Posts

Showing posts from October, 2019

सरदार पटेल के जन्मदिन पर भाजपा द्वारा रन फ़ॉर यूनिटी .....

Image
देहरादून –देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती पर भाजपा द्वारा यहाँ “रन फ़ॉर यूनिटी “ का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में इस दौड़ में प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, पार्टी पदाधिकारी, विधायक , दायित्वधारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता शामिल हुए ।आज भाजपा द्वारा पूरे देश के समान यहाँ भी ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया । प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में यह दौड़ पटेल पार्क से प्रारम्भ हो कर गांधी पार्क तक हुई । दौड़ प्रारम्भ होने से पूर्व पटेल पार्क में कार्यकर्ताओं व अन्य सहभागियों को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि आज हम सरदार पटेल को उनकी जयंती पर स्मरण कर रहे हैं। और पूरे देश में उस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधा । उन्होंने पाँच सौ से अधिक देसी रियासतों को भारत में शामिल होने के लिए सहमत किया। यह उनकी दृढ़ता व कुशलता का परिणाम है कि देश एक ही सका।   प्रदेश महामंत्री ( संगठन) अजेय कुमार ने कह...

एकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित रैतिक परेड

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  पुलिस लाईन, देहरादून में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित रैतिक परेड में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया व राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर क्लेमेंटाउन थाना को सर्वश्रेष्ठ थाना चयनित होने पर सम्मानित किया गया। पुलिस के अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्यों एवं विवेचना के लिए सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि देश की आजादी के बाद देशी रियासतों के एकीकरण में लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की अहम भूमिका रही। आजादी के बाद अंग्रेज भारत को छोड़कर तो चले गये थे, लेकिन उन्होंने देश को अनेक रियासतों में बांट दिया। देश की एकता और अखण्डता के लिए लिये सरदार पटेल ने रियासतों का एकीकरण कर अंग्रजों के सपने को चकनाचूर किया। सरदार पटेल का किसानों के लिए भी अद्धितीय चिंतन रहा। उनका मानना था कि बिना किसानों के भारत की कल्पना नहीं की जा सकती। प्रशासनिक क्षेत्र के अलावा उनका अन्नपूर्ण भारत के लिए विशेष चिंतन रहा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से...

ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ भगवान की शीतकालीन पूजायें शुरू

Image
उखीमठ– श्री केदारनाथ भगवान की चल विग्रह पंचमुखी विग्रह मूर्ति  आज विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रस्थान कर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची।  विग्रह डोली को स्थापित होते ही भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजायें शुरू हो गयी हैं। इस अवसर पर सैकड़ों भक्त स्थानीय जनता दर्शन को पहुंचे। आज दिन 11.30  बजे चल विग्रह डोली  सेना के जेकलाई रेजीमेंट की बैंड के साथ समारोह पूर्वक  गद्दी स्थल पहुंची। गुप्तकाशी बाजार, कुंड, विद्यापीठ, संसारी सहित सड़क मार्ग पर डोली का भब्य स्वागत हुआ।इस अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर  उखीमठ में  केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग एवं श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री ने डोली की अगवानी की। डोली को ओंकारेश्वर मंदिर में स्थापित किया गया। इसके साथ  ही श्री केदारनाथ भगवान की शीतकालीन पूजायें भी शुरू हो गयी। प्रातःकाल से ही ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में चहल-पहल थी, डोली आगमन की प्रतीक्षा हो रही थी,सुबह मंदिर का शुद्धिकरण किया गया था।इस अवसर पर पुजारी केदार लिंग, पूर्व विधायक शैलारानी रावत,  कार्याधि...

उत्तराखण्ड के रूद्रपुर में पहला ईएसआईसी चिकित्सालय की स्थापना

Image
रूद्रपुर–श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सरकार संतोष कुमार गंगवार, प्रदेश के श्रम व सेवायोजन मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने संयुक्त रूप से 100 बिस्तर वाले ईएसआईसी अस्पताल का दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया। इस अस्पताल का निर्माण 05 एकड भूमि मे 97.72 करोड रूपये की लागत से किया गया है। जिसमें 32 स्टाफ क्वाटर भी शामिल हैं। केन्द्रीय राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा प्रारम्भ मे इस अस्पताल में ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी अब इस चिकित्सालय मे बीमित व्यक्तियों व उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सालय की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होने कहा भारत सरकार मजदूरों के स्वास्थ की चिन्ता करती हैं। इसीलिए उत्तराखण्ड के रूद्रपुर में पहला ईएसआईसी चिकित्सालय की स्थापना की गई। उन्होने कहा अन्य जगहों पर भी श्रमिकों की संख्या व मानकों के अनुसार जहां ईएसआईसी अस्पताल की आवश्यकता होगी वहां चिकित्सालय बनाये जायेंगे। उन्होने कहा असंगठित मजदूर जिनकी उम्र 60 वर्ष से उपर हो गई हैं। उन्हे पेंशन योजना से जोड़ा जा रहा है। उन्होने कहा हर वर्ष मजदूरों की संख्या बढ रही हैं। सरकार इसको...

पुलिस ने दुग्ध व्यापारी पर हमला करने वाले शातिरओं को दबोचा

Image
देहरादून–धुलकोट में जंगल के पास दूध का कारोबार करने वाले युवक पर लूट के इरादे से दो मोटर साइकिल सवार युवकों द्वारा फायर की।जिसमें दुग्ध कारोबारी गम्भीर रूप से जख्मी हो गये।इस सूचना पर प्रेमनगर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया तथा घायल अंकित को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।  घटना के सम्बन्ध में पीडित के चाचा देवेन्द्र रावत की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके पर घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा राउण्ड बरामद किये गये। प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत दिन दहाडे हुई इस घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में 08 अलग-अलग टीमों का गठन कर प्रत्येक टीम को अलग-अलग टास्क देकर रवाना किया गया। गठित टीमों द्वारा पूर्व में लूट व डकैती के कृत्यों में संलिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी व अन्य टीमों द्वारा आस-पास के संदिग्ध व्यक्त्यिों के सत्यापन व सदिंग्ध वाहनों की चैकिंग प्रारम्भ की गयी। घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीम द्वारा सेलाकुई, सह...

पुलिस ने किया दो शातिर चोरों को गिरफ्तार

Image
देहरादून  किमाड़ी गांव में कुछ बदमाशों ने एक दुकान में चोरी करने की नियत से घुस गए। ग्रामीणों ने चोरों को घेरने पर उन्हें अस्लाह दिखाते हुए भाग गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस में दी  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार एव पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के नेतृत्व में तत्परता दिखाते हुए थाना कैंट, मसूरी व आस-पास के थानों के पुलिस बल  द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र की घेराबंदी कर सघन काम्बिंग अभियान चलाते हुये दोनों अभियुक्तों हरिओम मिश्रा पुत्र रमेश कुमार मिश्र निवासी ग्राम पाली, थाना पाली हरदोई, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी  मालसी राजपुर, उम्र 20 वर्ष व वेदप्रकाश त्रिवेदी निवासी ग्राम पाली थाना पाली  हरदोई उत्तरप्रदेश हाल निवासी मालसी, राजपुर,उम्र 22 वर्ष  को घटना में प्रयुक्त की गयी मोटर साईकिल व अस्लाह  के साथ किमाड़ी रोड़ से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो अभियुक्तों बताया गया कि वह दोनों सुरक्षा गार्ड का कार्य करते हैं। हरिओम मिश्रा राजपुर में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक परिसर में 6-7 साल से  केयरटेकर का कार्य कर रहा है तथा वेद प्रकाश ग...

अब्दुल शकूर हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

Image
देहरादून – मैक्स हॉस्पिटल से थाना राजपुर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में कुछ लोग एक गाड़ी से हॉस्पिटल में लेकर आये थे, जिसका चेक अप करते समय वह लड़के हॉस्पिटल से भाग गए हैं।इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को ब्रीफ कर घटना के खुलासे के लिए मौके पर अलग-अलग कार्य  सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज चैक करने तथा होटल ढाबों, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन की चैकिंग करने तथा अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित करने के लिए टीमों का गठन किया गया। मैक्स अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को देखने से ज्ञात हुआ कि चार युवक क्रेटा गाडी में मृतक युवक को लेकर आये थे। तथा उक्त वाहन व युवक के शव को अस्पताल में छोडकर वहां से भाग गये। मौके पर मृतक के शरीर के निरीक्षण से पाया कि उसके सारे शरीर पर बेरहमी से यातना देकर प्रताड़ित करने के घाव बने थे।देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक को किसी के द्वारा प्रताड़ित किया गया हो, मृतक के सम्बन्ध में जानकारी करने पर मृतक की...

केदारधाम के कपाट भैयादूज पर शीतकाल के लिए हुए बन्द

Image
 रुद्रप्रयाग-श्री केदारनाथ धाम के कपाट विधिविधान व पूजा अर्चना के साथ आज  29 अक्टूबर  भैयादूज पर प्रात: 8.30 बजे शीतकाल हेतु बन्द हो गये। मुख्य पुजारी केदार लिंग सहित मंदिर समिति मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, एसडीएम वरूण अग्रवाल, एसडीएम सुधीर कुमार, सीओ दीपक सिंह, जम्मू-कश्मीर लाईट इन्फैंट्री के टूएसी कैप्टन कारज सिंह संधू, चौकी प्रभारी मंजुल रावत, लेखाकार आरसी तिवारी, मंदिर सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान, प्रबंधक अरविंद शुक्ला, लोकेंद्र रिवाड़ी, मनोज शुक्ला, पारेश्वर त्रिवेदी मृत्यंजय हीरेमठ, सुदीप रावत आदि मौजूद रहे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर लाईट इन्फैंट्री बैंड की धुनों से केदारनाथ नगरी गुंजायमान रही।  जय बाबा केदारनाथ के उदघोष के साथ श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली ने प्रथम पड़ाव रामपुर  के लिए प्रस्थान किया। प्रशासनिक अधिकारी/ डोली प्रभारी युदुवीर पुष्पवान की अगुवाई में भगवान केदारनाथ जी  पंचमुखी  विग्रह मूर्ति विभिन्न पड़ावों से होकर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी।श्री  बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर क...

गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए

Image
 उत्तरकाशी–गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए सोमवार को  बंद हो गये जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट मंगलवार को बंद हो जायेंगे।केदारनाथ धाम के कपाट विधिविधान व पूजा अर्चना के साथ कल 29 अक्टूबर  भैयादूज पर प्रात 8.30  शीतकाल हेतु बन्द हो जायेंगे। जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद होंगे। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि  इस यात्रा वर्ष अब तक  केदारनाथ में रिकार्ड 9,94,701 जबकि 1171608  तीर्थ यात्रियों ने बदरीनाथ धाम के दर्शन  किये।  कुल 2166309 तीर्थयात्रियों ने बदरी-केदार के दर्शन किये। मंदिर  समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री ने जानकारी दी कि कल कपाट बन्द होते ही बाबा की पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दीस्थल के लिए  रवाना होकर प्रथम पड़ाव रामपुर पहुंचेगी, 30 अक्टूबर को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, 31 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी।मुख्य कार्याधिकारी बी .डी. सिंह एवं कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी  सहित अधिकारी-कर्मचारी कपाट बंद की तैयारियों में जुटे है।  मीडिया प्रभ...

घटना से व्यथित और दुखी हूँ - राज्यपाल

Image
नैनीताल –पुलिस वाहन दुर्घटना में मृत पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए राज्यपाल ने एक एक लाख की तत्काल सहायता स्वीकृत की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने विगत 22 अक्टूबर को नैनीताल पुलिस के एक वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने से गंभीर रूप से घायल हुई उप निरीक्षक माया बिष्ट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने स्व माया बिष्ट की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। राज्यपाल ने कहा है कि वे अत्यंत मर्माहत और व्यथित है। राज्यपाल मौर्य ने इस दुर्घटना में मृत तीनों पुलिस कार्मिकों के आश्रितों के लिए अपने विवेकाधीन कोष से एक- एक लाख रुपए की सहायता स्वीकृत की है। राज्यपाल ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि मृतक पुलिस कार्मिकों के परिवारों का पूरा ध्यान रखा जाए और सरकारी सेवा के सभी  देय भुगतान जल्द से जल्द किए जाएं।

मुकेश अंबानी ने किये भगवान बदरी के दर्शन

Image
चमोली – प्रसिद्ध उद्योगपति एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी बद्रीनाथ एवं बाबा केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे।मुकेश अंबानी प्रात:8.30 बजे हेलीकॉप्टर से  बद्रीनाथ पहुचे मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।  9 बजे प्रात: श्री बदरीनाथ मंदिर में पूजा- अर्चना की।बद्रीविशाल के दर्शन के पश्चात मुकेश अंबानी बाबा केदारनाथ के दर्शन हेतु रवाना हुए उनके साथ मुख्यकार्याधिकारी भी केदारनाथ पहुंचे जहां। 10.30 बजे उन्होंने   रूद्राभिषेक पूजा संपन्न की। बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर समिति की ओर से उन्हें प्रसाद, अंग वस्त्र भेंट किया। बद्रीनाथ धाम में   मुकेश अंबानी ने रावल  जी से भेंट की केदारनाथ में मुख्य पुजारी  से भी मिले।   इसी वर्ष मई माह में  मुकेश अंबानी श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आये थे तो उस समय उन्होंने कर्नाटक में चंदन वन बनाये जाने की बात कही थी ताकि श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर में पूजा  हेतु चंदन बाजार से न खरीदना पड़े।  इस संदर्भ में श्री बद्रीनाथ...

एमडीडीए उन्तीस दिनों के अन्दर नक्शे पास की स्वीकृति दे रहा है –सी एम

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्थानीय होटल में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के 36वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। प्राधिकरण को 36वें स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा पिछले दो वर्षों में सराहनीय कार्य किया गया है। इससे सरकार की भी प्रतिष्ठा बढ़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक क्षेत्र का विकास हो सके इसके लिए जिला विकास प्राधिकरणों का गठन किया गया है। आम जन को हर प्रकार की सुविधा समय से उपलब्ध करा सकें इसके लिये प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हमने विभिन्न नीतियों में छोटे-छोटे विभिन्न नीतिगत परिवर्तन किए हैं। इससे आमजन को कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं एवं सेवाएं प्रदान प्राप्त हो सकेंगी। इन नीतिगत परिवर्तनों का प्रभाव आने वाले समय में दिखाई देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक राज्य की अपनी अलग पहचान व संस्कृति होती है। पर्यटक भी इससे प्रभावित होते हैं। पर्यटकों को आकृषित करने के लिये उत...

खाई में गिरी एक की मौत दो घायल

Image
पौड़ी–सतपुली के करीब एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर एस डी आर एफ टीम मौके पर पहुंची हैं। गाड़ी टाटा निक्सन संख्या - UK09D5259 लगभग 300 मीटर गहरी घाटी में गिरा है रेस्कयू चल रहा हैं। इस वाहन में 03 सवार थे जिसमें 2 घायल हुए एक राजेश शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा उम्र 47 वर्ष, उत्तम शर्मा पुत्र राजेश शर्मा उम्र 17 वर्ष। दोनों घायलों को कोटद्वार हॉस्पिटल ले जाया गया हैं। एक महिला आरती शर्मा  पत्नी राजेश शर्मा, उम्र 37 वर्ष की मोके पर  मौत हो गयी हैं।    

अति पिछड़़ों के लिए दीवाली में मुफ्त की दुकान

Image
देहरादून–प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों से प्रेरित समाज के अति पिछड़़ों की भी दीवाली हो सके, इसलिये कल लगेगी मुफ्त की दुकान भारतीय वैश्य महासंघ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मन की बात से प्रभावित होकर यह बीड़ा उठाया कि अति पिछड़़ों के घर में भी दीपावली का त्यौहार मनाया जा सके , इसके लिये समाज से आह्वान किया कि वे ऐसा नया सामान जो उनके घर में अनुपयोगी पड़ा है किंतु किसी के लिये वह बहुत काम का है उसे संस्था के पास शिवाजी धर्मशाला में जमा करादें   जिसे संस्था 24 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे से शिवाजी धर्मशाला में ही दुकान लगाकर जरूरतमंदों वितरित करेगी। ग अनेक समाज सेवियों ने अपने घरों से अपने लिये निष्प्रयोज्य किंतु किसी के लिये बहुत उपयोगी समान जैसे वस्त्र,कंबल, बर्तन, खिलौने, स्टेशनरी आईटम,मिठाई,मेवे, चित्र, मूर्तियां, मोमबत्ती, दिये, आदि आदि आज दिन में शिवाजी धर्मशाला सहारनपुर रोड पर वितरण हेतु जमा कराकर औरों की दिवाली मनाने में  सहभागी बने। कल दोपहर भाजपा के महामंत्री संगठन अजेय कुमार इसका शुभारंभ करेंगें।

जिलाधिकारी ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, शौचालयों में सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की

Image
देहरादून - जिलाधिकारी सी रविशंकर ने प0 दीनदयाल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों से खानपान और दिये जा रहे उपचार की भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में विभिन्न अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त की।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा चिकित्सालय में अपने अधीनस्थ चिकित्सा यूनिट का निरीक्षण न किये जाने के साथ ही पीपीपी मोड पर हस्तांतरित फोर्टिज और नैफ्रो ब्रांचेज के एमओयू के दरों की जानकारी न दे पाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि अस्पताल के विभिन्न वार्डों, शौचालयों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नही है। जिलाधिकारी द्वारा भारतीय जन औषधि केन्द्र की पंजिका का अवलोकन करने पर जैनरिक दवा की ब्रिकी कम होने का कारण भी पूछा। उन्होंने जैनेरिक दवा पंजिका में काट-छांट होने पर भी नाराजगी जाहिर की। जिलाधिकारी ने अस्पताल में वार्डों तथा शौचालयों एवं चिकित्सालय परिसर के बाहर हो रही पानी की लिकेज को तत्काल ठीक कराने, अनियमित पार्किंग, डिस्प्ले बोर्ड, परिसर में अस्त-व्यस्त पड़े सामान, दवा तथा इलाज क...

एनीमिया से ग्रसित गर्भवती महिला को स्त्रीधन कीट वितरण किया

Image
पौड़ी-दीपावली धन्तेरस के पूर्व अवसर पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में आज जिला महिला चिकित्सालय पौड़ी में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत महिला सशक्ति करण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने एनीमिया से ग्रस्त महिलाओं को स्त्रीधन कीट वितरण कर स्वास्थ्य जीवन यापन करने कहा। आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सक एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा महिलाओ को एनीमिया सहित अन्य रोग से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी गई तथा संतुलित मात्रा में पौषक आहार लेने की सलाह दी गयी।आयोजित स्त्रीधन कीट वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि हम त्योहार के दौरान अपने घरों एवं उपयोग के लिए नये नये प्रकार की वस्तु, सामाग्री क्रय कर साथ ही दीपावली को समृद्धि का त्यौहार के रूप में मनाते है। कहा कि इसी तरह हमें अपने स्वास्थ्य समृद्धि के लिए भी आवश्यक पौषक वस्तु क्रय करने चाहिए। राष्ट्रीय पोषण मिशन का उद्देश्य संतुलित पौषक आहार के प्रति जन जागरूकता कर एनीमिया से ग्रसित लोगों को एनीमिया रोग से मुक्त करना है। कहा कि हमारे पास पर्...

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर डिजिटल एस डी आर एफ के नए स्वरूप का उद्घाटन

Image
 देहरादून–एस डी आर एफ सेनानायक  तृप्ति भट्ट (आईपीएस) के द्वारा आज राज्य आपदा प्रतिवादन बल की विभिन्न पोस्टों से सँयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर डिजिटल एस डी आर एफ के नए स्वरूप का उद्घाटन किया।इस नव आरम्भ से  राज्य की 30 से ज्यादा स्थानों में  स्थापित एस डी आर एफ  पोस्टों  से कुशलता  प्राप्ति के साथ ही  आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे, एवम रेस्कयू कार्यो  में गति  लाने में भी इसका उपयोग किया जाएगा , सेनानायक के द्वारा मुख्य रूप से सरियापानी,उजेली , बड़कोट, चकराता, कोटद्वार, श्रीनगर,नैनीताल,  इत्यादि पोस्टों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  कर सेवा का शुभारंभ किया।  वर्ष 2013 में गठित एस डी आर एफ  का स्थापना के मात्र 06 साल में अपनी विभिन्न पोस्टों से डिजिटल रूप से जुड़ना  उपलब्धि के साथ ही नव प्रयास हैं। ज्ञातव्य हो कि एस डी आर एफ की अधिकांश पोस्टें पर्वतीय क्षेत्रों में स्थापित है एस डी आर एफ  मुख्यालय  से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े होने के कारण जवानों के मनोबल में भी वृद्धि ह...

आदित्य ने बिहार में चल रहे राष्ट्रीय चयन प्रतियोगिता में 400 में से 380 स्कोर प्राप्त किये

Image
बिहार– उत्तराखंड के लाल ने फिर बड़ा कमाल किया है 2015 में राज्य को शूटिंग में कांस्य पदक लाकर देने वाले देहरादून के कुंवर आदित्य सिंह वर्मा ने आज बिहार में चल रहे राष्ट्रीय चयन प्रतियोगिता में 400 में से 380 स्कोर प्राप्त कर एकं बार फिर उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया है । कुंवर आदित्य ने इससे पहले पिछले माह राज्य व जोनल प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर विजय प्राप्त की थी व इसके बाद दो दौर अहमदाबाद व दिल्ली में किये व तीसरे और अंतिम दौर जो कि पटना, बिहार  में आज चल रहा है,में राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया । कुंवर आदित्य के गुरु दून इंस्टिट्यूट ऑफ शूटिंग एवं स्पोर्ट्स के मयंक मारवाह हैं। उत्तराखंड की जानी मानी हस्तियों, मीडिया,राजनीतिक सरकार के जन प्रतिनिधियों ने कुंवर आदित्य व उनके  गुरुजन को बधाई दी है ।

सी एम ने पुलिस एवं अर्द्ध सैन्य बलों के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस लाईन में पुलिस स्मृति परेड में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर पुलिस एवं अर्द्ध सैन्य बलों के शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के पुलिस व अर्द्धसैन्य बलों के शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कांस्टेबल से निरीक्षक तक के पुलिस कर्मियों के वर्दी धुलाई भत्ते को 150 रूपये से बढ़ाकर 200 रूपये करने, पुलिस विभाग में कार्यरत अंशकालिक स्वच्छकों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 2500 रूपये करने एवं विचाराधीन बंधियों के दो समय के भोजन के लिए धनराशि 45 रूपये से बढ़ाकर 100 रूपये करने की घोषणा की।          मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि देश की आन्तरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाये रखने की जिम्मेदारी राज्यों के पुलिस बलों व देश के अर्द्ध सैन्य बलों की होती है। अपने इस पुनीत कार्यों को निभाते हुए इन कर्मियों को अपने जीवन की आहुति भी देनी पड़ती है। विगत एक वर्ष में देश में राज्यों की पुलिस व अर्द्धसैन्य बलों से देश की रक्...

लैंडस्लाइड से वाहन खाई में गिरा आठ की मौत

Image
 रुद्रप्रयाग — चंडिकाधार के समीप 2 से 3 बाइक्स और एक  चौपहिया वाहन  के लैंडस्लाइड के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर एस  डी आर एफ की टीम तत्काल ही रेस्कयू उपकरण के साथ घटना स्थल को रवाना हुई।घटना स्थल में 2 बाइक एवम एक स्विफ्ट डिजायर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। तीन शवों को कल 19 अक्टूबर को निकाल लिया गया था। जबकि अन्य 05 शव आज बरामद किए गया हैं। गहरी खाई व अंधेरा ओर लैंडस्लाइड जॉन होने के कारण सर्चिंग कार्य मे  अत्यंत  दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा। घटना स्थल में  एस डी आर एफ की टीम द्वारा लगभग 300 मीटर खाई से 05 शव बरामद किए, जिन्हें रोप के माध्यम से सड़क मार्ग तक पहुंचाया।आज 20 अक्टूबर को सर्चिंग कार्य समाप्त हुआ। मृतकों में 01 महिला एवम 07 पुरुष हैं।इस घटना में तीन मृतकों के नाम प्राप्त हुए हैं।सुरजीत शर्मा पुत्र ललित शर्मा, हरसिड पुत्र हसन,रवि कुमार पुत्र सुकपाल सिंह अन्य मृतकों के नाम  पता कि जानकारी की जा रही हैं। स्थानीय जानकारी के अनुसार ये सभी ऋषिकेश को आ रहे थे। एक अन्य घटना में समय लगभग तीन बजे के करीब जनपद पौड़ी गढ़वाल...

जनमानस से अपील है जुलुस के दौरान वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें-पुलिस

Image
देहरादून–चैल्लुम पर्व के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था जुलूस का रूट दोपहर को डीएवी कट से प्रारंभ होकर- सर्वे चौक- रोजगार तिराहा- सीजेएम तिराहा- लैंसडौन चौक- दर्शन लाल चौक- तहसील चौक- से इनामुल्लाह बिल्डिंग पर समाप्त होगा। जुलुस के सर्वे चौक पहुँचने से पहले 03, 05, 08, 02 न0 के विक्रमों को निम्न प्रकार से डायवर्ट किया जायेगा 3 न0 विक्रम  रेसकोर्स चौक से वापस – रेसकोर्स पीएनबी तिराहे – आराघर टी-जक्शन ।5 न0 विक्रम मातावाला बाग कट से वापस,8 नं0 विक्रम रेलवे गेट से वापस,2न0 विक्रम सिटी बस, व्यवसायिक वाहन सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस ।जब जुलुस इमामबाड़ा से प्रारम्भ होगा तो उस स्थिति में अल्प समय के लिये यू0के0 लिप्टिस चौक से सर्वे चौक, बैनी बाजार चौक की ओर आने वाले वाहनों को घण्टाघर की ओर डायवर्ट किया जायेगा।जब जुलुस सर्वे चौक से रोजगार तिराहे की ओर जायेगा तब सर्वे चौक से लैन्सडाउन चौक की ओर जाने वाले यातायात को क्रॉस रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा तथा मनोज क्लीनिक की ओर से कान्वेंट की ओर यातायात नहीं जाने दिया जायेगा तथा बुद्धा चौक से लैन्सडाउन की ओर कोई भी वाहन नही जाने दिया जायेग...

सुमाड़ी में एनआईटी भवन निर्माण दो साल में पूर्ण होगा-सी एम

Image
पौड़ी – राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने सुमाड़ी, पौड़ी गढ़वाल में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), उत्तराखण्ड के स्थायी परिसर का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि आज एक ऐसे संस्थान का भूमि पूजन व शिलान्यास हुआ है जिसकी वर्षों से प्रतीक्षा थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अथक प्रयासों से सुमाड़ी में एनआईटी का शिलान्यास संभव हुआ है। उत्तराखण्ड को एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का तोहफा देने के लिये उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया। देवभूमि उत्तराखण्ड में आईआईटी, आईआईएम व एनआईटी जैसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय संस्थान हैं। पिछले 10 वर्षों से एनआईटी का स्थाई कैम्पस नहीं होने के कारण यहां के शिक्षकों व छात्रों ने अनेक चुनौतियों का सामना किया। एनआईटी की आधारशिला रखने के बाद अब इसमें नियमित रूप से ...

अभिभावकों ने छात्रों के समर्थन में शुरू किया अनशन

Image
देहरादून– उत्तराखंड में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है शिक्षा हो या स्वास्थ्य इससे अभिभावक बहुत परेशान हैं। लेकिन सरकार ने इस ओर से अपनी आंखें मूंद ली है जिसके कारण निजी आयुर्वेद कॉलेजों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है। कि न्यायालय के आदेशों का भी वह पालन नहीं कर रही है जबकि  न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते  हुए निजी संस्थानों को फीस वृद्धि का आदेश वापस लेना चाहिए था  लेकिन सरकार की शह पर  वह ऐसा नही कर रही हैं। और अपनी मन्मर्जी फीस वृद्धि कर रही हैं।और इस पर  सरकार मौन साधे हुए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री भी इस विषय में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। और शासन प्रशासन छात्रों की सुध नही ले रहा हैं। छात्रों की अनदेखी पर सभी में भारी आक्रोश, आयुष छात्र आंदोलन का आज बीसवाँ दिन हैं और छात्र अजय मौर्य को आमरण अनशन पर बैठे हुए आज आठवां दिन हो गया हैं। प्रशासन द्वारा आज सातवें दिन आमरण अनशन पर बैठे छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल टीम भेजी गई हैं।आमरण अनशन में बैठे छात्र अजय का स्वास्थय खराब हो रहा हैं।वजन में भारी गिरावट हैं व ब्लड ग्लूकोज़ काफी गिरा रहा हैं। अनशन...

सुमाड़ी में हुआ एनआईटी का शिलान्यास

Image
श्रीनगर गढ़वाल– सुमाड़ी में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) का शिलान्यास  प्रदेश की राज्यपाल बेबीरानी मोर्य ने किया।इस अवसर पर  सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्य अतिथि तथा केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री, डा.रमेश पोखरियाल निशंक, बतौर अति विशिष्ट अतिथि पहुंचे। सांसद अजय भट्ट, सांसद तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल,उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा.धन सिंह रावत, विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, मुन्नी देवी,विनोद कंडारी,भरत चौधरी, धन सिंह नेगी, दिलीप रावत आदि समारोह में शामिल हुए। एनआईटी निदेशक प्रो.श्यामलाल सोनी, कुलसचिव कर्नल सुखबीर सिंह एवं सुमाड़ी के लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया।उसके बाद श्रीनगर के जीएंडटीआई  में जनसभा आयोजित हुई।

परिवहन निगम के वर्कशॉप परिसर में इंटीग्रेटेड ग्रीन बिल्डंग स्थापित हो

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत हरिद्वार रोड, देहरादून स्थित उत्तराखण्ड के परिवहन निगम के वर्कशॉप परिसर में इंटीग्रेटेड ग्रीन बिल्डंग स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में  शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक एवं परिवहन मंत्री  यशपाल आर्य के साथ अधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लोगों को सरकारी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सके इसके लिए परिवहन निगम के वर्कशॉप परिसर में इंटीग्रेटेड ग्रीन बिल्डंग स्थापित की जायेगी। यह एक तरह का डिस्ट्रिक सचिवालय होगा। इस परिसर में कलक्ट्रेट, विकास भवन, परिवहन निगम के मुख्यालय सहित कुल 25 विभागों के कार्यालय स्थापित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने परिवहन निगम की इस भूमि की प्रतिपूर्ति के लिए मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक समिति बनाने के निर्देश दिये। समिति एक प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री को सौंपेगी। इस अवसर पर सचिव शहरी विकास  शैलेष बगोली, उपाध्यक्ष एमडीडीए  आशीष श्रीवास्तव व संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित ...

आदित्य बिड़ला ग्रुप केदारनाथ में यात्री विश्राम गृह, धर्मशाला का निर्माण करेगा

Image
 केदारनाथ–श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की बोर्ड बैठक मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल की अध्यक्षता में शुरू हुई जिसमें सर्वप्रथम पिछली बोर्ड बैठक 12 जुलाई की कार्रवाई की पुष्टि की गयी।बैठक की शुरुआत में सभी समिति सदस्यों का माल्यार्पण एवं स्वागत किया गया। इसके साथ ही मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह द्वारा अध्यक्ष की अनुमति से  बैठक का संचालन करत हुए  ऐजेंडा बिंदु बैठक के समक्ष रखे। जिन पर सभी सदस्यों ने विचार -विमर्श एवं चर्चा की। मुख्य कार्याधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष के प्रयाशों से केदारनाथ एवं बदरीनाथ को मास्टरप्लान में शामिल किया गया है। आदित्य बिड़ला ग्रुप के सहयोग से केदारनाथ में 10 करोड़ की लागत से यात्री विश्राम गृह, कर्मचारी आवास, पूछताछ काउंटर, भोग मंडी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है जिसके लिए प्रशासन से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गयी है। चंडीगढ़ निवासी दानीदाता द्वारा केदारनाथ मंदिर के द्वारों  52 किलों चांदी मढ़ी है। उनका आभार जताया गया।  मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि 2013 की केदारनाथ आपदा में  मंदिर समिति की परि...

हरियाणा से मसूरी घूमने आए युवकों की मौके पर ही मौत

Image
देहरादून – मसूरी में  जे0पी0 बैंड के पास हरियाणा से मसूरी- धनोल्टी घूमने के लिए आए युवकों की स्कूटी पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना मसूरी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर एक डम्फर द्वारा स्कूटी सँख्या uk 07 DE 6551 को पीछे से टक्कर मारी गयी थी,  पुलिस द्वारा  मौके पर शवों का पंचनामा भर दोनों शवो को अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल अस्पताल मसूरी की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतकों की पहचान सुनील मालिक पुत्र सुखबीर निवासी ग्राम उग्राखेड़ी, पानीपत, हरियाणा व हंसराज पुत्र जीवन निवासी उपरोक्त के रूप में हुई। मृतकों के संबंध में उनके दोस्तों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों मृतक अपने अन्य दोस्तों के साथ हरियाणा से मसूरी- धनोल्टी घूमने के लिए आए थे तथा आज धनोल्टी से वापस देहरादून जा रहे थे।  पुलिस द्वारा मौके से डंपर को कब्जे पुलिस लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है।  घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।

मंदिर समिति की बैठक केदारनाथ भीम शिला प्रांगण में होगी

Image
केदारनाथ–श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति  की बोर्ड बैठक 17 अक्टूबर  केदारनाथ में भीम शिला प्रांगण ( केदारनाथ मंदिर के निकट) आयोजित होगी। मंदिर समिति  अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल बैठक की अध्यक्षता करेंगे बैठक में उपाध्यक्ष अशोक खत्री सहित सभी सदस्य एवं मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी आदि बैठक में उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी केदारनाथ से मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने दी है। बताया कि बैठक में केदारनाथ में मंदिर समिति के निर्माण कार्यों पर चर्चा होगी। केदारनाथ में मंदिर समिति कार्यालय, यात्रियों हेतु यात्री निवास, धर्मशाला, वेटिंग रुम निर्माण, कर्मचारी आवास, पुजारी आवास आदि  विषयों पर चर्चा होगी। ताम्र पत्र प्रकरण पर भी सदस्य चर्चा कर सकते है।

जमरानी बांध को मिली एनवायरमेंटल क्लीयरेंस- सी एम

Image
  देहरादून–भाबर की लाइफ लाइन जमरानी बांध परियोजना को एनवायरमेंटल क्लीयरेंस मिल गई है। यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अब इस महत्वपूर्ण परियोजना के काम में और तेजी आएगी। 40 से भी अधिक वर्षों के इंतजार के बाद भाबर के लोगों के सपना सच होगा। मुख्यमंत्री  ने कहा कि दशकों से लटकी पङी जमरानी बांध परियोजना को हकीकत बनाने के लिए हमारी सरकार ने गम्भीरता से कोशिश की। इसमें केन्द्र सरकार की भी पूरा सहयोग मिला जिसके लिए हम उनके आभारी हैं। गौरतलब है कि  केंद्रीय जलायोग की तकनीकी सलाहकार समिति ने बांध परियोजना को मंजूरी दी जा चुकी है। क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी पेयजल की समस्या दूर होने जा रही है।  09 किलोमीटर लम्बे, 130 मीटर चौड़े और 485 मीटर ऊँचे इस बाँध के निर्माण से 14 मेगावाट विद्युत उत्पादन के साथ ही पेयजल व सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध होगा। इससे खासतौर पर ऊधमसिंहनगर व नैनीताल जिले को ग्रेविटी आधारित जलापूर्ति होगी। परियोजना की कुल लागत 2584 करोड़ रुपये है। परियोजना की तकनीकी स्वीकृति केंद्रीय जल आयोग द्वारा फरवरी 2019 में दी जा चुकी...

अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर मिसाइल मैन की जयंती मनाई

Image
 डॉ ए 0 पी 0 जे 0  अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर युवा कांग्रेस  सोनू हसन के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तिलक रोड स्थित बाल बनिता आश्रम में    अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर ए 0 पी 0 जे 0  अब्दुल कलाम की जयंती मनाई व शिक्षण सामग्री वितरण की।   इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास नेगी ने कहा    कि मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति ए 0 पी 0 जे 0  अब्दुल कलाम सरल व्यवहार सादा जीवन के प्रतीक युवाओ व बच्चों के प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उन्होनें देश को अंतरिक्ष की असीम उचाईयों तक पहुचाने का व विश्व मे भारत का लोहा अंतरिक्ष मे मनवाने का काम किया है। अनाथ आश्रम में जाकर के बच्चों के बीच  केक काटकर ए 0 पी 0 जे 0  अब्दुल कलाम की जयंती मनाई,  बच्चों को  प्यार बांटने से एक अलग सी अनुभूति होती है। बच्चों का साथ दिल के अंदर के भाव को पैदा करता है। कहा कि युवा कांग्रेस  द्वारा कई सामाजिक कार्य भी और किए जाएंगे। उन्होंने आम लोगों से भी ऐसे बच्चों के लिए मदद करने की अपील की। इस दौरान राष्ट्रीय ...

रजनीकांत ने बाबा केदार का रूद्राभिषेक किया

Image
केदारनाथ– प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत तीर्थनगरी ऋषिकेश  स्थित स्वामी दयानंद आश्रम से  बदरी-केदार की यात्रा पर निकले है।  कल देर शाम गुप्तकाशी पहुंचे, आज  प्रातः 9 बजे  हेलीकॉप्टर से  बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे।रजनीकांत ने बाबा केदार  का रूद्राभिषेक भी किया। इस अवसर पर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने  प्रसाद, ब्रह्मकमल,माला, अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया।  फिल्म अभिनेता रजनीकांत के  साथ  बेटी ऐश्वर्या धनुष  भी है। मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि दिन  में 10.30 बजे रजनीकांत श्री बद्रीनाथ धाम को रवाना हुए। इस अवसर पर मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, पुजारी केदार लिंग, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, लेखाकार आर.सी.तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल,   मंदिर सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान,वैद्य लोकेंद्र रिवाड़ी,प्रबंधक प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, पारेश्वर त्रिवेदी, मनोज शुक्ला, सुदीप रावत, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

फिल्म अभिनेता रजनीकांत ऋषिकेश पहुंचे

Image
ऋषिकेश– फिल्म अभिनेता रजनीकांत कल तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचे है। कल से वह स्वामी दयानंद आश्रम में ठहरे हैं ऐसा कहा जा रहा है कि वह यहां से बदरी-केदार की यात्रा पर भी जा सकते हैं।

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत पहुँचे परमार्थ निकेतन

Image
ऋषिकेश– परमार्थ निकेतन में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत पहुंचे। उन्होने परमार्थ गंगा तट पर होने वाली विश्व विख्यात गंगा आरती में सहभाग किया।गंगा नन्दिनी त्रिपाठी ने  दिगंबर कामत  को परमार्थ निकेतन, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस और गंगा एक्शन परिवार द्वारा विश्व स्तर पर किये जा रहे कार्यो यथा वृक्षारोपण, जल संरक्षण, वैश्विक शान्ति, सद्भाव, समरसता, स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे सेवा कार्यो के विषय में अवगत कराया। प्रतिवर्ष मार्च के प्रथम सप्ताह परमार्थ निकेतन में होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव जिसमें विश्व के अनेक देशों के हजारों योग जिज्ञासु सहभाग करते है उसके विषय में चर्चा करते हुये उसमें सहभाग करने हेतु आमंत्रित किया।  उन्होने बताया कि परमार्थ निकेतन प्रयासरत है कि माँ गंगा और समुद्रों के तटों को स्वच्छ रखा जायें और इसमें स्थानीय भागीदारी को सक्रिय किया जायें इस के लिए समय-समय पर स्वच्छता व जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जाता है। गोवा जैसे छोटे किन्तु विश्व विख्यात प्रदेश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाये रखने के लिये पी लो स्वच्छ पा...

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फुका

Image
देहरादून – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कांग्रेस पार्टी अध्यक्षा  सोनिया गांधी के खिलाफ की गई अनर्गल बयानबाजी के विरोध में महानगर कांग्रेसजनों ने महानगर अध्यक्ष  के नेतृत्व में ऐस्लेहाॅल चौक पर भाजपा व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया।  कांग्रेसजनों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ उनकी टिप्पणी आपत्तिजनक ही नहीं भाजपा नेताओं का महिलाओं के प्रति अपमानजनक रवैये का परिचायक है। भाजपा नेताओं द्वारा सत्ता के मद मे चूर होकर अनर्गल बयानबाजी कर देश में चल रही आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार, महिलाओं से बलात्कार, दलित व किसानों पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं से जनता का ध्यान हटाने का प्रयास है। भाजपा के लोग सत्ता में आते ही अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं इसीलिए विपक्षी नेताओं के बारे में ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री की टिप्पणी उनकी विक्षिप्त मानसिकता का परिचायक है। मनोहर ...