वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को मसूरी से पुलिस ने पकड़ा

 देहरादून – पीड़ित सुनील सेमवाल पुत्र टीकाराम सेमवाल  निवासी सुमित्रा भवन कोतवाली मसूरी ने थाना हाजा पर लिखित तहरीर दी की मेरी स्कूटी संख्या uk07 बीक्यू 1200 जो कि सुमित्रा भवन के पास खड़ी थी किसी अज्ञात चोरों ने चोरी  कर ली जिस संबंध में थाना कोतवाली मसूरी में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 29 / 23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत की गई


इसी प्रकार  मनवीर सिंह राणा पुत्र जोरा सिंह ने अपनी स्कूटी uk07 बीएल 8818 की सुमित्रा भवन से चोरी किए जाने के संबंध में तहरीर दी दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी में मुकदमा अपराध संख्या 30 /23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक शोएब अली के सुपुर्द की गई। गठित टीम ने आस पास  के सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर कुछ संदिग्ध दिखाई दिए चोरी किए गए स्कूटीओं की तलाश को जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया गया गठित टीम को मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों शमशाद अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी किताब घर मस्जिद बिल्डिंग मसूरी जनपद देहरादून, सुदन थापा पुत्र संत बहादुर थापा निवासी 321 फेस टू बसंत विहार थाना वसंत विहार जनपद देहरादून को जेपी बैंड के पास गिरफ्तार किया गया है । मुकदमा में धारा 411 धारा भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। 





Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार