Posts

Showing posts from May, 2023

श्रीकेदारनाथ दर्शन कर लौट रहे युवक इरफान सहित दिल्ली के तीन तीर्थयात्री नदी किनारे पर फंसे

Image
 रुद्रप्रयाग - कल देर रात सेक्टर मजिस्ट्रेट, लिनचोली ने एस डी आर एफ को सूचित किया की श्रीकेदारनाथ दर्शन के उपरांत वापिस लौटते समय चार तीर्थयात्री लिनचोली व रामबाड़ा में नदी किनारे फंस गए है। जिनके रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर पोस्ट लिनचोली से मुख्य आरक्षी प्रविंद्र धस्माना एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।   एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए रात के घनघोर अंधेरे में इन युवकों तक पहुँचकर नदी किनारे से सभी को एक एक कर सुरक्षित निकाला जिसके उपरांत उन्हें लिंचोली पहुँचाया गया। इन तीर्थयात्रियों आकाश पुत्र राम बाबू, 22 वर्ष, निवासी- निहाल विहार, नांगलोई वेस्ट दिल्ली।अमित कुमार साहू, 24 वर्ष, दिल्ली। धनराज सिंह पुत्र राम भूल सिंह, 25 वर्ष, साहनी मोहल्ला, नांगलोई वेस्ट दिल्ली।इरफान पुत्र नसरूदीन, 22 वर्ष, निहाल विहार, नांगलोई वेस्ट दिल्ली ने बताया गया कि श्रीकेदारनाथ दर्शन के उपरांत वापिस लौटते समय उन्होंने शॉर्टकट के लिए नदी किनारे का रास्ता पकड़ लिया, जिसमें काफी देर नदी किनारे चलत...

रूपड़िया से हरिद्वार आ रही बस चंडी चौक के पास पलटी कंडक्टर व एक बच्ची की मौत चार घायल

Image
 हरिद्वार- हरिद्वार सिटी कंट्रोल रूम ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि चंडी चौक से लगभग 200 मीटर आगे नजीबाबाद की ओर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 20 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना पर पोस्ट ढालवाला से ASI महावीर सिंह के नेतृत्व में टीम मौके के लिए रवाना हुई। बस (UK07 PA 2570) उत्तराखंड रोड़वेज की थी जिसमें लगभग 20 से 25 यात्री सवार थे जोकि रूपड़िया से हरिद्वार की ओर आ रही थी। सभी सामान्य घायल यात्रियो को स्थानीय पुलिस तथा एस डी आर एफ ने बाहर निकाल दिया गया, जबकि बस का परिचालक (बस कन्डक्टर) बस के नीचे ही दबा हुआ था। एस डी आर एफ टीम ने फायर सर्विस व स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुए कटिंग उपकरणों की सहायता से बस को काटकर  दबे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला व एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। किसी अन्य घायल अथवा आवश्यक सामान होने के दृष्टिगत एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर गहन सर्चिंग की गई।   

हथियारी खाले में बाइक किसी गाड़ी से टकराई बाइक सवार की मौत

Image
यमुनोत्री – यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हथियारी के पास लगभग 9 बजे रवि पुत्र भरत सिंह निवासी डॉक्टर गंज विकासनगर में जनरेटर मैकेनिक का काम करता है और जागधार नैनबाग से वापस आ रहे था की हथियारी खाले में उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटना ग्रस्त हो गयी, जिससे रवि उपरोक्त के सिर,पैर हाथ मे चोट लग गयी और रवि की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। मृतक के परिजनों को सूचित कर मृतक के शव को   PM के लिए मोर्चरी विकासनगर भिजवाया गया।आज मंगलवार को मृतक के शव को पंचायतनामा कर PM कार्यवाही कर मृतक के परिजनों के सुपुर्द किया गया।घटना के सम्बंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।      

वन दरोगा की पत्नी ने ननद व पति से तंग आकर की आत्महत्या

Image
 देहरादून –  वन विभाग आशा रोड़ी से सूचना प्राप्त हुई की रेंज कार्यालय के कर्मचारी आवास में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है इस सूचना पर थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन  फोर्स के मौके पर पहुंचे तो पाया रेंज कार्यालय के सरकारी आवास में वन दरोगा रोशन के सरकारी आवास के बाहर खराब पिकअप की रेलिंग पर रोशन की पत्नी राशिद ने चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या की है, मृतका का शव पिकअप वाहन कि रेलिंग पर ही लटका है मौके पर स्थानीय लोगों एवं मृतिका के परिजनों से जानकारी की गई तो पता चला मृतिका अपनी ननद रोशन के साथ पति व बच्चों सहित  सरकारी आवास पर निवास करती थी जिसे टीवी की बीमारी थी जो दून अस्पताल मैं भर्ती थी जो कुछ समय पूर्व ही अस्पताल से घर वापस आई थी जो कुछ समय से तनाव में थी। मृतका के परिजनों को सूचित कर शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा गया। मृतका के भाई जीशान निवासी नैटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश ने लिखित तहरीर दी गई की मेरी बहन को उसका पति राशिद और उसकी बहिन रोशन शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित करते रहते थे जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या की है ।मृतका...

शादी ना करने पर लड़की के अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

Image
देहरादून – मदनलाल पुत्र मैदानी लाल उम्र 54 वर्ष निवासी-नई सड़क रेगर मोहल्ला डीग भरतपुर राजस्थान ने लिखित तहरीर दी गयी कि फैशल शैख़ पुत्र मोहमद इरफान निवासी मेहुनवाला ने  इंस्टाग्राम के माध्यम से उस की पुत्री के साथ अपना धर्म बदलकर दोस्ती की गई और अपने को गोआ के होटल मालिक बताकर विश्वास में लेकर लड़की की अश्लील फोटो ले ली जब लड़की फैजल की बातों में आ गयी तो लड़की ने पिता को साथ लेकर फैजल के घर देखने मेहुवाला आ गयी जब लड़की और उसके पिता को पता चला कि फैजल मुस्लिम है,और फैजल का गोआ में होटल भी नही है, और न ही लड़का इंटर पास है,तो लड़की के पिता मदनलाल ने फैजल  को शादी के लिये मना किया जिसपर फैजल ने लड़की को मुस्लिम बनकर शादी करने का दबाव बनाया पर लड़की नही मानी तो जान से मारने की धमकी दी गयी।और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गयी,वादी मदनलाल की तरहरीर पर कोतवाली विकासनगर में अभियुक्त फैजल के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या-167/23 धारा-506,383IPC व 3/5 उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता का अधिनियम 2018 के तहत अभियोग पंजीकृत किया था।तथा दौराने साक्ष्य संकलन अभियुक्त फैजल को 28 मई  की सांय मे...

नशे के लिए करते थे टप्पेबाजी छः लाख रू के मोबाइल के साथ पकड़े पुलिस ने तीन शातिर

Image
देहरादून – पीड़ित विशेष नौटियाल ने थाना नेहरू कालोनी में लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दि 25 मई  को वह अपनी गाड़ी होंडा अमेज से जा रहे थे, इसी बीच धर्मपुर चौक पर रेड लाइट होने पर रुक थे, इसी बीच एक व्यक्ति ने उनकी तरफ का शीशा खटखटाते हुए उन्हें अपने पैर पर उनका गाड़ी चढने की बातें कहकर अपनी बातों में उलझाया, इसी दौरान दूसरी तरफ की खिडकी से एक अन्य व्यक्ति ने उनकी बगल वाली सीट पर रखा मोबाइल फोन चुपके से निकाल लिया। पीड़ित की लिखित तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी में मु0अ0सं0: 198/23 धारा: 379 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया। इसी प्रकार 25 मई को ही हरिद्वार बाइपास रोड पर पावर फिलिंग स्टेशन तथा 27 मई  को रिस्पना पुल के पास घटित इसी प्रकार की दो अन्य घटनाओं के सम्बन्ध में अतुल चौहान ने उनका आईफोन-14  और हरीश चन्द्र दुम्का ने उनका सैमसंग एस-22 मोबाइल फोन चोरी होने से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया गया,  जिसके आधार पर थाना नेहरू कालोनी में मु0अ0सं0: 199/23 व मु0अ0सं0: 201/23 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना नेहरू कालोनी पर अलग-अलग पुलिस टीमों का ...

गज़ा-खाड़ी मोटरमार्ग पर वाहन दुर्घटना, पति पत्नी की मौके पर ही मृत्यु

Image
 टिहरी-  जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी ने एस डी आर एफ को सूचना दी की तहसील गज़ा से खाड़ी की ओर जाते समय लगभग 02 किमी आगे गोतर्स के पास एक वैगन आर कार अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी हैं। इस सूचना पर पोस्ट ढालवाला से एस डी आर एफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँची।  इस कार (HR29AE 9491) में 02 लोग (एक महिला व एक पुरुष) प्रीतम सिंह उर्फ पृथा पुत्र मोर सिंह, उम्र 52 वर्ष, निवासी-भलियालपानी, गजा, टिहरी गढ़वाल। भरोसी देवी पत्नी प्रीतम सिंह, उम्र 40 वर्ष सवार थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। स्थानीय पुलिस व लोगों द्वारा घटनास्थल से दोनों के शवों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया गया था। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर अन्य किसी घायल व आवश्यक सामान के होने की संभावना के दृष्टिगत घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया।     

मेरु सुमेरु पर्वत पर फंसा तीर्थयात्री को कुछ इस प्रकार से किया रेस्क्यू

Image
रुद्रप्रयाग-  जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग ने एस डी आर एफ को सूचना दी कि श्रीकेदारनाथ से भैरव मंदिर की तरफ 03 से 04 किमी आगे मेरु सुमेरु पर्वत के पास एक तीर्थयात्री मौसम खराब होने व भारी बर्फबारी के बीच फंसा हुआ है जिसके लिए रेस्क्यू  टीम की आवश्यकता है।   इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम  मौके के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ के जवानों द्वारा अत्यधिक विकट परिस्थितियों, दुर्गम मार्ग व भारी बर्फबारी के बीच लगभग 04 किमी पैदल बर्फ पर चलकर श्रद्धालु सचिन गुप्ता उम्र लगभग 38 वर्ष, निवासी- वृंदावन, उत्तर प्रदेश तक पहुँच बनाई गई। तत्पश्चात वैकल्पिक साधनों का प्रयोग करते हुए पूर्ण सुरक्षा के साथ श्रद्धालु को सुरक्षित केदारनाथ लाया गया।उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल उपचार को विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। एस डी आर एफ जवानों द्वारा मौके की संवेदनशीलता को देखकर अत्यंत दक्षता से कार्य किया गया।  क्षणभर की देरी भी प्राण घातक सिद्ध हो सकती थी क्योंकि मैदानी इलाके से आकर उच्च तुंगता क्षेत्र  में मार्ग से भटक कर अकेले  इतने विषम मौसम में जीवित रहना अत्...

आंधी से पेड़ गिरा महिला की मौत एक घायल

Image
 उत्तरकाशी -  एस डी आर एफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बड़कोट से एक किमी आगे खरादी में पेड़ गिरने से  एक महिला दब गयी है। इस सूचना पर पोस्ट बड़कोट से एस डी आर एफ के एस आई निरंजन बड़थ्वाल के नेतृत्व में टीम  मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। एस डी आर एफ को रेस्क्यू टीम ने ऑपरेशन के दौरान कड़ी मशक्कत करते हुए एक महिला को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया व दूसरी महिला के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद चमोली के गौचर में सिमली रोड पर एक पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना पर एस डी आर टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर पेड़ काटकर मार्ग से हटाया व यातायात को सुचारू किया गया।

भटवाड़ी में मैक्स खाई में गिरी चार लोग घायल

Image
 उत्तरकाशी -  देर रात पुलिस चौकी भटवाड़ी ने एस डी आर एफ  को सूचना दी की  भटवाड़ी से आगे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 30 मीटर नीचे खाई में गिरी गयी है, रेस्क्यू करने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।  इस सूचना पर पोस्ट भटवाड़ी से मुख्य आरक्षी सत्येंद्र सिंह  एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँची। रेस्क्यू टीम ने जिला पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए वाहन सवारों को सकुशल बाहर निकाला। इस मैक्स वाहन (UA07-9631) में मैक्स चालक देवेंद्र सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी सुक्की,नत्थी सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह ग्राम सुक्की उत्तरकाशी,धीरज महेश्वरी पुत्र सुरेश महेश्वरी उम्र 29 वर्ष किच्छा उधमसिंह नगर, शनि गर्ग पुत्र सुनील गर्ग उम्र 29 वर्ष निवासी मुजफ्फरनगर।व्यक्ति सवार थे जो कि सामान्य घायल हुए थे। एस डी आर एफ टीम ने घायलों को उपचार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी पहुँचाया गया। 

आखिर क्यों महिला ने लगाई नदी में छलांग

Image
 पौड़ी- थाना श्रीनगर ने एस डी आर एफ को सूचित किया कि श्रीनगर में एक महिला द्वारा नदी में छलांग लगा दी गयी है। सूचना पर पोस्ट श्रीनगर से इंस्पेक्टर मंजरी नेगी रेस्क्यू टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ इंस्पेक्टर मंजरी नेगी की  सूझ बूझ का परिचय देते हुए इस महिला को नदी से बाहर निकाला व त्वरित कार्यवाही करते हुए सीपीआर/प्राथमिक उपचार करते हुए महिला की स्थिति को सामान्य करने के उपरांत आवश्यक अग्रिम उपचार को स्वयं अपनी देख रेख में ले जाकर अस्पताल भर्ती करवाया गया।  महिला पूर्णतया खतरे से बाहर है। महिला का नाम मनीषा पत्नी संदीप भट्ट निवासी ग्लास हाउस श्रीनगर है। यह महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर घुड़दौड़ इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में तैनात है ।

नरेन्द्रनगर से पहले टैंकर खाई में गिरा ड्राइवर की मौत एक घायल

Image
 टिहरी- पुलिस चौकी प्लासडा ने सुबह एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि ऋषिकेश से नरेंद्रनगर की ओर आते हुए नरेंद्रनगर से एक किमी पूर्व पुलिस चौकी के पास ही एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।   इस सूचना पर पोस्ट ढालवाला से एस डी आर एफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू करते हुए उस टैंकर में सवार 02 लोगों में से एक घायल सुमित पुत्र सुरेश कुमार,उम्र 30 वर्ष, निवासी- यम्केश्वर पौड़ी गढ़वाल को निकालकर अस्पताल भिजवाया जबकि एक अन्य व्यक्ति भूपेंद्र शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा उम्र 24 वर्ष (ड्राइवर), पता-जलाभपुर गड्डू आरसी पुरम कॉलोनी नजीबाबाद यूपी जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी, जिसके शव को रोप स्ट्रैचर के माध्यम से कड़ी मशक्कत करते हुए खाई से बाहर निकाला व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।     

छः महीने से लापता महिला लुधियाना में मिली

Image
चमोली- सुनीता देवी पत्नी  शिवराज सिंह निवासी ग्राम डूंगर तहसील पोखरी चमोली ने राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र रडुवा तहसील पोखरी में आकर तहरीर दी गई कि उनकी पुत्री उम्र 21 वर्ष 04 नवंबर 22  को ससुराल जाने को कह कर ग्राम डूंगर से कही चले गयी है जिससे हमारा कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। इस प्रार्थना पत्र पर राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र रडुवा तहसील पोखरी मे मुकदमा अपराध संख्या 01/2022 धारा 365 भादवि में पंजीकृत की गई।                          महिला संबंधी प्रकरण होने के कारण जिलाधिकारी ने विवेचना नियमित पुलिस क्षेत्र से कराये जाने को पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली को रिपोर्ट भेजी की गयी। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल ने  महिला संबंधी प्रकरण होने पर तत्काल एक टीम गठित की गयी व अभियोग से संबंधित जांच थाने पर नियुक्त उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह के सुपुर्द की गई।गठित टीम द्वारा विगत समय में गुमशुदा महिला की खोजबीन के भरसक प्रयास किए गए परंतु कोई जानकारी नहीं मिल पाई। मुखबिर तथा सर्विलांस की टेक्निकल टीम व सीसीटीवी फुटेज की सह...

एक करोड़ से अधिक का ऋण लेकर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के साथ की धोखाधड़ी

Image
 देहरादून -थाना क्लेमेंट टाउन में 09 मई 21 को पीड़ित हेमंत पोद्दार, शाखा प्रबंधक पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड राजपुर रोड देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी गई की अभियुक्त तरनजीत सिंह निवासी हरिद्वार एवं अन्य के द्वारा पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस से भूमि खसरा नंबर 512/ 02 भारूवाला ग्रांट स्थित संपत्ति पर फर्जी तरीके से एक करोड़ एक लाख बयासी हज़ार रुपये (1,01,82,000/-) का ऋण लेकर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के साथ धोखाधड़ी कर आर्थिक क्षति पहुंचाई गई, जिसके आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पर अभियुक्त तरनजीत सिंह निवासी हरिद्वार व चार अन्य के खिलाफ मु0अ0सं0 51/21 धारा 419/420/406/120B/506 का अभियोग पंजीकृत कर  धारा 467/468/471 IPC की बढ़ोतरी की गई तथा अभियुक्त शरद चौहान का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्त शरद चौहान अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था।  इसके अतिरिक्त अभियुक्त व उसके साथियों के खिलाफ गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहने एवं अवैध रूप से सम्पति अर्जित करने पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मु0अ0सं0 155/22 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड गिरोह बन्द एवं समाज वि...

बेटियों के साथ हो रहे उत्पीडन के विरोध में सर्वदलीय धरना

Image
 देहरादून –  गांधी पार्क में विभिन्न दलों के पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता ने बेटियों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर सर्वदलीय धरना दिया।  उत्तराखण्ड राज्य जो कि एक बहुत ही शान्ति प्रिय और देवों की भूमि के रूप में जाना जाता है उसकी बहु-बेटियों के साथ हो रहे अपराधों के आंकडे निरन्तर बढ रहे हैं और चिंतनीय बने हुए हैं। एनसीआरबी यानी नेशनल क्राईम रिपोर्ट ब्योरों के हिसाब से हर 24 घण्टों में उत्तराखण्ड की बेटी के साथ बलात्कार हो रहा है। इसी चिन्तनीय परिदृश्य को लेकर आज सांकेतिक धरना सभी विपक्षी दलों के द्वारा सोई हुई मूकबधिर सरकार को जगाने के लिए दिया गया। इस अवसर पर करन माहरा ने कहा कि बहुत ही आश्चर्य की बात है कि बेटी बचाओं बेटी पढाओं का नारा देने वाली सरकार ही लगातार बेटियों की उपेक्षा कर रही है, और बेटियों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार कर रही है। करन माहरा ने कहा कि देश का मान सम्मान बढाने वाली स्वर्ण पदक विजेता महिला खिलाड़ी लम्बे समय से दिल्ली के जंतर मंतर पर अपनी आवाज को उठा रही हैं। बेटियों के स्वर्ण पदक लाने पर राजनीति करने वाले प्रधानमंत्री आज बेटियों की पुकार सुनने को...

नदी में नहाते समय डूबा दिल्ली का युवक

Image
बागेश्वर – रविवार दोपहर जनपद नियंत्रण कक्ष बागेश्वर ने एस डी आर एफ को सूचना दी की सरयू नदी में एक व्यक्ति डूब गया है, जिसकी सर्चिंग को एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एसडीआरएफ टीम से अपर उपनिरीक्षक महिपाल सिंह के नेतृत्व में टीम घटनास्थल के लिए  रवाना हुई।घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम ने जिला  पुलिस, फायर सर्विस व स्थानीय गोताखोरों के साथ संयुक्त आपरेशन चलाकर डूबे हुए। व्यक्ति को तलाश करने के काफी प्रयास किये गए परन्तु नदी की गहराई अधिक होने के कारण  युवक कुछ पता नही चल पाया। ऐसे में प्रभावी सर्चिंग  एसडीआरएफ के विशेषज्ञ गोताखोरों की मांग की गई। मांग के सापेक्ष एसडीआरएफ के विशेषज्ञ गोताखोर उप निरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में  नैनीताल से बागेश्वर पहुंचे व आज सोमवार 22 मई को एसडीआरएफ टीम के गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत से लगभग 20 फीट की गहराई से शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।डूबे हुए व्यक्ति का नाम प्रिन्स पाल पुत्र  विरेंद्र पाल निवासी मोती बाग नयी दिल्ली है। जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है। गौरतलब है कि प्रिन्स अपने अन्य दोस्तों के साथ...

अम्बर फैक्ट्री में चोरी,सामान के साथ छः अभियुक्तों को पकड़ा

Image
 देहरादून –  जितेन्दर थरेजा अम्बर इन्टर प्राईजेज इन्डिया लिमिटेड यूनिट 6 th A-1/1A अम्बर कम्पनी सेलाकुई, देहरादून मूल पता-म.न. 310 लेन नम्बर- 3 जीएमस रोड द्रौँणपुरी ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि वह अम्बर फैक्ट्री मे प्लांट हैड के पद पर नियुक्त है। 15 मई 23 को अपनी कम्पनी के स्टॉक का निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण मे स्टोर से कॉपर ब्रेजिंग रॉड, कापर यू बैंण्ड एवं पीतल ब्राश कम पाये गये जिस पर  कम्पनी के स्टोर का बारिकी से निरीक्षण किया।  तो निरीक्षण मे कम्पनी के अन्दर से काफी मात्रा मे कापर ब्रेजिंग रॉड ताबें के , कापर यू बैण्ड ताबें के तथा पीतल के ब्रेश नट चोरी होने पाये गये। थाना सेलाकुई पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अनित कुमार के सुपुर्द की गयी।गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व उसके  आसपास आने जाने वाले मार्गो में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरो का अवलोकन करने पर एक संदिग्ध वाहन UK07CD-0779 का घटना में शामिल होना प्रकाश मे आया। वाहन स्वामी के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुये पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर थाना क्षेत्र के शिवनगर बस्ती से सिडकुल सेलाकुई क...

दो लाख रुपए सहित जुआ खेलते सात लोगों को पकड़ा

Image
  देहरादून –पुलिस टीम ने आडवाणी पुल के पास झड़ियों में सात लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। मौके पर पुलिस टीम को अभियुक्तों के पास से 2,38,070 रु0 नगद तथा 104 ताश के पत्ते बरामद हुए, अभियुक्तों के विरुद्ध थाना प्रेम नगर में मुकदमा अपराध संख्या 106/23 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्तों में अजित पुत्र नेत्रपाल नि0 ठाकुरपुर प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 47 वर्ष, योगेश उर्फ गोलु पुत्र केसरी नि0 श्यामपुर, प्रेमनगर देहरादून, उम्र 40 वर्ष,राहुल पुत्र वीरेंद नि0 नया गाँव थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 30 वर्ष,मुजम्मिल पुत्र मोह0 खालिद नि0 नया गाँव, थाना पटेलनगर, देहरादून उम्र 31 वर्ष,प्रीतम पुत्र पप्पू नि0 नया गाँव, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 28 वर्ष,रोहित पुत्र राजवीर नि0 सीमा द्वार वसंत विहार देहरादून, उम्र 32 वर्ष,यशपाल पुत्र स्व0 दीवान सिंह, नि0 ठाकुरपुर, प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 61 वर्ष। *नोट :- घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा ₹10000 के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।*

तुंगनाथ के ऊपर चंद्रशिला के पास दो युवकों पर गिरी बिजली

Image
रुद्रप्रयाग– शुक्रवार की रात में जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग ने एस डी आर एफ को सूचना दी कि तुंगनाथ से ऊपर चंद्रशिला के पास दो युवकों पर बिजली गिरने के कारण दोनों झुलस गए हैं।इस सूचना पर ए एसआई हरीश बंगारी एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम अपने रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा जिला पुलिस व  डी डी आर एफ की टीमों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दोनों घायलों को स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। घायल सागर नौटियालऑ पुत्र जगदम्बा प्रसाद, 23 वर्ष और हिमांशु नौटियाल पुत्र पारेश्वर प्रसाद, 29 वर्ष दोनों सेमिया इगमघाट, घनसाली, टिहरी के रहने वाले है।

पूर्णागिरि मेले में लगी आग सामान जलकर खाक

Image
 उत्तराखंड – थाना काली मन्दिर से एस डी आर एफ  टीम को सूचित किया गया कि काली मन्दिर के पास धर्मशालाओं  में आग लग गयी है, जिसमें प्रभावित लोगों के रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ  टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम आरक्षी राकेश चन्द आवश्यक फायर रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर फायर यूनिट व जिला पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सबसे पहले मंदिर मे फंसे यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया साथ ही धधकती आग पर  भी काबू पाया गया। उक्त घटना मे किसी प्रकार की जनहानि नही हुई परन्तु तीन धर्मशालाएं पूर्ण रूप से जल गई है। संयुक्त ऑपरेशन में  सभी रेस्क्युर्स द्वारा अदम्य साहस और सूझ बूझ का परिचय देते हुए जहां संकट में फंसी कई ज़िन्दगियों को समय रहते बचाया गया वही  कड़ी मशक्कत से  आग पर काबू पाकर एक बहुत बड़ी दुर्घटना को  घटित होने से रोका गया।

नाबालिक लड़की से बलात्कार करने वाला शख्स पुलिस ने पकड़ा

Image
 चमोली – पीड़ित ने नन्दानगर थाने में आकर अपनी नाबालिक पुत्री को एक युवक के द्वारा बहला फुसला कर शादी के लिए ले जाना व उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के संबंध में तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर तत्काल थाना नन्दानगर पर मु0अ0सं0 04/2023 धारा 363/366ए/376 भा0द0वि0 व 5/6 पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल ने इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की। टीम ने  अभियुक्त के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश  करते हुए 18 मई 23 को अभियुक्त अमित कुमार पुत्र सुमन लाल निवासी ग्राम गलनी मण्डल थाना गोपेश्वर उम्र- 22 वर्ष को नाबालिक पीड़िता को भगाकर उसके साथ शादी करना तथा बलात्कार करने के जुर्म में उसके घर से गिरफ्तार किया गया।  पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त नाबालिक लड़की को उसके घर से भगाकर ले जाने और शादी करने की बात स्वीकार की गई। 

केदारनाथ यात्रा पर आए महाराष्ट्र का श्रद्धालु घोड़े से गिरकर हुए चोटिल

Image
केदारनाथ – उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को देश भर से श्रद्धालु दर्शनों के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुगम व सुरक्षित यात्रा को एस डी आर एफ टीमों द्वारा संवेदनशील स्थानों पर नियुक्त रहकर यात्रियों को सकुशल यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। इसी क्रम में कल  रात श्रीकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर घोड़ापडाव के पास एक श्रद्धालु के घोड़े से गिरकर पैर फ्रेक्चर होने की सूचना एस डी आर एफ को प्राप्त हुई।  सूचना पर एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रमेश बिकाबारी, उम्र 55 वर्ष, जलगांव महाराष्ट्र को स्ट्रैचर के माध्यम से विवेकानंद हॉस्पिटल पहुँचाकर भर्ती कराया गया।

जमीन के फर्जी काग़ज़ बना 4.50 करोड़ की धोखाधड़ी कर दी

Image
 देहरादून – अशोक अग्रवाल निवासी लक्ष्मण झूला ने थाना क्लेमेंनटाउन पर लिखित तहरीर दी की उनके परिचित विजय कुमार गुप्ता एवं राधावल्लभ गुप्ता को भटनागर एवं वर्मा ने क्लेमनटाउन में मुख्य सहारनपुर रोड पर एक जमीन दिखाई और बताया कि यह जमीन बिक्री के लिए है और काफी फायदे का सौदा है। दोनों व्यक्तियों ने यह भी बताया कि जमीन डील / विक्रय हम करा देगे इसलिए जमीन की डील 11.50 करोड़ में तय की तथा 01 दिसंबर 22 को ₹25 लाख बयाने के रूप में समीर कामयाब के खाते में ट्रांसफर किए गए और ₹ 5 लाख नगद दिए गए क्योंकि रोहित पांडे ने बताया गया था कि यह संपत्ति फातिमा बेगम के नाम है और समीर कामयाब फातिमा का बेटा है, डील तय होने के बाद समीर कामयाब व अन्य लोगो ने हमें जमीन दिखाने ले गए, वहाँ जमीन का मुआयना कराते समय उन्होने जमीन की रजिस्ट्री के लिए फोटो खिंचवाई, जिसके बाद वह सभी लोग हमें वकील सहगल के पास उनके चेंबर में ले गए। वकील ने हमें जमीन से संबंधित सभी कागज दिखाएं और बताया कि कागज सब सही है, आप जमीन खरीद लो, फिर हमने इन सभी लोगों पर विश्वास करके 14 फरवरी 23 को रजिस्ट्री टाइप करवाई और 15 फरवरी को समीर क...

मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंची सुरेंद्र सिंह नेगी की पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश –श्री हेमकुन्ड साहिब यात्रा का शुभारंभ करने पहुंचे  सी एम पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम के दौरान उस समय हड़कंप मचा जब सुरेंद्र सिंह नेगी की पत्नी दमयंती अपनी महिलाओं साथी के साथ अपने पति को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन देने पहुंच गई। महिला के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। किसी तरह पुलिस ने महिला को जबरन पकड़ कर कार्यक्रम स्थल से हटाया।बीते दिनों पूर्व उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और एक स्थानीय युवक सुरेंद्र सिंह नेगी के बीच हुए मारपीट के मामले के बाद राज्य में सनसनी मच गई थी। जिसके चलते पुलिस ने पिटाई खाने वाले युवक को ही पकड़ लिया था। जिससे स्थानीय लोगों में रोष फैल गया था और धरना प्रदर्शन तक हुआ था।  बुधवार को ऋषिकेश स्थित श्री हेमकुंट साहिब यात्रा का शुभारंभ करने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे इसी दौरान युवक सुरेंद्र सिंह नेगी की पत्नी दमयंती मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को न्याय की गुहार लगाते हुए ज्ञापन देने पहुंची। लेकिन पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देकर महिला दमयंती देवी को रोक कार्यक्रम स्थल में गुरुद्वार...

सपेरा बस्ती का सरपंच और उसकी पत्नी सात किलो गांजे के साथ गिरफ्तार

Image
    देहरादून –  सपेरा बस्तियों में नशे की शिकायतें मिलने पर तथा नशे के कारोबार में लिप्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने को पुलिस ने सपेरा बस्ती में नशे के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनका सत्यापन करने एवं उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने को चार टीमें गठित की गई।        गठित पुलिस टीम द्वारा आज प्रातः कार्यवाही करते हुए सपेरा बस्ती में रहने वाले सभी व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की गई तथा प्राप्त जानकरी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा एक साथ सपेरा बस्ती में नशे के व्यापार में लिप्त व्यक्तियो का सत्यापन व उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु दबिश दी गई । पुलिस की दबिश से संपूर्ण सपेरा बस्ती में हड़कंप मच गया।  पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान सपेरा बस्ती के सरपंच विजय नाथ पुत्र जगदीश नाथ व  उसकी पत्नी विनीता नाथ निवासी सपेरा बस्ती निकट शांति विहार पुलिया रायपुर रोड को  07 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया, बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में दो लाख ₹ कीमत आंकी गई है ।  दोनों दंपतियों के ...

मजदूर ने झुग्गी में फांसी लगाकर की आत्महत्या या हुई हत्या

Image
 देहरादून – डायल 112 पर एक आदमी ने सूचना दी की नंदा की चौकी टोंस ब्रिज स्कूल के पास घर के अन्दर किसी ने फांसी लगा ली है। इस सूचना पर थाना प्रभारी प्रेमनगर व चौकी प्रभारी बिधौली पुलिस बल के  साथ मौके पर पहुंचे।जहां पर ईश्वर कुमार नाम के व्यक्ति जो कि मजदूरी का कार्य करता था। उसने अपनी झुग्गी में लटक कर फांसी लगा ली उसको परिजनों की मदद से फंदे से उतारा गया।मौके पर 108 एम्बुलेंस भी पहुंच चुकी थी जिसके कर्मचारी ने ईश्वर कुमार 20 वर्ष को मृत घोषित किया गया।मृतक के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो मालूमात हुआ कि मृतक मूल रुप से ग्रा0 सिपोल जिला सहरसा बिहार का निवासी था जो कि यहां मजदूरी का कार्य करता था।मौके पर मृतक के शव का पंचायतनामा भर शव पोस्टमार्टम को मोर्चरी भिजवाया गया जहां आज समय से मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।शेष मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है। 

शराब पीकर गाड़ियों में तेज आवाज में डीजे बजा कर हुड़दंग करने पकड़े

Image
 देहरादून –  रात में अनावश्यक रूप से वाहनों से घूम कर हुड़दंग करने।तथा लड़ाई झगड़े करने वालों के खिलाफ पर कार्रवाई  करते हुए थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन ने 15 मई 23 एवं 16 मई 23 की रात में गाड़ियों में ऊंची आवाज में डीजे बजा कर शोर-शराबा एवं हुड़दंग करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करते हुए। 15 व्यक्तियों को पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ़र किया गया तथा 01 स्कार्पियो 01 फॉर्च्यूनर तथा 03 बुलेट मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड सैलेंसर मैं मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया । थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा हुड़दंग करने वाले रात में बिना वजह घूमने वालों शराब पीकर वाहन चलाने , मॉडिफाइड साइलेंसर काली फिल्म एवं हूटर लगे वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है हुड़दंग करने वालों  को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

सांकणीधार के पास यूटिलिटी खाई में गिरी ड्राइवर घायल

Image
 टिहरी-देर रात एक स्थानीय कॉलर ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि साकणीधार, कौडियाला के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।सूचना पर पोस्ट ब्यासी में व्यवस्थापित एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम SI मनोज रावत के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  यूटिलिटी गाड़ी जिसमें चालक ही सवार था जो कौड़ियाला से लगभग 10 किलोमीटर आगे एक कनेक्टिंग रोड पर वाहन को बैक करते समय अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 400 मीटर लुढ़कते हुए मेन हाइवे पर आ गिरा। जबकि वाहन चालक बीच में ही छिटककर पहाड़ी पर अटक गया था। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने रात के अंधेरे व अत्यंत दुर्गम मार्गों से होते हुए घायल व्यक्ति राजेश सिंह, उम्र- 45 वर्ष, निवासी सांकणीधार, टिहरी तक पहुँच बना कर स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बना कर रोप स्ट्रैचर के माध्यम से उक्त व्यक्ति को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर 108 द्वारा एम्स ऋषिकेश पहुँचाया गया। 

अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार दो व्यक्तियों की ईलाज के दौरान मौत

Image
 देहरादून –  देर रात नन्दा की चौकी के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार 02 व्यक्ति घायल हो गये। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम प्राप्त होने पर थाना प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची दोनों घायलों को अस्पताल पंहुचाया गया,जहां पर उपचार के दौरान चिकित्सकों द्वारा दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक अमन गोस्वामी उम्र 28 वर्ष नि0 नन्दा की चौकी प्रेमनगर और सागर सिंह रावत उर्फ सन्नी उम्र 32 वर्ष नि0 ढाकोवाली प्रेमनगर देहरादून के पंचायतनामे की कार्यवाही कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया।घटना के संबंध में जांच की जा रही है।  

फांसी लगाकर की आत्महत्या

Image
देहरादून –  सुमित पुत्र रामपाल निवासी 143 आर्य नगर थाना डालनवाला  ने चौकी में आकर सूचना दी कि उनके किराए में रहने वाले कोमल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उप निरीक्षक कुसुम पुरोहित चौकी प्रभारी नालापानी ने घटनास्थल पर रामपाल  का मकान, 143, आर्यनगर पर पहुंचीं जहां पर चीता 42 कर्मी हे0का0 317 प्रदीप कुमार, का0 गजेंद्र मौजूद थे कमरे की खिड़की से देखा तो एक व्यक्ति जिसका नाम कोमल बताया गया टीन सेट की छत पर लगे लोहे के पाइप से चुन्नी के सहारे लटका हुआ है। व दरवाजा अंदर से बंद है । मौके पर फील्ड यूनिट  क्राइम किट व 108 सेवा पहुंचीं। दरवाजे को  काटकर कुंडी खोली गई फील्ड यूनिट द्वारा मौके पर मौका मुआयना कर घटनास्थल की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी की गयी। मौके पर भवन स्वामी व  व्यक्ति कोमल के मामा भाई व अन्य परिजन मौजूद थे, जिनसे पूछताछ करने पर बताया कि  व्यक्ति का नाम कोमल पुत्र तुलाराम निवासी पूरनपुर नरोत्तम थाना नजीबाबाद बिजनौर  उम्र लगभग 32 वर्ष है । और कमरे मे अकेला रहता था। कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। उक्त कोमल के शरीर को कर्मियों की सहायता से फंद...

दोस्त की शादी के लिए घर से पैसे मांगने पर पिता ने कर दी पिटाई तो छीन लिया मोबाईल

Image
 देहरादून – डालनवाला थाने पर पीड़ित सुरजीत सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी एमडीडीए डालनवाला ने प्रार्थना पत्र बाबत वाहन संख्या UP20BU-9530 मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति द्वारा पीछे से आकर वादी के हाथ से उसका सैमसंग कम्पनी का Z FOLD 4 मोबाइल फोन छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध में दाखिल किया गया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0- 97/2023 धारा- 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखे तथा मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान गुरूनानक बालिका इन्टर कालेज मैदान के गेट मुख्य सडक पर एक व्यक्ति को संदिग्ध होने पर वाहन संख्या UP20BU-9530 मोटर साईकिल के साथ पकड लिया। पकडे गये संदिग्ध व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अरहम 19 वर्ष पुत्र मौ0 रिफाकत निवासी रातगान मौहल्ला कीरतपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी भगत सिंह कालोनी थाना रायपुर बताया । उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके लोअर की जेब से एक सैमसंग कम्पनी का Z FOLD 4 मोबाईल फोन बरामद हुआ। मोबाईल फोन के सम्बन्ध में पूछा तो बताया कि मुझे अपने दोस्त की शादी में जाने के लिए...

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था में रही चूक, मैटर डिटेक्टर दिखावे के लिए लगे

Image
 देहरादून –सर्वे स्टेडियम, हाथीबड़कला में कृषि विभाग द्वारा आयोजित श्री अन्न महोत्सव को वर्ष 2023 अंतर्राष्ट्रीय मिलेट के रूप में मनाया जा रहा है।ये श्री अन्न महोत्सव चार दिन तक चलेगा।  श्री अन्न महोत्सव में प्रदेशभर से हजारों किसानों ने प्रतिभाग किया। श्री अन्न महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने किया। लेकिन सर्वे स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था नगण्य नजर आई जहां मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर का ढांचा खड़ा था। लेकिन उसमें मेटल को पकड़ने वाली मशीन नहीं थी वही ना पुलिस  नदारद रही यह मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक देखी जा रही हजारों की संख्या में वहां पहुंचे लोगों के बीच में कोई असामाजिक तत्व आ सकता था और किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम दे सकता था। मुख्यमंत्री के उद्घाटन करने के बाद प्रदर्शनी के निरीक्षण करने के समय पुलिस के आला अधिकारी केवल मीडिया कर्मियों को ही घेरे खड़े थे,जबकि वहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग आ रहे थे।

बाबा केदार के दर्शन कर लौट रहे गुजरात के यात्रियों की बस पलटी

Image
 टिहरी - चौकी ब्यासी ने एस डी आर एफ को सूचित किया की कोड़ियाला मार्ग पर एक बस पलट गयी है,  रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यता है।सूचना पर एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया की एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर रास्ते मे ही पलट गयी है। बस ऋषिकेश की तरफ आ रही थी, जिसमें 27+1 व्यक्ति सवार थे।  सभी सवारियों को सामान्य चोटे आई है, परन्तु एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।  एस डी आर एफ टीम द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया व बाद प्राथमिक उपचार सभी को 108 व अन्य वाहनों के माध्यम से अग्रिम उपचार को एम्स अस्पताल भिजवाया गया है । गौरतलब है कि यह बस UP17AT7489 श्री केदारनाथ जी से वापसी के दौरान , सोनप्रयाग से ऋषिकेश की और जा रही थी की अचानक  अनियंत्रित होकर रास्ते में ही पलट गयी। बस में सवार सभी यात्री अहमदाबाद, गुजरात के निवासी है।  

कृषकों से मंडवा, झिंगोरा, चौलाई की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर –सी एम

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्वे स्टेडियम, हाथीबड़कला में श्री अन्न महोत्सव 2023 का शुभारंभ किया। चार दिन तक चलने वाले इस श्री अन्न महोत्सव में प्रदेशभर से हजारों किसान प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मिलेट्स पर आधारित विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया एवं कृषि विभाग उत्तराखण्ड की पौष्टिक फसलों पर आधारित पुस्तक ‘‘स्वाद के साथ स्वास्थ्य’’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह आयोजन ‘श्री अन्न’ को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा। इस तरह के आयोजनों से न केवल मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि इससे किसानों को भी मोटे अनाजों से संबंधित आवश्यक जानकारियां प्राप्त होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ’’श्री अन्न’’ केवल खेती या खाने तक सीमित नहीं हैं, जहां ’’श्री’’ होता है वहां समृद्धि भी होती है, समग्रता होती है और विजय होती है। इसलिए मिलेट्स को ’’श्री अन्न’’ की संज्ञा दी है।’’श्री अन्न’’ भारत में समग्र विकास का माध्यम बन रहा है इसमें गांव और गरीब जुड़ा है और अब देश का प्रत्येक नागरिक भी इससे जुड़ रहा है...

नाबालिक बालिका से छत पर किया दुष्कर्म

Image
देहरादून –  पीड़िता की मां ने थाना रायपुर में 11 मई.23 को एक प्रार्थना पत्र दिया,जिसमें उसने अंकित किया गया की उसके घर लक्ष्मण प्रसाद आया तथा मेरे पति के बारे में पूछने लगा मैंने उन्हें बताया कि मेरे पति किसी काम से बाहर गए हुए हैं। थोड़ी देर में आएंगे जिस पर मैं अपने घर का काम करने लगी तो लक्ष्मण प्रसाद ने मेरी नाबालिग पुत्री को अपने साथ छत में ले गया और कुछ देर बाद जब में अपनी पुत्री को देखने छत पर गई तो लक्ष्मण प्रसाद मेरी लड़की के साथ दुष्कर्म कर रहा था।  मुझे देख कर भाग गया।  दाखिला तहरीर के आधार पर थाना रायपुर मे धारा 376भादवी व 5/6 पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त लक्ष्मण प्रसाद 45 वर्ष पुत्र अजीत राम निवासी इंद्रलोक संजय कॉलोनी को आज शुक्रवार को रायपुर से गिरफ्तार किया गया।   

नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस पर एम्स में नर्सिंग सप्ताह का समापन

Image
 ऋषिकेश – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह विधिवत संपन्न हो गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस पर उनका भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि दी गई । एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह की देखरेख में आयोजित नर्सिंग सप्ताह के समापन कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्यों व विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले  नर्सिंग स्टाफ(डीएनएस, एएनएस, एसएनओ, एनओ) को एम्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव मित्तल व चीफ नर्सिंग ऑफिसर रीटा शर्मा ने प्रशस्तिपत्र भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान अस्पताल में नर्सिंग से जुड़े विभिन्न क्रियाकलापों पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म "जर्नी ऑफ द नर्स इन एम्स ऋषिकेश" का प्रदर्शन भी किया गया। बताया गया कि इस डाक्यूमेंट्री को तैयार करने में एएनएस दनिश कृष्णन, अरूण रवि, अनुगृहा,सदीश, हेमंत, एसएनओ ट्रिंस, नर्सिंग ऑफिसर मनोज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, टेक्निकल एंड एडिटिंग टीम में हैक्सा ब्रांडिंग कंपनी केलीकट, केरल के सदस्य नवजीव...

वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को मसूरी से पुलिस ने पकड़ा

Image
 देहरादून – पीड़ित सुनील सेमवाल पुत्र टीकाराम सेमवाल  निवासी सुमित्रा भवन कोतवाली मसूरी ने थाना हाजा पर लिखित तहरीर दी की मेरी स्कूटी संख्या uk07 बीक्यू 1200 जो कि सुमित्रा भवन के पास खड़ी थी किसी अज्ञात चोरों ने चोरी  कर ली जिस संबंध में थाना कोतवाली मसूरी में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 29 / 23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत की गई इसी प्रकार  मनवीर सिंह राणा पुत्र जोरा सिंह ने अपनी स्कूटी uk07 बीएल 8818 की सुमित्रा भवन से चोरी किए जाने के संबंध में तहरीर दी दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी में मुकदमा अपराध संख्या 30 /23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक शोएब अली के सुपुर्द की गई। गठित टीम ने आस पास  के सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर कुछ संदिग्ध दिखाई दिए चोरी किए गए स्कूटीओं की तलाश को जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया गया गठित टीम को मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों शमशाद अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी किताब घर मस्जिद बिल्डिंग मसूरी जनपद देहरादून, सुदन थापा पुत्र संत बहादुर थापा निवासी 321 फेस टू बसंत विहार थाना वसंत विहार जनपद द...

सोनप्रयाग में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के घोड़ा खच्चर संचालकों का प्रदर्शन

Image
 रुद्रप्रयाग – केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के घोड़ा खच्चर संचालकों का प्रदर्शन। ध्यान रहे कि 2013 में भी इसी प्रकार से घोड़ा खच्चर संस्कारों ने हड़ताल की थी।  लेकिन तब सरकार ने इस पर ध्यान ना दे कर बहुत बड़ी गलती की थी जिसकी वजह से केदारधम में श्रद्धालुओं जमा हो गए थे और मौसम खराब होने की वजह से केदारधम में बहुत बड़ी त्रासदी हो गई थी। अब फिर घोड़ा खच्चर संचालकों ने सोनप्रयाग में केदारनाथ हाईवे किया जाम।  अन्य घोड़ा खच्चर खच्चर संचालकों की मांग सिर्फ रुद्रप्रयाग वाले घोड़ा खच्चरों को जाने दिया जा रहा है केदारनाथ।जनपदों के घोड़ा खच्चर संचालकों को नहीं दी जा रही केदारनाथ जाने की अनुमति। घोड़ा खच्चर संचालकों में आक्रोश, हाईवे पर किया प्रदर्शन।

फर्जी डॉक्टर प्रकरण में पुलिस ने की बीसवीं गिरफ्तारी

Image
देहरादून– विशेष जांच दल के अधीन वर्तमान में  थाना नेहरू कॉलोनी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 19/23 धारा 420, 467, 468, 471, 474, 120B भादवि 7A,12,13D PC एक्ट की विवेचना पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी द्वारा की जा रही है जिसमें अब तक कुल 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।  अभियोग की जांच में 9 मई 23 को गठित विशेष जांच दल ने इन मुकदमे से संबंधित एक और चिकित्सक आसिफ अंसारी पुत्र ईनाम अंसारी निवासी मो0 छिपयान अण्डों वाली गली कोतवाली नगर सहारनपुर 40 वर्ष जिसके द्वारा राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस कर्नाटका बंगलुरु से फर्जी डिग्री प्राप्त कर भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड* में पंजीकरण कराया गया था। साक्ष्य संकलन के पश्चात गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रकरण में अब तक कुल 20 गिरफ्तारियां की जा चुकी है व अन्य संदिग्ध अभियुक्तों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई गयी है ।क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी द्वारा बताया गया की मुकदमा से संबंधित अन्य फर्जी चिकित्सकों के संबंध में समस्त जानकारी जुटा ली गई है व गिरफ्तारी को 3 टीम नियुक्त की गई है शीघ्र समस्त चिकित्सकों की ...

महिला पहलवानों के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता ने हाथों में ऊठाई मशाल

Image
देहरादून – उत्तराखण्ड महिला कांग्रेस की अध्यक्षा ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सैकड़ों महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी की हत्या, मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा सरेआम एक युवक के साथ मारपीट किये जाने एवं देश को गौरवान्ति करने वाली महिला पहलवानों को न्याय दिलाये जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से घण्टाघर तक मशाल जुलूस निकाकर अपना रोष व्यक्त किया।  इस अवसर पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्षा नेटा डिसूजा ने कहा कि केन्द्र सरकार की नाकामियों के कारण देश आज नाजूक स्थिति से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि खुलेआम कानून की धज्जियां उडाई जा रही हैं। कांग्रेस पार्टी जनविरोधी नीतियों का सड़क से लेकर सदन तक लगातार उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस अलोकत्रांत्रित तरिके से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त करने का काम किया गया है वह स्वच्छ लोकतंत्र के लिए घातक सिद्व होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार विपक्ष की आवाज को लगातार दबाने का प्रयत्न कर रही है। डिसूजा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार अपने नाकामियों को छुपाने के लिए ईडी और सीब...

दून के लापरवाह चालको हो जाओ सावधान नहीं तो होगा नुकसान

Image
देहरादून– मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय से परिवहन विभाग द्वारा तैयार किये गये ऑटोमैटिक नम्बर प्लेट रिकग्निशन सिस्टम (ए.एन.पी.आर) का शुभारंभ किया। इससे प्रदेश के प्रमुख मार्गों में यातायात के नियमों के अनुपालन एवं कर अपवंचन संबंधी प्रकरणों  की ऑनलाईन मॉनिटरिंग की सुविधा होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यातायात के नियमों के पालन एवं सड़क सुरक्षा की दृष्टि से यह एक अच्छी शुरूआत है। ए.एन.पी.आर कैमरे लगने से लोग यातायात के नियमों का पालन भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि ए.एन.पी.आर कैमरे  के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। इस कैमरे में अभी शुरूआती चरण में जो लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनको चेतावनी के एस.एम.एस भेजे जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ए.एन.पी.आर कैमरे लगाने की जहां भी आवश्यकता पड़ रही है, स्थानों का चयन कर वहां इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने कहा कि ए.एन.पी.आर कैमरे लगने से जीएसटी एवं अन्य विभागों को भी मदद मिलेगी व कर चोरी की रोकथाम भी इससे संभव होगी। इससे जहां चेक पोस्टों पर जाम से निजात मिलेगी, आवागमन भी सरल हो...

तीन स्पा मालिकों पर किये तीस हजार रुपए का चालान

Image
 देहरादून – दून में खुले स्पा सेंटरों की चेकिंग व अनियमितता अथवा अनैतिक कार्यों में संलिप्तता पाये जाने पर स्पा के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने के निर्देश है। आज सोमवार को नोडल अधिकारी AHTU / क्षेत्राधिकारी नगर नीरज सेमवाल के निर्देशन में AHTU प्रभारी उप निरीक्षकम नमोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में Ahtu टीम द्वारा डालनवाला पुलिस के साथ मिलकर डालनवाला क्षेत्र में स्थित स्पा सेण्टरों में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें  तीन स्पा सेण्टरों डिवाइन स्पा, औरा स्पा व गोल्डन ओक स्पा में अनियमितता पाये जाने पर स्पा मालिकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट के अन्तर्गत धारा 83  के चालान किए गये ।