अम्बर फैक्ट्री में चोरी,सामान के साथ छः अभियुक्तों को पकड़ा

 देहरादून –  जितेन्दर थरेजा अम्बर इन्टर प्राईजेज इन्डिया लिमिटेड यूनिट 6 th A-1/1A अम्बर कम्पनी सेलाकुई, देहरादून मूल पता-म.न. 310 लेन नम्बर- 3 जीएमस रोड द्रौँणपुरी ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि वह अम्बर फैक्ट्री मे प्लांट हैड के पद पर नियुक्त है। 15 मई 23 को अपनी कम्पनी के स्टॉक का निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण मे स्टोर से कॉपर ब्रेजिंग रॉड, कापर यू बैंण्ड एवं पीतल ब्राश कम पाये गये जिस पर  कम्पनी के स्टोर का बारिकी से निरीक्षण किया।

 तो निरीक्षण मे कम्पनी के अन्दर से काफी मात्रा मे कापर ब्रेजिंग रॉड ताबें के , कापर यू बैण्ड ताबें के तथा पीतल के ब्रेश नट चोरी होने पाये गये। थाना सेलाकुई पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अनित कुमार के सुपुर्द की गयी।गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व उसके  आसपास आने जाने वाले मार्गो में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरो का अवलोकन करने पर एक संदिग्ध वाहन UK07CD-0779 का घटना में शामिल होना प्रकाश मे आया। वाहन स्वामी के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुये पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर थाना क्षेत्र के शिवनगर बस्ती से सिडकुल सेलाकुई की ओर आने वाली सडक से घटना में शामिल 06 लोगों सर्वेश,महेश,राजा, आमीर, इमरान, इकराम को घटना मे इस्तेमाल गाड़ी UK07CD-0779 के साथ गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से अम्बर फैक्ट्री सेलाकुई से चोरी किये गये 100 किलो ताबें की रॉड, 50 किलो ताबें की यू रॉड एंव 78 किलो 800 ग्राम पीतल के नट बरामद किया। पूछताछ मे अभियुक्त सर्वेश , महेश ,राजा और इमरान द्वारा बताया गया कि वह फैक्ट्रियों मे दैनिक मजदूरी करते है ,इस दौरान वे लोग फैक्ट्रियों के गोदामों व उसमें  आने –जाने वाले सभी रास्तो के सम्बन्ध में जानकारी कर लेते  है तथा रात के समय मौका पाकर फैक्ट्री से जो भी सामान मिले उसको चोरी कर अपने साथी आमीर तथा इकराम , जो की रामपुर सहसपुर मे कबाडी की दुकान चलाते है , को बेच देते है । अम्बर फैक्टी मे भी उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें सामान को चोरी करने मे कबाडी आमीर और इकराम ने भी उनका साथ दिया था । आज चोरी किये माल को वाहन मे लोड करके वह  देहरादून बेचने के लिए ले जा रहे थे पर इस बीच पुलिस टीम ने सभी अभियुक्तों को चोरी किये गये सम्पूर्ण माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार