सर्द मौसम में रहेगा गर्म गैरसैंण

गैरसैण-उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल  एवं वित्त व संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने भराड़ीसैंण( गैरसैण) पहुंच कर आगामी  प्रस्तावित विधानसभा सत्र की तैयारियों का जायजा लिया।विधान सभा अध्यक्ष ने भराड़ीसैंण में अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा सत्र के दौरान होने वाली सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि सत्र सर्दी के मौसम में आयोजित हो रहा है इसलिए ठण्ड से बचने के इंतजाम भी पूरे करने होंगे। उन्होंने नवनिर्मित विधान सभा भवन
एवं सदन का भी निरीक्षण किया।इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने विधायकों एवं मंत्रीयों के रहने की
व्यवस्था का निरिक्षण किया। विधान सभा भवन भराणीसैण में मंत्रीयों एवं विधायकों का रहने के लिए 60 कमरे पूर्ण रूप से तैयार है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने पानी, बिजली एवं नेटवर्क सम्बन्धित व्यवस्था का भी निरिक्षण किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया की व्यवस्थाओं में कोई लापरवाही न बरती जाए।इस अवसर पर स्थानीय विधायक  सुरेन्द्र सिंह नेगी,  विधान सभा सचिव जगदीश चन्द, जिलाधिकारी चमोली  आशीष जोशी, तृप्ति भटट वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक चमोली, उपजिलाधिकारी गैरसैंण, मुख्य कोषाधिकारी चमोली,अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान,अधिसासी अभियन्ता जल निगम, प्रबन्धक गढ़वाल मण्डल विकास निगम, प्रबन्धक एनबीसीसी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार