यमनोत्री के छात्र-छात्राओं को उत्तराखण्ड विधान सभा देखने का मौका मिला

देहरादून -जिला उत्तरकाशी के न्यू होली लाईफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, यमनोत्री के 38 छात्र-छात्राओं को दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उत्तराखण्ड विधान सभा को नजदीक से देखने का मौका मिला।अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत छात्रों ने विधान सभा को नजदीक से देखा जिसमें किस प्रकार से गहन चैकिग के द्वारा विधान सभा के अन्दर प्रवेश किया जाता है और सभा मण्डप में
क्षेत्र से चुन कर आये विधायक किस प्रकार से अपने क्षेत्र के विकास के लिये चर्चा परिचर्चा करते है की कार्यवाही के विषय में बारीकी से जाना।इस दौरान विधान सभा के प्रधान रक्षक सन्तन सिंह चौहान द्वारा बच्चों को बरीकी से सदन की कार्यवाही और प़क्ष और विपक्ष के बैठने के स्थान के साथ ही स्पीकर के द्वारा सदन की कार्यवाही के विषय में बारीकी से समझाया। पहली बार सूदूर वर्ती क्षेत्र से आये स्कूली छात्रों ने विधान सभा को नजदीक से देखकर प्रशन्नता व्यक्त ही। विद्यालय की प्रबन्धिका गायत्री बहुगुणा ने बताया कि विद्यालय द्वारा भ्रमण का मुख्य उददेश्य छात्रों को उन जगहो  से रूबरू करवाना है जो छात्रों के भविष्य के लिये लाभकारी हों।इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष के निजी सचिव राजेन्द्र बिष्ट , प्रवीन जोशी, विनोद काण्डपाल एवं विद्यालय के अध्यापकगण रविन्द्र बर्थवाल, मनबीर रावत, मधु रतूडी, शशि वेलवाल सहित विद्यालय के कर्मी मौजूद थे ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार