E-WAY बिल से सर्राफा कारोबारियों को मुक्त करने हेतु वित्तमंत्री को ज्ञापन

देहरादून-E-WAY बिल को लेकर सरकार की मंशा को समझते हुए  संयुक्त रूप से ज्वैलर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तरांचल एवं सर्राफा मंडल देहरादून के प्रतिनिधियो ने E-WAY बिल का पूर्ण रूप से विरोध दर्ज करते हुए ज्वेलर्स को E-Way बिल से बाहर रखने हेतु पुख्ता साक्ष्यों सहित कमिशनर ऑफ कमर्शियल टैक्सेज उत्तराखंड सरकार एवं  प्रकाश पंत वित्त मंत्री उत्तराखंड सरकार को एक मेमोरेंडम देकर अवगत कराया कि-  सर्राफा
कारोबार बहुत  ही संवेदनशील कारोबार है जिसमे कीमती धातु से जेवर तैयार करने के लिए कम से कम 6 से 7 हाथों से होकर गुजरना पड़ता है तब जाकर गहना तैयार होता है। साथ ही इसी प्रक्रिया से जुड़े कारीगरो के लिए E-WAY बिल जैसी जटिल प्रक्रियाको समझ पाना चुनोतिपूर्ण रहेगा।  सोना एक कीमती धातु होते हुए संवेदनशील भी है इस लिहाज से देखा जाए तो आभूषणों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने हेतु गाड़ी नंबर इत्यादि की जानकारी देना एवं साझा करना भी सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नही है। वैसे भी आये दिन घटनायें थम नही रही। वित्त आयुक्त एवं वित्तमंत्री उत्तराखंड सरकार को अवगत कराया गया कि पहले भी VAT के समय ज्वेलेरी सेक्टर को इस प्रकार के बिल एवं प्रक्रिया से दूर रखा गया था। प्रतिनिधि मंडल ने अवगत कराया कि दिनांक 5/8/2017 कोGST कॉउन्सिल ने 150 से अधिक आइटम्स को E-WAY बिल से छूट दी है, जिसमे सोना भी शामिल है। GST एक्ट चैप्टर 71 रूल 138(14) के मुताबिक E-WAY बिल जैसी जटिल प्रक्रिया से ज्वेलेरी सेक्टर को छूट मिल चुकी है। जिसका पालन अभी हाल ही में कर्नाटक सरकार ने किया है। परंतु उत्तराखंड प्रदेश में अभी लागू नही हुआ जिसको अवगत कराया गया।प्रतिनिधि मंडल ने वित्तमंत्री उत्तराखंड सरकार से गुजारिश की है कि GST कॉउन्सिल  द्वारा भी कीमती धातु को E-WAY बिल प्रक्रिया  से दूर रखा गया है, इसलिए उत्तराखंड सरकार भी कीमती धातु को E-WAY बिल प्रक्रिया से छूट प्रदान करने मे सहायक हो और सर्राफा कारोबारियों को राहत प्रदान करे।प्रतिनिधियों द्वारा उत्तराखंड में ज्वैलर्स पार्क बनाने की मांग भी रखी गयी ताकि प्रदेश को राजस्व भी मिले और रोजगार भी। जिसका वित्तमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा स्वागत किया गया और समर्थन एवं सहमति जाहिर की गयी। ज्वैलर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तरांचल से प्रदेश अध्यक्ष  बिपिन बेरी , महासचिव  गुरजीत सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष  प्रवीण जैन, उपाध्यक्ष एवं सर्राफा मंडल अध्यक्ष  सुनील मेसोन, संग्रक्षक अशोक जैन , संग्रक्षक  प्रदीप वर्मा , अध्यक्ष गढ़ी केंट  प्रितपाल सिंह सोंधी, सचिव आभिषेक कक्कड़, युवा सर्राफा मंडल से महासचिव कुमार गौरव रस्तौगीआदि।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार