दो लाख रुपए सहित जुआ खेलते सात लोगों को पकड़ा
देहरादून –पुलिस टीम ने आडवाणी पुल के पास झड़ियों में सात लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। मौके पर पुलिस टीम को अभियुक्तों के पास से 2,38,070 रु0 नगद तथा 104 ताश के पत्ते बरामद हुए, अभियुक्तों के विरुद्ध थाना प्रेम नगर में मुकदमा अपराध संख्या 106/23 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अजित पुत्र नेत्रपाल नि0 ठाकुरपुर प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 47 वर्ष, योगेश उर्फ गोलु पुत्र केसरी नि0 श्यामपुर, प्रेमनगर देहरादून, उम्र 40 वर्ष,राहुल पुत्र वीरेंद नि0 नया गाँव थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 30 वर्ष,मुजम्मिल पुत्र मोह0 खालिद नि0 नया गाँव, थाना पटेलनगर, देहरादून उम्र 31 वर्ष,प्रीतम पुत्र पप्पू नि0 नया गाँव, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 28 वर्ष,रोहित पुत्र राजवीर नि0 सीमा द्वार वसंत विहार देहरादून, उम्र 32 वर्ष,यशपाल पुत्र स्व0 दीवान सिंह, नि0 ठाकुरपुर, प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 61 वर्ष।
*नोट :- घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा ₹10000 के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।*
Comments
Post a Comment