किडनी रैकेट के मुख्य आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून- थाना डोईवाला क्षेत्र में प्रकाश में आये किडनी रैकेट के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 256/17 धारा 420/370/342/120B IPC व 18/19/20 मानव अंगों एवं उत्तकों का प्रत्यारोपण अधि0 1994 में वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी  के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
ने टीम गठित कर वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु बिहार, उ0प्र0, नेपाल बॉर्डर, बिहार अररिया, गाजियाबाद आदि स्थानों पर तलाश की गयी। उपरोक्त गठित टीम द्वारा कई स्थानों पर अभियुक्तगणों की तलाश हेतु दबिश दी गयी। उक्त गठित द्वारा अथक प्रयास से उच्च स्तरीय सुरागरसी / पतारसी करते हुए  26 तारीख को स्टेशन मोड़ तिराहा गाजियाबाद से अभियुक्त डॉ0 संजय दास पुत्र छोटे लाल दास निवासी वार्ड नं0 05 फोरबिसगंज, थाना फोरबिसगंज जनपद अररिया, बिहार स्थायी पता - वार्ड नं0 16 नियर कोसी प्रोजेक्ट कार्यालय अभिवादन टोल विराटनगर कस्बा विराटनगर थाना विराटनगर नेपाल, डॉ0 सुषमा कुमारी पत्नी डॉ0 संजय दास निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तगणों उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहे थे तथा चर्चित किडनी प्रकरण के सम्बन्ध में गंगोत्री चेरिटेबिल अस्पताल में डॉक्टर थे तथा ऑपरेशन के समय मरीजो को बेहोश करने का कार्य करते तथा घटना के समय से ही लगातार फरार चल रहे थे। दोनों अभियुक्तगणों पर ईनाम घोषित था, जिन्हें गिरफ्तार कर थाने पर दाखिल किया गया है।उपरोक्त अभियुक्तगणों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।  लोकेश्वर सिंह , ए0एस0पी0/ क्षेत्राधिकारी सदर।ओमवीर सिंह रावत, प्रभारी निरीक्षक डोईवाला।- उ0नि0 पी0डी0 भट्ट, प्रभारी एस0ओ0जी0  SI भुवन चन्द्र पुजारी, चौकी प्रभारी लालतप्पड।HCP राजकुमार, थाना डोईवाला। HCP सुशील कमार , (SOG )
- का0 भूपेन्द्र सिंह, थाना डोईवाला  का0 देवेन्द्र सिंह, ( SOG) L/C दिक्षा थाना डोईवाला ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार