दोस्त की शादी के लिए घर से पैसे मांगने पर पिता ने कर दी पिटाई तो छीन लिया मोबाईल

 देहरादून – डालनवाला थाने पर पीड़ित सुरजीत सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी एमडीडीए डालनवाला ने प्रार्थना पत्र बाबत वाहन संख्या UP20BU-9530 मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति द्वारा पीछे से आकर वादी के हाथ से उसका सैमसंग कम्पनी का Z FOLD 4 मोबाइल फोन छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध में दाखिल किया गया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0- 97/2023 धारा- 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।


पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखे तथा मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान गुरूनानक बालिका इन्टर कालेज मैदान के गेट मुख्य सडक पर एक व्यक्ति को संदिग्ध होने पर वाहन संख्या UP20BU-9530 मोटर साईकिल के साथ पकड लिया। पकडे गये संदिग्ध व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अरहम 19 वर्ष पुत्र मौ0 रिफाकत निवासी रातगान मौहल्ला कीरतपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी भगत सिंह कालोनी थाना रायपुर बताया । उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके लोअर की जेब से एक सैमसंग कम्पनी का Z FOLD 4 मोबाईल फोन बरामद हुआ। मोबाईल फोन के सम्बन्ध में पूछा तो बताया कि मुझे अपने दोस्त की शादी में जाने के लिए 10000 रुपए की जरूरत थी घर में पैसे मांगने पर पिताजी ने पिटाई की और फिर पैसों के लिए यह मोबाईल फोन मैने  डालनवाला मे पैदल चल रहे व्यक्ति के हाथ से छीना था और इसे बेचने की फिराक में था । मोबाईल फोन को आन करके IMEI नम्बर का मिलान किया तो मोबाईल फोन मुकदमा वादी के मोबाईल के IMEI नम्बर से मेल खाता है। पकड़े गये अभियुक्त अरहम से बरामद माल के आधार पर मुकदमा में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी व अभियुक्त अरहम को उसके जुर्म मुकदमा अपराध संख्या- 97/20 धारा- 392/411 भादवि से अवगत कराकर गिरफ्तार किया। 



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार