शादी ना करने पर लड़की के अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

देहरादून – मदनलाल पुत्र मैदानी लाल उम्र 54 वर्ष निवासी-नई सड़क रेगर मोहल्ला डीग भरतपुर राजस्थान ने लिखित तहरीर दी गयी कि फैशल शैख़ पुत्र मोहमद इरफान निवासी मेहुनवाला ने  इंस्टाग्राम के माध्यम से उस की पुत्री के साथ अपना धर्म बदलकर दोस्ती की गई और अपने को गोआ के होटल मालिक बताकर विश्वास में लेकर लड़की की अश्लील फोटो ले ली


जब लड़की फैजल की बातों में आ गयी तो लड़की ने पिता को साथ लेकर फैजल के घर देखने मेहुवाला आ गयी जब लड़की और उसके पिता को पता चला कि फैजल मुस्लिम है,और फैजल का गोआ में होटल भी नही है, और न ही लड़का इंटर पास है,तो लड़की के पिता मदनलाल ने फैजल  को शादी के लिये मना किया जिसपर फैजल ने लड़की को मुस्लिम बनकर शादी करने का दबाव बनाया पर लड़की नही मानी तो जान से मारने की धमकी दी गयी।और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गयी,वादी मदनलाल की तरहरीर पर कोतवाली विकासनगर में अभियुक्त फैजल के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या-167/23 धारा-506,383IPC व 3/5 उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता का अधिनियम 2018 के तहत अभियोग पंजीकृत किया था।तथा दौराने साक्ष्य संकलन अभियुक्त फैजल को 28 मई  की सांय मेहुवाला से गिरफ्तार किया। 


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार