शराब पीकर गाड़ियों में तेज आवाज में डीजे बजा कर हुड़दंग करने पकड़े
देहरादून – रात में अनावश्यक रूप से वाहनों से घूम कर हुड़दंग करने।तथा लड़ाई झगड़े करने वालों के खिलाफ पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन ने 15 मई 23 एवं 16 मई 23 की रात में गाड़ियों में ऊंची आवाज में डीजे बजा कर शोर-शराबा एवं हुड़दंग करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करते हुए।
15 व्यक्तियों को पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ़र किया गया तथा 01 स्कार्पियो 01 फॉर्च्यूनर तथा 03 बुलेट मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड सैलेंसर मैं मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया । थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा हुड़दंग करने वाले रात में बिना वजह घूमने वालों शराब पीकर वाहन चलाने , मॉडिफाइड साइलेंसर काली फिल्म एवं हूटर लगे वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है हुड़दंग करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
Comments
Post a Comment