मजदूर ने झुग्गी में फांसी लगाकर की आत्महत्या या हुई हत्या
देहरादून – डायल 112 पर एक आदमी ने सूचना दी की नंदा की चौकी टोंस ब्रिज स्कूल के पास घर के अन्दर किसी ने फांसी लगा ली है। इस सूचना पर थाना प्रभारी प्रेमनगर व चौकी प्रभारी बिधौली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।जहां पर ईश्वर कुमार नाम के व्यक्ति जो कि मजदूरी का कार्य करता था।
उसने अपनी झुग्गी में लटक कर फांसी लगा ली उसको परिजनों की मदद से फंदे से उतारा गया।मौके पर 108 एम्बुलेंस भी पहुंच चुकी थी जिसके कर्मचारी ने ईश्वर कुमार 20 वर्ष को मृत घोषित किया गया।मृतक के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो मालूमात हुआ कि मृतक मूल रुप से ग्रा0 सिपोल जिला सहरसा बिहार का निवासी था जो कि यहां मजदूरी का कार्य करता था।मौके पर मृतक के शव का पंचायतनामा भर शव पोस्टमार्टम को मोर्चरी भिजवाया गया जहां आज समय से मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।शेष मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment