श्रीकेदारनाथ दर्शन कर लौट रहे युवक इरफान सहित दिल्ली के तीन तीर्थयात्री नदी किनारे पर फंसे

 रुद्रप्रयाग - कल देर रात सेक्टर मजिस्ट्रेट, लिनचोली ने एस डी आर एफ को सूचित किया की श्रीकेदारनाथ दर्शन के उपरांत वापिस लौटते समय चार तीर्थयात्री लिनचोली व रामबाड़ा में नदी किनारे फंस गए है। जिनके रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर पोस्ट लिनचोली से मुख्य आरक्षी प्रविंद्र धस्माना एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। 


 एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए रात के घनघोर अंधेरे में इन युवकों तक पहुँचकर नदी किनारे से सभी को एक एक कर सुरक्षित निकाला जिसके उपरांत उन्हें लिंचोली पहुँचाया गया। इन तीर्थयात्रियों आकाश पुत्र राम बाबू, 22 वर्ष, निवासी- निहाल विहार, नांगलोई वेस्ट दिल्ली।अमित कुमार साहू, 24 वर्ष, दिल्ली। धनराज सिंह पुत्र राम भूल सिंह, 25 वर्ष, साहनी मोहल्ला, नांगलोई वेस्ट दिल्ली।इरफान पुत्र नसरूदीन, 22 वर्ष, निहाल विहार, नांगलोई वेस्ट दिल्ली ने बताया गया कि श्रीकेदारनाथ दर्शन के उपरांत वापिस लौटते समय उन्होंने शॉर्टकट के लिए नदी किनारे का रास्ता पकड़ लिया, जिसमें काफी देर नदी किनारे चलते रहने के बाद आगे चलकर रास्ता खत्म हो गया और अंधेरा भी हो गया जिसके चलते वे लोग वहां फंस गए।  



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार