गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए

 उत्तरकाशी–गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए सोमवार को  बंद हो गये जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट मंगलवार को बंद हो जायेंगे।केदारनाथ धाम के कपाट विधिविधान व पूजा अर्चना के साथ कल 29 अक्टूबर  भैयादूज पर प्रात 8.30  शीतकाल हेतु बन्द हो जायेंगे। जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद होंगे।
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि  इस यात्रा वर्ष अब तक  केदारनाथ में रिकार्ड 9,94,701 जबकि 1171608  तीर्थ यात्रियों ने बदरीनाथ धाम के दर्शन  किये।  कुल 2166309 तीर्थयात्रियों ने बदरी-केदार के दर्शन किये। मंदिर  समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री ने जानकारी दी कि कल कपाट बन्द होते ही बाबा की पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दीस्थल के लिए  रवाना होकर प्रथम पड़ाव रामपुर पहुंचेगी, 30 अक्टूबर को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, 31 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी।मुख्य कार्याधिकारी बी .डी. सिंह एवं कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी  सहित अधिकारी-कर्मचारी कपाट बंद की तैयारियों में जुटे है।  मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि  श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष  17 नवंबर को  शाम 5 बजकर 13 मिनट पर शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। श्री मद्महेश्वर जी के कपाट 21 नवंबर 11 बजे दिन एवं श्री तुंगनाथ जी के कपाट 6 नवंबर को  11.30 दिन में बजे  शीतकाल हेतु बंद कर दिये जायेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार