कर्णप्रयाग रेलवे लाईन से प्रभावित होने वाले परिवारों को विस्थापित व मुवावजा को लेकर बैठक

देहरादून- ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक बिछाई जाने वाली रेलवे लाईन तथा इससे प्रभावित होने वाले परिवारों को विस्थापित किये जाने तथा उन्हे दिये जाने वाले मुवावजा के सम्बन्ध में अपर आयुक्त गढ़वाल मण्डल पौड़ी हरक सिंह रावत द्वारकी अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय देहरादून में सम्बन्धित जिलों के अपर जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।अपर आयुक्त गढवाल मण्डल द्वारा ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक बिछाई जाने वाली रेलवे लाईन से प्रभावित होने वाले परिवारों के सम्बन्ध में जिलेवार जानकारी चाही गई,
तथा इसमें में की जाने वाली कार्यवाही जिसमें गजट नोटफिकेशन व उसके प्रकाशन के सम्बन्ध में भी जानकारी चाही गई। जिस पर अपर जिलाधिकारी पौडी रामजी शरण ने अपर आयुक्त को अवगत कराया है कि उनके जनपद में गजट नोटफिकेशन किया जा चुका है इसका समाचार पत्रों में प्रकाशन किया जाना है। उन्होने अवगत कराया कि जनपद पौडी में कुल 1168 परिवार प्रभावित हो रहे है जिसमें 146 परिवार ऐसे है जिनकी भूमि एवं आवास दोनों से प्रभवित हो रहे है। जिसके लिए प्रभावितो को 126 करोड मुवावजा की धनराशी होगी। जनपद टिहरी में 1556 परिवार प्रळाावित हो रहे है तथा 300 परिवारों के घर प्रभावित हो रहे है एवं 7 परिवार ऐसे है जिन्हे विस्थापित किया जाना है। इसके लिए 221 करोड मुवावजा की धनराशी होगी। अपर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग र्तीथपाल सिंह ने अवगत कराया है कि उनके जनपद मेंनोटफिकेशन हो गया है समाचार पत्रों में प्रकाशन किया जाना है। उन्होने कहा कि जनपद रूद्रप्रयाग में 651 परिवार प्रभावित हो रहे है जिसमें 104 परिवारों के घर प्रळाावित हो रहे है तथा इसके लिए 89 करोड 27 लाख रू. की धनराशि मुवावजा प्रभावितो को दिया जायेगा। जनपद चमोली में 1431 परिवार प्रभावित होगे जिसके लिए 101 करोड की धनराशि मुवावजा के रूप में दी जायेगी।अपर आयुक्त गढवाल मण्डल ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्रभावित परिवारों में वह परिवार शामिल किये जायेगें जिन परिवारों की स्वयं की भूमि हो तथा उस पर उसका स्वामित्व कब्जा हो को रेलवे द्वारा भूमि अधिग्रहण किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रभावितों को मुवावजा दिये जाने के लिए पुनर्वासन नियमावली के तहत कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए बाजार भाव के अनुसार निर्धारण किया जायेगा जमीन के लिए चार गुना तथा तथा मकान के लिए दो गुना उसके रेट के अनुसार निर्धारित किया जायेगा। इसके लिए उन्होने सभी अपर जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि पुनर्वास नियमों के तहत ही आवास एवं भूमि के लिए मुवावजा देने की कार्यवाही की जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी पौडी रामजी शरण, अपर जिलाधिकारी टिहरी डा. शिवकुमार बनर्वाल, अपर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग,र्तीथपाल सिंह  रेलवे से विजय ड़गवाल, रमेश चन्द्र शर्मा उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार