न्यूयार्क में आयोजित स्टारडस्ट ग्लोबल आइकाॅन पुरस्कार समारोह में स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने की शिरकत
स्टारडस्ट के सौजन्य से प्लाजा होटल न्यूयार्क में आयोजित स्टारडस्ट ग्लोबल आइकाॅन पुरस्कार समारोह में परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के सह-संस्थापक एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता स्वामी चिदानन्द कहाकि हमें फैशन के साथ पैशन और कम्पैशन को भी जोड़ना चाहिये, सेवा हमारा पैशन हो, दिल में हमारे कम्पैशन हो।सरस्वती ने आहृवान किया कि हम जल, जंगल, जमीन और हमारी बेटियों की सुरक्षा के लिये आगे आये आज इस ओर कार्य करने की निंतात आवश्यकता है।जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा, ’जीवन अपार सम्भावनाओं से भरा होता है परन्तु पूरे विश्व में आज भी वाटर, सेनिटेशन और हाईजीन की समस्यायें विद्यमान होने के कारण हमारी भावी पीढ़ी का सम्पूर्ण विकास सम्भव नहीं है। उन छोटे-छोटे हमारे बच्चों एवं भाई-बहनों के सुखद भविष्य के लिये मिलकर कदम बढ़ाने की जरूरत है। हमारा छोटा सा प्रयास किसी का पूरा जीवन बदल सकता है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती से आयोजक समिति के सदस्यों ने निवेदन किया कि वे भारतीय संस्कृति, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक एवं सेवा कार्यों के विषय में उद्बोधन, आशीर्वाद एवं पुरस्कार प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान करें। स्टारडस्ट बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के इस कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लियेे 250 से अधिक प्रसिद्ध हस्तियों को जिसमें फिल्म निर्माता, निर्देशक, व्यवसायी, मीडिया, खेल जगत, फैशन, दूरदर्शन, ग्लैमर, माॅडल, शिक्षाविद् एवं राजनीतिज्ञों को उनकी विशेष उपलब्धि के लिये पुरस्कृत किया गया। वर्ष 2017 के समारोह में विश्व प्रसि़द्ध तीन फैशन डिजाइनरों का फैशन शो हुआ। इसमें मशहूर फैशन डिजाइनर एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजना जाॅन को भी पुरस्कृत किया गया। उन्होने कहा कि ’हमें सनातन विचारधारा वसुधैव कुटुम्बकम अर्थात सम्पूर्ण पृथ्वी एक परिवार है के सूत्र पर जीवन जीना चाहिये। यहां पर उपस्थित सभी लोग अपार क्षमताओं से परिपूर्ण दिव्य विभूतियां है हम सभी मिलकर जिस क्षेत्र में भी कार्य करे विलक्षण परिणाम सामने आयेंगे। इस समारोह में विश्व प्रसिद्ध हस्तियाँ जिसमें लेखक दीपक चोपड़ा, कलर्स टीवी के सीईओ राज नायक, पेप्सिको की मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रा नूई, प्रसिद्ध पंजाबी गायक मीका सिंह, अनुज गांधी, संतसिंह चटवाल, शेफ विकास खन्ना, लूलिया वंतूर, नीतू चन्द्रा, अभिनेता गुलशन ग्रोवर, मीरा गांधी एवं अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों को पुरस्कृत किया गया।
Comments
Post a Comment