मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंची सुरेंद्र सिंह नेगी की पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 ऋषिकेश –श्री हेमकुन्ड साहिब यात्रा का शुभारंभ करने पहुंचे  सी एम पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम के दौरान उस समय हड़कंप मचा जब सुरेंद्र सिंह नेगी की पत्नी दमयंती अपनी महिलाओं साथी के साथ अपने पति को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन देने पहुंच गई।


महिला के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। किसी तरह पुलिस ने महिला को जबरन पकड़ कर कार्यक्रम स्थल से हटाया।बीते दिनों पूर्व उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और एक स्थानीय युवक सुरेंद्र सिंह नेगी के बीच हुए मारपीट के मामले के बाद राज्य में सनसनी मच गई थी। जिसके चलते पुलिस ने पिटाई खाने वाले युवक को ही पकड़ लिया था। जिससे स्थानीय लोगों में रोष फैल गया था और धरना प्रदर्शन तक हुआ था। 

बुधवार को ऋषिकेश स्थित श्री हेमकुंट साहिब यात्रा का शुभारंभ करने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे इसी दौरान युवक सुरेंद्र सिंह नेगी की पत्नी दमयंती मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को न्याय की गुहार लगाते हुए ज्ञापन देने पहुंची। लेकिन पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देकर महिला दमयंती देवी को रोक कार्यक्रम स्थल में गुरुद्वारे के मैनेजर के कमरे में रोक लिया। दमयंती देवी किसी तरह जब मीडिया के पास पहुंची तो पुलिस कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय की मौजूदगी में महिला को मीडिया वालों से बात करने से रोकते हुए जबरन खींच कर गाड़ी बैठा दिया।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार