आखिर क्यों महिला ने लगाई नदी में छलांग
पौड़ी- थाना श्रीनगर ने एस डी आर एफ को सूचित किया कि श्रीनगर में एक महिला द्वारा नदी में छलांग लगा दी गयी है। सूचना पर पोस्ट श्रीनगर से इंस्पेक्टर मंजरी नेगी रेस्क्यू टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एस डी आर एफ इंस्पेक्टर मंजरी नेगी की सूझ बूझ का परिचय देते हुए इस महिला को नदी से बाहर निकाला व त्वरित कार्यवाही करते हुए सीपीआर/प्राथमिक उपचार करते हुए
महिला की स्थिति को सामान्य करने के उपरांत आवश्यक अग्रिम उपचार को स्वयं अपनी देख रेख में ले जाकर अस्पताल भर्ती करवाया गया। महिला पूर्णतया खतरे से बाहर है। महिला का नाम मनीषा पत्नी संदीप भट्ट निवासी ग्लास हाउस श्रीनगर है। यह महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर घुड़दौड़ इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में तैनात है ।
Comments
Post a Comment