गज़ा-खाड़ी मोटरमार्ग पर वाहन दुर्घटना, पति पत्नी की मौके पर ही मृत्यु

 टिहरी-  जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी ने एस डी आर एफ को सूचना दी की तहसील गज़ा से खाड़ी की ओर जाते समय लगभग 02 किमी आगे गोतर्स के पास एक वैगन आर कार अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी हैं। इस सूचना पर पोस्ट ढालवाला से एस डी आर एफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँची। 


इस कार (HR29AE 9491) में 02 लोग (एक महिला व एक पुरुष) प्रीतम सिंह उर्फ पृथा पुत्र मोर सिंह, उम्र 52 वर्ष, निवासी-भलियालपानी, गजा, टिहरी गढ़वाल। भरोसी देवी पत्नी प्रीतम सिंह, उम्र 40 वर्ष सवार थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। स्थानीय पुलिस व लोगों द्वारा घटनास्थल से दोनों के शवों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया गया था। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर अन्य किसी घायल व आवश्यक सामान के होने की संभावना के दृष्टिगत घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। 


   

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार