फांसी लगाकर की आत्महत्या
देहरादून – सुमित पुत्र रामपाल निवासी 143 आर्य नगर थाना डालनवाला ने चौकी में आकर सूचना दी कि उनके किराए में रहने वाले कोमल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उप निरीक्षक कुसुम पुरोहित चौकी प्रभारी नालापानी ने घटनास्थल पर रामपाल का मकान, 143, आर्यनगर पर पहुंचीं जहां पर चीता 42 कर्मी हे0का0 317 प्रदीप कुमार, का0 गजेंद्र मौजूद थे कमरे की खिड़की से देखा तो एक व्यक्ति जिसका नाम कोमल बताया गया टीन सेट की छत पर लगे लोहे के पाइप से चुन्नी के सहारे लटका हुआ है।
व दरवाजा अंदर से बंद है । मौके पर फील्ड यूनिट क्राइम किट व 108 सेवा पहुंचीं। दरवाजे को काटकर कुंडी खोली गई फील्ड यूनिट द्वारा मौके पर मौका मुआयना कर घटनास्थल की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी की गयी। मौके पर भवन स्वामी व व्यक्ति कोमल के मामा भाई व अन्य परिजन मौजूद थे, जिनसे पूछताछ करने पर बताया कि व्यक्ति का नाम कोमल पुत्र तुलाराम निवासी पूरनपुर नरोत्तम थाना नजीबाबाद बिजनौर उम्र लगभग 32 वर्ष है । और कमरे मे अकेला रहता था। कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। उक्त कोमल के शरीर को कर्मियों की सहायता से फंदे को काटकर शरीर को नीचे उतारा गया तथा 108 सेवा के माध्यम से राजकीय कोरोनेशन जिला चिकित्सालय देहरादून भिजवाया गया, जहाँ चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया।
Comments
Post a Comment