स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने स्कूल इकाई का गठन किया

देहरादून - स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(SFI) जिला कमेटी देहरादून द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान ,निबन्ध व चित्र कला प्रतियोगिता के परिणाम की शुरुआत आज लक्ष्मण भारतीय इण्टर कॉलेज से हुई स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(SFI) जिला कमेटी सदस्य हिमांशु चौहान ने लक्ष्मण भारतीय इण्टर कॉलेज चावला चौक में प्रतिभागी  छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने का कार्यक्रम आयोजित किया
कार्यक्रम का संचलन हिमांशु चौहान के द्वारा हुआ व  पुरस्कार वितरण स्कूल के प्रथानाचार्य जयवीर सिंह के द्वारा किया ,प्रथानाचार्य  ने  छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सभी सभी छात्र-छात्राओं को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।चित्र कला प्रतियोगिता में प्रथम -तुषार कक्षा-8,द्वितीय- किरण कक्षा-7,तृतीय-निकिता कक्षा-8,निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम -प्रिया कश्यप कक्षा 8,द्वितीय- सोनिया कक्षा 7,तृतीय-निशा वर्मा कक्षा 8,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम -अंकित लोहिया कक्षा 10,द्वितीय- रितिक कुमार  कक्षा  7,तृतीय-चित्रा कक्षा 12,कार्यक्रम में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(SFI) स्कूल इकाई का गठन भी किया गया जिसमें सर्व सहमति से 11 लोगो की इकाई का गठन किया गया अध्यक्ष-रिया,उपाध्यक्ष-अंकित
सचिव -चित्रा,सहसचिव-प्रिया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार