हर साल ‘उत्तराखंड रोड सेफ्टी अवेयरनेस डे’आयोजित किया जाएगा

देहरादून- शहर के नागरिकों को यातायात और इसके नियमों के प्रति सजक और जागरूक बनाने के लिए  दून पुलिस और शहर स्थित पैसिफिक मॉल व मैक्स हॉस्पिटल की संयुक्त प्रेस सम्मलेन में एआईजी केवल खुराना ने  शहर की यातायात व्यवस्था को अधिक मजबूत बनाने और आम लोगों से आगे आकर अपनी सहभागिता देने की अपील की। गौरतलब है कि देहरादून पुलिस, पैसिफिक मॉल व मैक्स हॉस्पिटल तीनों की ओर से आगामी 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक ‘रोड सेफ्टी अवेयरनेस वीक’ का आयोजन किया जाएगा |
जिसमें हर रोज भिन्न-भिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के बीच यातायात के नियमों और उनके अनुपालन के लिए उन्हें सचेत किया जाएगा।इसमें प्लेज वॉल, ग्राफिटी वॉल, बीके रैली और फ़्लैश मॉब जैसे रोचक और दिलचस्प कार्यक्रमों को माध्यम से लोगों को बेहतर यातायात व्यवस्था बरक़रार रखने के लिए इस मुहिम में शामिल होने की अपील की जाएगी।कैंपेन के अंतिम दिन यानि 3 दिसम्बर को राजपुर रोड के डायवर्जन पर कार्निवल का भी आयोजन होगा। साथ ही हर साल इसी दिन ‘उत्तराखंड रोड सेफ्टी अवेयरनेस डे’ नाम से वार्षिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा  जिसकी घोषणा स्वयं एआईजी ट्रैफिक केवल खुराना द्वारा की गयी है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती के अलावा पैसिफिक मॉल के सेंट्रल डायरेक्टर किंजल राडिया व मैक्स हॉस्पिटल से डॉक्टर पंकज व रोनाल्ड किरन भी इस प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए।इसी सम्बन्ध में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गयी थी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार