गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत पहुँचे परमार्थ निकेतन
ऋषिकेश– परमार्थ निकेतन में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत पहुंचे। उन्होने परमार्थ गंगा तट पर होने वाली विश्व विख्यात गंगा आरती में सहभाग किया।गंगा नन्दिनी त्रिपाठी ने दिगंबर कामत को परमार्थ निकेतन, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस और गंगा एक्शन परिवार द्वारा विश्व स्तर पर किये जा रहे कार्यो यथा वृक्षारोपण, जल संरक्षण, वैश्विक शान्ति, सद्भाव, समरसता, स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे सेवा कार्यो के विषय में अवगत कराया। प्रतिवर्ष मार्च के प्रथम सप्ताह परमार्थ निकेतन में होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव जिसमें विश्व के अनेक देशों के हजारों योग जिज्ञासु सहभाग करते है उसके विषय में चर्चा करते हुये उसमें सहभाग करने हेतु आमंत्रित किया।
उन्होने बताया कि परमार्थ निकेतन प्रयासरत है कि माँ गंगा और समुद्रों के तटों को स्वच्छ रखा जायें और इसमें स्थानीय भागीदारी को सक्रिय किया जायें इस के लिए समय-समय पर स्वच्छता व जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जाता है। गोवा जैसे छोटे किन्तु विश्व विख्यात प्रदेश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाये रखने के लिये पी लो स्वच्छ पानी की मशीन, विकेन्द्रीकृत एस टी पी प्लांट, बायो डाइजेस्टर, नालों के जल को स्वच्छ करने के लिये जियो टयूब तकनीक जैसे संयत्रों है जिनका उपयोग कर शहरों को स्वच्छ, दिव्य और भव्य बनाया जा सकता है।वर्ष 2021 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुम्भ मेला में सहभाग के लिए दिगंबर कामत को आमंत्रित किया। गंगा नन्दिनी ने पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया।
उन्होने बताया कि परमार्थ निकेतन प्रयासरत है कि माँ गंगा और समुद्रों के तटों को स्वच्छ रखा जायें और इसमें स्थानीय भागीदारी को सक्रिय किया जायें इस के लिए समय-समय पर स्वच्छता व जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जाता है। गोवा जैसे छोटे किन्तु विश्व विख्यात प्रदेश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाये रखने के लिये पी लो स्वच्छ पानी की मशीन, विकेन्द्रीकृत एस टी पी प्लांट, बायो डाइजेस्टर, नालों के जल को स्वच्छ करने के लिये जियो टयूब तकनीक जैसे संयत्रों है जिनका उपयोग कर शहरों को स्वच्छ, दिव्य और भव्य बनाया जा सकता है।वर्ष 2021 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुम्भ मेला में सहभाग के लिए दिगंबर कामत को आमंत्रित किया। गंगा नन्दिनी ने पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया।
Comments
Post a Comment