एसपी सिटी द्वारा निरीक्षण करने पर कई जगह नदारद रहे पुलिसकर्मी

देहरादून- सुबह 4:30 बजे एस पी सिटी द्वारा घंटाघर पर सुपर जोनल, जोनल ,थानों के नाईट ऑफीसर एवम चीता मोबाइल को औचक कॉल किया गया। उनसे उनके थानों और आस पास के थानों में घटित अपराधों के बारे ने पूछताछ की गई।
ऐसा पाया गया कि रात्रि में ड्यूटी करने वालो को आसपास की घटनाओं और अपराधियों की मोडस ओपेरेंडी के बारे में ठीक से ब्रीफ नहीं किया जा रहा है। केवल मशीन की तरह ड्यूटी चेक न करने अपितु प्रॉपर ब्रीफ करने के लिए हिदायत दी गयी। ब्रीफिंग के लिए सम्बंधित थाना प्रभारी ,रात्रि अधिकारी,जोनल और सुपर जोनल अफसर भी जिम्मेदार होंगे। दिलाराम पिकेट पर si सुबोध नहीं मिले। co डालनवाला उक्त की जांच करेंगी। थाना राजपुर में PAC को किस प्रकार चेकिंग में प्रयोग किया जा रहा है का सही जवाब रात्रि अधिकारी द्वारा नहीं दिए जाने पर विगत एक माह में राजपुर में PAC द्वारा किये गए चेकिंग कार्य एवं परिणाम की रिपोर्ट थानाध्यक्ष राजपुर अपने CO के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार