एक करोड़ से अधिक का ऋण लेकर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के साथ की धोखाधड़ी

 देहरादून -थाना क्लेमेंट टाउन में 09 मई 21 को पीड़ित हेमंत पोद्दार, शाखा प्रबंधक पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड राजपुर रोड देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी गई की अभियुक्त तरनजीत सिंह निवासी हरिद्वार एवं अन्य के द्वारा पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस से भूमि खसरा नंबर 512/ 02 भारूवाला ग्रांट स्थित संपत्ति पर फर्जी तरीके से एक करोड़ एक लाख बयासी हज़ार रुपये (1,01,82,000/-) का ऋण लेकर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के साथ धोखाधड़ी कर आर्थिक क्षति पहुंचाई गई,


जिसके आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पर अभियुक्त तरनजीत सिंह निवासी हरिद्वार व चार अन्य के खिलाफ मु0अ0सं0 51/21 धारा 419/420/406/120B/506 का अभियोग पंजीकृत कर  धारा 467/468/471 IPC की बढ़ोतरी की गई तथा अभियुक्त शरद चौहान का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्त शरद चौहान अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था।  इसके अतिरिक्त अभियुक्त व उसके साथियों के खिलाफ गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहने एवं अवैध रूप से सम्पति अर्जित करने पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मु0अ0सं0 155/22 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986, बनाम- तरनजीत एवम शरद चौहान पंजीकृत किया गया, अभियोग की विवेचना एसएसआई दीपक रावत थाना पटेल के सपुर्द की गयी।अभियुक्त दोनों मुकदमों में गिरफ्तारी से बचने को लगातार फरार चल रहा था।  पुलिस टीम ने मुखबिरो व निजी सूचना तन्त्र को सक्रिय कर  अभियुक्त शरद चौहान पुत्र स्वर्गीय शशिकांत चौहान उम्र 42 वर्ष को उसके मूल निवास सिविल लाइन रायबरेली उत्तर प्रदेश को 22 मई 23 की शाम को गिरफ्तार किया गया, 

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया