किसानों की आत्महत्या को लेकर विपक्ष के विधायकों ने मुख्यमंत्री की मुलाकात

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  प्रीतम सिंह  एवं नेता प्रतिपक्ष  इन्दिरा हृदयेश के संयुक्त नेतृत्व में आज कांग्रेस के विधायकों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से उनके आवास पर भेंट कर राज्य में लगातार हो रही किसानों की आत्महत्या पर गहरी चिन्ता व्यक्त की। प्रीतम सिंह ने कहा कि पर्वतीय राज्य होने के कारण यहां के किसानों की खेती वर्षा जल पर ही निर्भर करती है तथा अधिक वर्षा व ओला वृष्टि होने के कारण यहां के किसानों की सब्जी एवं फल सहित सभी फसलें पूर्णरूप से बरवाद हो जाती है। ऐसी परिस्थितियों में बैंकों तथा साहुकारों से लिया गया कर्ज लौटाने में किसानों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बैेकों द्वारा कर्ज वसूली के लिए लगातार बनाये जा रहे दबाव के कारण किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मुलाकात के दौरान विधायक मण्डलदल के सदस्यों ने निम्न समस्याओं के अतिरिक्त संलग्न ज्ञापन भी मुख्यमंत्री  को सौंपा। खाद्य विभाग द्वारा सस्ते गल्ले की दुकानों से निम्न स्तर की गुणवत्ता वाला चावल वितरित  किया जा रहा है जिसमें सुधार किये जाने की आवश्यकता है।
विधायकमण्डल के सदस्यों नेअपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों की समस्याओं से  मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए उनसे निवेदन किया कि उनकी विधानसभाओं में भी विकास कार्यो कि अनदेखी न की जाय।  ब्यासी बाॅध परियोजना निर्माण से लोहारी ग्रामसभा पूर्णरूप से प्रभावित हो रही है। ग्रामसभा के विस्थापन के लिए पूर्व की सरकार द्वारा ग्राम सभा जीवनगढ़ में स्थित रेशम विभाग की भूमि में विस्थापित करने का प्रस्ताव मंत्री परिषद द्वारा पारित किया गया था। परन्तु खेद का विषय है कि वर्तमान सरकार द्वारा उक्त निर्णय पर अमल नही किया जा रहा है। अतः पूर्व सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार ही उक्त ग्रामसभा का विस्थापन किया जाय। इस अवसर पर विधायक मनोज रावत,  करण माहरा,  काजी निजामुददीन,राजकुमार,फुरकान अहमद उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार