रजनीकांत ने बाबा केदार का रूद्राभिषेक किया

केदारनाथ– प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत तीर्थनगरी ऋषिकेश  स्थित स्वामी दयानंद आश्रम से  बदरी-केदार की यात्रा पर निकले है।  कल देर शाम गुप्तकाशी पहुंचे, आज  प्रातः 9 बजे  हेलीकॉप्टर से  बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे।रजनीकांत ने बाबा केदार  का रूद्राभिषेक भी किया।
इस अवसर पर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने  प्रसाद, ब्रह्मकमल,माला, अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया।  फिल्म अभिनेता रजनीकांत के  साथ  बेटी ऐश्वर्या धनुष  भी है। मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि दिन  में 10.30 बजे रजनीकांत श्री बद्रीनाथ धाम को रवाना हुए। इस अवसर पर मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, पुजारी केदार लिंग, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, लेखाकार आर.सी.तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल,   मंदिर सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान,वैद्य लोकेंद्र रिवाड़ी,प्रबंधक प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, पारेश्वर त्रिवेदी, मनोज शुक्ला, सुदीप रावत, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार