालित किये जाने से सम्बन्धित डेमोस्ट्रेशन का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस व्यवस्था को शीघ्र प्रभावी ढंग से प्रदेश में लागू किये जाने के निर्देश परिवहन विभाग को दिये। उन्होंने इस व्यवस्था से सम्बन्धित जानकारी एवं उपकरणों का अवलोकन करते हुए निर्देश दिये कि ई-चालान व्यवस्था के साथ ही डीएल एवं आरसी के लिये भी इसी प्रकार का साफ्टवेयर विकसित किया जाय। उन्होंने कहा कि ई-चालान की व्यवस्था होने से सड़कों पर एवं प्रवेश द्वारों पर अनावश्यक सड़क जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा। उन्होंने चैक पोस्टों के साथ ही सभी थानों में ...

डी पी सिंह का एसएसपी के समक्ष किया सरेंडर

Image
उधम सिंह नगर - उत्तराखंड के बहुचर्चित  नेशनल हाईवे 74 में  300 करोड़ के घोटालों  के मुख्य  आरोपी डी पी सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर  सदानंद दाते के ऑफिस में जाकर किया आत्मसमर्पण। 

एसपी सिटी द्वारा निरीक्षण करने पर कई जगह नदारद रहे पुलिसकर्मी

Image
देहरादून- सुबह 4:30 बजे एस पी सिटी द्वारा घंटाघर पर सुपर जोनल, जोनल ,थानों के नाईट ऑफीसर एवम चीता मोबाइल को औचक कॉल किया गया। उनसे उनके थानों और आस पास के थानों में घटित अपराधों के बारे ने पूछताछ की गई। ऐसा पाया गया कि रात्रि में ड्यूटी करने वालो को आसपास की घटनाओं और अपराधियों की मोडस ओपेरेंडी के बारे में ठीक से ब्रीफ नहीं किया जा रहा है। केवल मशीन की तरह ड्यूटी चेक न करने अपितु प्रॉपर ब्रीफ करने के लिए हिदायत दी गयी। ब्रीफिंग के लिए सम्बंधित थाना प्रभारी ,रात्रि अधिकारी,जोनल और सुपर जोनल अफसर भी जिम्मेदार होंगे। दिलाराम पिकेट पर si सुबोध नहीं मिले। co डालनवाला उक्त की जांच करेंगी। थाना राजपुर में PAC को किस प्रकार चेकिंग में प्रयोग किया जा रहा है का सही जवाब रात्रि अधिकारी द्वारा नहीं दिए जाने पर विगत एक माह में राजपुर में PAC द्वारा किये गए चेकिंग कार्य एवं परिणाम की रिपोर्ट थानाध्यक्ष राजपुर अपने CO के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे

सड़क सुरक्षा और महिला सुरक्षा के लिए मैराथन

Image
देहरादून - अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया की उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा “सड़क सुरक्षा और महिला सुरक्षा ” को लेकर  17 दिसम्बर  को आयोजित की जा रही देहरादून मैराथन में अब तक कुल 6382 लोगों द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किये जा चुके हैं।और 130 स्कूलों द्वारा आयोजन में प्रतिभाग करने की सहमति दी गई है। मैराथन में लगभग 20,000 लोगों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है।

लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एन.एस.बिष्ट की शिष्टाचार भेंट

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  सचिवालय में लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष  एन.एस.बिष्ट एवं आयोग के सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने लोक सेवा आयोग के अधीन होने वाली चयन प्रक्रिया में तेजी लाने की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग को सुविधा सम्पन्न बनाया जाना आवश्यक है। जिससे पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यों में और अधिक तेजी लायी जा सकें। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को आयोग की प्रमुख समस्याओं के बारे में अवगत कराया।

स्कूलों को बंद होने से बचाना होगा-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शिक्षकों से शिक्षा के विकास व उन्नयन पर विशेष ध्यान देने की अपेक्षा की है। किसी बच्चे की शिक्षा का अहित न हो शिक्षकों को इसका भी ध्यान रखना चाहिए। बच्चों की शिक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।  स्थानीय लक्ष्मण इण्टर कालेज में आयोजित राजकीय शिक्षक संघ के चतुर्थ द्विवार्षिक अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि शिक्षकों व सरकारी कर्मियों में अन्तर है, शिक्षक राज्य के लिये प्राइड भी होता है। राज्य में शिक्षकों की बड़ी संख्या के दृष्टिगत उन्होंने देहरादून में संगठन के लिये संघ भवन की जरूरत बतायी, उन्होने कहा कि संगठन लोकतंत्र को मजबूत करते है, लोकतंत्र संविधान की रीढ़ है, राज्य का आधार ही शिक्षा से जुडे लोग है, यह राज्य के सम्मान से जुड़ा विषय भी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि किसी भी विभाग का केन्द्र बिन्दु आम आदमी होना चाहिए, शिक्षा से बच्चे का अहित न हो यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। हमारी चाहे कोई भी समस्या हो किन्तु बच्चों की शिक्षा बाधित न हो इसके लिये शिक्षकों को...

राज्य के 370 विद्यालय एन.सी.सी. से जुड़े हैं

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  सचिवालय में एडिशनल डायरेक्टर जनरल एन.सी.सी., मेजर जनरल सी. मनी  ने मुलाकात की।मेजर जनरल सी. मनी ने राज्य में एनसीसी द्वारा किए जाने वाले क्रियाकलापों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य के 370 विद्यालय एन.सी.सी. से जुड़े हैं। एनसीसी द्वारा वर्ष में 32 कैम्प चलाए जाते हैं। वर्तमान में एनसीसी के 10 कैम्प चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स द्वारा सामाजिक क्रियाकलापों में भी भाग लिया जाता है। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा रिस्पना के पुनर्जीवीकरण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत रिस्पना के कैचमेंट एरिया में एक ही दिन में लाखों वृक्ष लगाए जाने हैं। इसमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है।

मछली मोबाइल फिश आउटलेट पर भी मिलेगी

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  वीर शिरोमणि माधव सिंह भंडारी किसान भवन, देहरादून में विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। मत्स्य विभाग एवं मत्स्य पालकों को विश्व मात्स्यिकी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए मछली पालन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। उन्होंने कहा कि मछली पालन को मार्केटिंग की समस्या नहीं होती, और ना ही मूल्य की शिकायत होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मत्स्य पालन में जागरूकता की कमी के कारण हम आवश्यकता के अनुरूप उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं। मत्स्य उत्पादन में लगे किसानों को उत्पादन बढ़ाने के लिए मत्स्य उत्पादन का ज्ञान बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने अध्ययन पर बल देते हुए कहा कि यदि हमारा किसान पढ़ा लिखा होगा, तो नई तकनीक का उपयोग कर अपने उत्पादन को बढ़ा सकेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को इंटीग्रेटिड खेती करने की आवश्यकता है। यदि हम मत्स्य पालन के साथ बत्तख पालन को जोड़ दें तो इससे मछलियों को वन्य जीवों से सुरक्षा एवं चारा दोनों उपलब्ध होगा,...

छात्राओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में किया प्रदर्शन

Image
 देहरादून-महादेवी कन्या पाठशाला  की भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की छात्राओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महादेवी कन्या पाठशाला की छात्राओं ने  निम्न्लिखित मांगे की कॉलेज मे स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था,कॉलेज मे एनसीसी का प्रशिक्षण कॉलेज प्रांगण मे ही दिया जाना चाहिए! कॉलेज के अन्दर निःशुल्क पार्किंग व्यवस्था की जानी चाहिए !कॉलेज मे व्यावसायिक पाठयक्रम बी.एससीऔर लॉ सभी पाठयक्रम की स्थापना की जानी चाहिए जिस से छात्राओं को इन विषयों का लाभ मिल सके,कॉलेज मे जलपान गृह की सुविधा न होने से छात्राओं  असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं !कॉलेज मे अध्यापकों की कमी को  शीघ्र दूर किया जाना चाहिए !स्वाति नेगी राष्ट्रीय प्रतिनिधि एनएसयूआई के साथ एमकेपी कॉलेज की प्रेसिडेंट दीपाली ठाकुर वाइस प्रेसिडेंट नीलम और आदित्य मीनू रेनू रिया दिव्या आदि छात्रों ने प्रदर्शन कर अपनी मांगों का मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा,

उत्तराखण्ड राज्य का अपना 450 ट्रेटाबाइट डाटा सेंटर जल्द स्थापित होगा-मुख्य सचिव

Image
देहरादून -उत्तराखण्ड डिजिटल इंडिया के नौ स्तम्भों में ब्राडबैंड हाईवेज, यूनिवर्सल एक्सेस टू मोबाइल कनेक्टिविटी, पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम, ई-गवर्नेंस, ई-क्रांति, इंफार्मेंशन फाॅर आॅल, इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग, आईटी फाॅर जाब्स, अर्ली हरवेस्ट हैं। इसके लिए राज्य स्वान का अपग्रेडेशन, एयरोस्टेट बलून, ई-डिस्ट्रिक्ट, सीएम डैशबोर्ड, ब्लाॅक स्तर तक वीडियो कांफे्रंसिंग पर फोक्स कर रहा है।  मार्च, 2018 तक राज्य का अपना डाटा सेंटर भी स्थापित हो जायेगा। 450 ट्रेटाबाइट के इस डाटा सेंटर के जरिये हाइपर कनवर्जेंट इंफ्रास्ट्रक्चर(एचसीआई) बनेगा।  इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह ने ग्राम पंचायतों तक फाइबर केबिल बिछाने पर बल दिया। कहा कि भारत नेट की इस परियोजना का लाभ उठाया जाए। बैठक में बताया गया कि आईटीडीए(सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी) द्वारा स्टेट डाटा सेंटर को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्वान(क्षेत्रीय विस्तार नेटवर्क) को अपग्रेड किया जा रहा है। अभी तक तहसील/ब्लाॅक स्तर पर 133 पाॅप्स(प्वांइट आॅफ प्रिजेंस) के माध्यम से चलाया जा...

उच्च शिक्षा में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर मंथन दून विश्वविद्यालय में

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  दून विश्वविद्यालय में ‘‘उच्च शिक्षा में गुणात्मक एवं संख्यात्मक प्रबंधन‘‘ विषय पर आयोजित सेमिनार में प्रतिभाग किया। सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर जो मंथन चल रहा है, इसके सकारात्मक परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे। राज्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक सुनिश्चित लक्ष्य की ओर आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुणात्मक एवं संस्कारपूर्ण शिक्षा की ओर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। विद्यालयों में छात्रों को सिलेबस के अलावा विभिन्न क्षेत्रों की जानकारियां प्रदान करना भी जरूरी है।  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि शोध के क्षेत्र में विशेष प्रयास करने की जरूरत है। ऐसे शोध किये जाने चाहिए जो राज्य के लिए जीवनदायनी साबित हों। जिन शोधों से राज्य में क्रान्तिकारी परिवर्तन हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने देहरादून की रिस्पना और कुमाऊं क्षेत्र की कोसी नदी को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया है। इन नदियों को जनसहयोग से पुनर्जीवित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाइ...

विकास और पर्यावरण दोनों की दोस्ती जरूरी है-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून - विकास और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक बने यह आज आवश्यक है। एक तरफ विकास की मांग और एक तरफ पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धताएं इनके बीच का अंतर्द्वंद चुनौतीपूर्ण होता है। जो भी विकास कार्य हो वह आपदा प्रबंधन के मानकों के अनुसार हो। लोग सुरक्षित रहें यह सरकार की चिंता है। यह विचार मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  होटल  में “हिमालय क्षेत्र में आपदा सुरक्षित इंफ्रास्ट्रक्चरः संभावनाएं एवं चुनौतियां“ विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में उत्तराखंड में 38 हल्के भूकंप आए हैं। छोटे भूकंपों से एनर्जी रिलीज होती रहती है अतः इनकी चिंता नहीं होती है, परंतु फिर भी पिछले कुछ वर्षों में भूकंप अतिवृष्टि और बादल फटने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। निश्चित रूप से पर्यावरणीय असंतुलन इन घटनाओं का जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बचाव उपचार से बेहतर होता है। आपदाओं से बचने के लिए सबसे बेहतर तरीका है कि हम उनकी तैयारी रखें। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण शैली, पर्यावरण का ध्यान और लगातार सतर्कता...