सपेरा बस्ती का सरपंच और उसकी पत्नी सात किलो गांजे के साथ गिरफ्तार
देहरादून – सपेरा बस्तियों में नशे की शिकायतें मिलने पर तथा नशे के कारोबार में लिप्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने को पुलिस ने सपेरा बस्ती में नशे के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनका सत्यापन करने एवं उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने को चार टीमें गठित की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा आज प्रातः कार्यवाही करते हुए सपेरा बस्ती में रहने वाले सभी व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की गई तथा प्राप्त जानकरी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा एक साथ सपेरा बस्ती में नशे के व्यापार में लिप्त व्यक्तियो का सत्यापन व उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु दबिश दी गई । पुलिस की दबिश से संपूर्ण सपेरा बस्ती में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान सपेरा बस्ती के सरपंच विजय नाथ पुत्र जगदीश नाथ व उसकी पत्नी विनीता नाथ निवासी सपेरा बस्ती निकट शांति विहार पुलिया रायपुर रोड को 07 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया, बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में दो लाख ₹ कीमत आंकी गई है । दोनों दंपतियों के विरुद्ध थाना रायपुर पर धारा- 8/20 एनडीपीएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में विजय नाथ द्वारा बताया गया कि वह पिकअप चलाता है तथा उसके 4 बच्चे हैं । वह अपनी पत्नी पत्नी विनीता नाथ के साथ मिलकर नशे का व्यापार कर रहा है, जिसके लिए वह पहाड़ी जनपदों व बरेली, मुरादाबाद आदि स्थानों से गांजा व अन्य नशे का सामान मंगवाते है तथा छोटी छोटी मात्रा में बेचते है, जिससे उनकी काफी अच्छी कमाई हो जाती है। सरपंच होने के नाते उन पर कोई शक नहीं करता इसलिए आज तक वे दोनों पकड़े नहीं गये। दोनों अभियुक्तगणों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की गई है।
Comments
Post a Comment