घटना से व्यथित और दुखी हूँ - राज्यपाल

नैनीताल –पुलिस वाहन दुर्घटना में मृत पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए राज्यपाल ने एक एक लाख की तत्काल सहायता स्वीकृत की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने विगत 22 अक्टूबर को नैनीताल पुलिस के एक वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने से गंभीर रूप से घायल हुई उप निरीक्षक माया बिष्ट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने स्व माया बिष्ट की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। राज्यपाल ने कहा है कि वे अत्यंत मर्माहत और व्यथित है। राज्यपाल मौर्य ने इस दुर्घटना में मृत तीनों पुलिस कार्मिकों के आश्रितों के लिए अपने विवेकाधीन कोष से एक- एक लाख रुपए की सहायता स्वीकृत की है। राज्यपाल ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि मृतक पुलिस कार्मिकों के परिवारों का पूरा ध्यान रखा जाए और सरकारी सेवा के सभी  देय भुगतान जल्द से जल्द किए जाएं।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार