ATM क्लोनिंग अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी -एडीजी लॉ एंड ऑर्डर राम सिंह मीणा


एडीजी लॉ एंड ऑर्डर राम सिंह मीणा  द्वारा ATM क्लोनिंग मामले का खुलासा करते हुए पुलिस मुख्यालय में प्रेस ब्रीफिंग करते उन्होंने कहा कि जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी। उन्होंने कहा कि पुलिस सूचना प्राप्त हुई कि विभिन्न बैंकों के एटीएम की क्लोंनिग कर खाताधारकों की धनराशि संदिग्धों द्वारा वैध रूप से निकाली जा रही है, जिस पर पुलिस एवं  एसटीएफ द्वारा वादीगण की तहरीर पर एफआईआर पंजीकृत कराते हुये तत्काल कार्यवाही की गई। वर्तमान तक अभियुक्तों द्वारा पीड़ितों के कुल 30,00,000/- (तीस लाख रुपये) निकाले गये। उक्त घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत एवं घटना के शीघ्र अनावरण हेतु अपर पुलिस महानिदेश अपराध एवं कानून व्यवस्था के दिशा निर्देशन में देहरादून पुलिस एवं एसटीएफ की टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये पीड़ित व्यक्तियों के खाते से हुये ट्रांजक्शन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई है तथा उन एटीएम को चिन्हित किया गया है जहां पर क्लोंनिग की घटना घटित हुई है। घटना में प्रयुक्त विभिन्न एटीएम से सी सी टी वी फुटेज प्राप्त की गई। जांच के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त द्वारा चिन्हित किये गये एटीएम में स्कीमर डिवाईस लगाकर खाताधारकों का सम्पूर्ण डाटा प्राप्त किया गया तथा प्राप्त डाटा के अनुसार अभियुक्तों द्वारा खाताधारकों की एटीएम क्लोंनिंग कर जयपुर के विभिन्न एटीएम से पीड़ितों की धनराशि निकाली गई है, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये साक्ष्य प्राप्त करने हेतु एक टीम को जयपुर भेजा गया।
गठित टीम द्वारा प्राप्त सीसी टी वी फुटेज का बारीकी से अवलोकन करने पर प्रकाश में आया कि दिनांक 01-07-2017 से दिनांक 08-07-2017 तक अभियुक्त द्वारा ए टी एम क्लोनिंग की घटना की गई थी। उपरोक्त आधार पर अभियुक्तों के रूकने के ठिकानों के सम्बन्ध में देहरादून के कुछ होटल एवं धर्मशालाओं की जानकारी भी प्राप्त की गई, जो सम्बन्धित ए टी एम  के आस-पास थे। उक्त होटल व धर्मशालाओं से कुछ संदिग्ध लोगों के रूकने की जानकारी प्राप्त हुई है। वहां से सी सी टी वी फुटेज व अन्य दस्तावेज प्राप्त किये गये है। होटल एवं धर्मशालाओं से प्राप्त सी सी टी वी फुटेज का मिलान बैंकों के सी सी टी वी  फुटेज से किया गया जिसमें कुछ अभियुक्तों के फोटोग्राफ एवं आई डी प्राप्त हुये। पुलिस को प्राप्त हुये कुछ संदिग्धों के मोबाईल नम्बरों का तकनीकी विशलेषण अभियुक्तों की लोकेशन झझर, रोहतक व हरियाणा के अन्य जनपदों व आस-पास के क्षेत्रों मे पाई गई। एस टी एफ पुलिस टीम को दबिश के दौरान एक संगठित गिरोह द्वारा उक्त घटना कारित करना प्रकाश में आया तथा अभियुक्तों के नाम प्रकाश मे आये, जो निम्न हैः- रामबीर निवासी झझर, हरियाणा,सुदेश, निवासी झझर, हरियाणा,जगमोहन, निवासी झझर, हरियाणा उक्त अभियुक्त द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिये जाने हेतु सर्वप्रथम दिनांक 04-07-2017 को रु0 1000/- से एक खाता खुलवाया गया। दिनांक 01-07-2017 से दिनांक 08-07-2017 के मध्य देहरादून में ही रहकर ए टी एम में स्कीमर लगाकर क्लोंनिंग की गई तथा जयपुर में जाकर खाताधारकों की धनराशि निकाली गई। तत्पश्चात् आर टी जी एस  के माध्यम से उपरोक्त अभियुक्तों के विभिन्न खातों में 11 लाख, 7 लाख, 5 लाख, 02 लाख, 9 लाख कुल 34 लाख रुपये जमा कराये गये। उक्त बैंक खातों को सीज कर दिया गया है। पीड़ितों की निकाली गई समस्त धनराशि पुलिस द्वारा प्राप्त कर ली गई है। जिसे नियमानुसार सम्बन्धित को वापस किया जायेगा। उपरोक्त अभियुक्तों की तलाश में पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों में दबिश दी जा रही है। उपरोक्त के अतिरिक्त घटना में एक महिला का  सम्मिलित होना भी प्रकाश में आया है, जिसकी भुमिका की जांच की जा रही है।अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस टी एफ के नेतृत्व में एस टी एफ एवं जनपद देहरादून के निरीक्षक, उपनिरीक्षकों एवं आरक्षियों की अलग-अलग टीम बनाकर सम्बन्धित राज्यों के लिये रवाना की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार