भारी वर्षा की सम्भावना पर देहरादून समस्त स्कूलों अवकाश घोषित

मौसम विभाग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में भारी वर्षा  की चेतावनी के पूर्वानुमान के अनुसार 1 अगस्त को भारी वर्षा की सम्भावन व्यक्त की गयी है। जनपद में भारी वर्षा की सम्भावना को देखते हुए एस.ए मुरूगेसन जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशों  में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल ने 
 जनपद में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक  के समस्त शासकीय/गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों मेें 1 अगस्त 2017 को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को जनपद में उक्त आदेशों का अनुपालन कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को जनपद में आदेशों का अनुपालन कराने के आदेश दिये हैं।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार