जनमानस से अपील है जुलुस के दौरान वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें-पुलिस

देहरादून–चैल्लुम पर्व के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था जुलूस का रूट दोपहर को डीएवी कट से प्रारंभ होकर- सर्वे चौक- रोजगार तिराहा- सीजेएम तिराहा- लैंसडौन चौक- दर्शन लाल चौक- तहसील चौक- से इनामुल्लाह बिल्डिंग पर समाप्त होगा।
जुलुस के सर्वे चौक पहुँचने से पहले 03, 05, 08, 02 न0 के विक्रमों को निम्न प्रकार से डायवर्ट किया जायेगा 3 न0 विक्रम  रेसकोर्स चौक से वापस – रेसकोर्स पीएनबी तिराहे – आराघर टी-जक्शन ।5 न0 विक्रम मातावाला बाग कट से वापस,8 नं0 विक्रम रेलवे गेट से वापस,2न0 विक्रम सिटी बस, व्यवसायिक वाहन सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस ।जब जुलुस इमामबाड़ा से प्रारम्भ होगा तो उस स्थिति में अल्प समय के लिये यू0के0 लिप्टिस चौक से सर्वे चौक, बैनी बाजार चौक की ओर आने वाले वाहनों को घण्टाघर की ओर डायवर्ट किया जायेगा।जब जुलुस सर्वे चौक से रोजगार तिराहे की ओर जायेगा


तब सर्वे चौक से लैन्सडाउन चौक की ओर जाने वाले यातायात को क्रॉस रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा तथा मनोज क्लीनिक की ओर से कान्वेंट की ओर यातायात नहीं जाने दिया जायेगा तथा बुद्धा चौक से लैन्सडाउन की ओर कोई भी वाहन नही जाने दिया जायेगा। आराघर चौक से सर्वे चौक की ओर आने वाले वाहनों को रोक-रोककर पास किया जायेगा ।कनक चौक से रोजगार तिराहा जाने वाले यातायात को पैसिफिक तिराहे से सुभाष रोड़ होते हुये बैनी बाजार की ओर भेजा जायेगा।
जुलुस के लैन्सडाउन चौक से दर्शन लाल चौक की ओर जाने से पहले तहसील चौक से समस्त वाहनों को दून चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा  तथा ओरिएन्ट चौक से घण्टाघर आने वाले वाहनों को ओरिएन्ट चौक से कनक चौक की ओर भेजा जायेगा।घण्टाघर से दर्शनलाल चौक की ओर आने वाले वाहनों को ओरिएन्ट चौक की ओर भेजा जायेगा।बुद्धा चौक से कोई भी वाहन दर्शन लाल चौक की ओर नहीं भेजा जायेगा।जुलुस के तहसील चौक पहुँचने से पहले प्रिन्स चौक से आने वाले सम्पूर्ण यातायात को द्रोण होटल कट से आई0जी0 कट होये हुये दून चौक की ओर भेजा जायेगा।दून चौक से कोई भी वाहन तहसील चौक की ओर नहीं भेजा जायेगा।जिन- जिन स्थानों से जुलुस का पिछला हिस्सा पास हो जायेगा, उक्त स्थानों पर स्थिति को देखते हुये यातायात को तत्काल सामान्य कराया जायेगा ।अतः आमजनमानस से अपील है कि जुलुस के दौरान प्रभावित मार्ग का प्रयोग से बचते हुए वैकल्पिक  मार्गो का प्रयोग करें।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार