आदित्य बिड़ला ग्रुप केदारनाथ में यात्री विश्राम गृह, धर्मशाला का निर्माण करेगा

 केदारनाथ–श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की बोर्ड बैठक मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल की अध्यक्षता में शुरू हुई जिसमें सर्वप्रथम पिछली बोर्ड बैठक 12 जुलाई की कार्रवाई की पुष्टि की गयी।बैठक की शुरुआत में सभी समिति सदस्यों का माल्यार्पण एवं स्वागत किया गया। इसके साथ ही मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह द्वारा अध्यक्ष की अनुमति से  बैठक का संचालन करत हुए  ऐजेंडा बिंदु बैठक के समक्ष रखे। जिन पर सभी सदस्यों ने विचार -विमर्श एवं चर्चा की। मुख्य कार्याधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष के प्रयाशों से केदारनाथ एवं बदरीनाथ को मास्टरप्लान में शामिल किया गया है। आदित्य बिड़ला ग्रुप के सहयोग से केदारनाथ में 10 करोड़ की लागत से यात्री विश्राम गृह, कर्मचारी आवास, पूछताछ काउंटर, भोग मंडी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है जिसके लिए प्रशासन से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गयी है। चंडीगढ़ निवासी दानीदाता द्वारा केदारनाथ मंदिर के द्वारों  52 किलों चांदी मढ़ी है। उनका आभार जताया गया।  मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि 2013 की केदारनाथ आपदा में  मंदिर समिति की परिसंपत्तियां भोगमंडी धर्मशाला,कार्यालय, कर्मचारी आवासीय भवन भी आपदा की भेंट चढ गये। वर्तमान में केदारनाथ में मंदिर समिति दानीदाताओं के सहयोग से इंफ्रास्ट्रक्चर बना रही है। फलस्वरूप बदरी-केदार यात्रा पटरी पर आयी  इस यात्रा वर्ष अभी तक 21 लाख यात्री बदरी-केदार पहुंच चुके है । केदारनाथ के साथ ही बदरीनाथ  को भी मास्टर प्लान में शामिल किया जा रहा है।
मंदिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समिति का भरसक प्रयास है कि बद्रीनाथ-केदारनाथ आनेवाले तीर्थ यात्रियों को मंदिर समिति अपनी ओर से सरल-सुगम दर्शन ब्यवस्था कर सके,इसके लिए कार्ययोजना गतिमान है।बैठक में भविष्य बदरी मंदिर के मंदिर निर्माण को गति दिये जाने एवं विस्तारीकरण,  प्रचार-प्रसार उप समिति की बैठक की रिपोर्ट एवं मंदिर समिति की विज्ञापन नीति,बदरीनाथ धाम में यात्रियों की सुविधा हेतु पेट्रोल पंप के संचालन,संस्कृत महाविद्यालयों में पुस्तकालयों के संचालन, कर्णप्रयाग में मंदिर समिति विश्राम गृह पुनर्निर्माण,पंचबदरी-पंचकेदार यात्रा विकास संबधी प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किये गये।
मुख्य कार्याधिकारी ने बताया कि  मंदिर समिति तथा समिति अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी के प्रयासों  से दिल्ली में प्रवर शर्मा की संस्था स्ट्रेटेजी एंड  लीडर शिप  तथा  इंडिया ग्लोबल फाउंडेशन  ने   मंदिर समिति  प्रचार-प्रसार कार्यालय  की स्थापना एवं  बदरीनाथ में  200 यात्रियों हेतु  विश्राम गृह/धर्मशाला निर्माण का संकल्प लिया है।बैठक की शुरुआत में आचार्य ओंकार शुक्ला एवं वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल के स्वास्तिवाचन किया तत्पश्चात श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ की आरती गान हुआ।  समापन संबोधन में मंदिर समिति अध्यक्ष ने सभी सदस्यों अधिकारियों कर्मचारियों का आभार जताया एवं बाबा केदारनाथ से सबके सुख-समृद्धि की कामना की।
बैठक से पूर्व मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी बाबा केदारनाथ के दर्शनों को पहुंचे,और  पुजारी केदार लिंग से प्रसाद प्राप्त किया।बैठक में मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, उपाध्यक्ष अशोक खत्री, सदस्य अरूण मैठाणी, राजपाल जड़धारी,ऋषि प्रसाद सती, इंद्रमणि गैरोला, चंद्रकला ध्यानी, राजपाल सिंह पुंडीर, धीरज पंचभैया मोनू सहित मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, सहायक अभियंता विपिन तिवारी, लेखाकार आरसी तिवारी,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान एवं राजकुमार नौटियाल, निवर्तमान कर्मचारी संघ अध्यक्ष  जगमोहन बर्त्वाल, वैयक्तिक सहायक प्रमोद नौटियाल, कमेटी सहायक संजय भट्ट, मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़, कंप्यूटर आपरेटर कुलदीप नेगी आदि बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक की ब्यवस्थाओं में मंदिर सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान, अवर अभियंता आशुतोष शुक्ला, विपिन कुमार,  सहायक लेखाकार प्रमोद बगवाड़ी,  मनोज शुक्ला,  वैद्य लोकेंद्र रिवाड़ी, प्रबंधक प्रदीप सेमवाल, अरविन्द शुक्ला, शुभाष सेमवाल,पारेश्वर त्रिवेदी, कंप्यूटर आपरेटर अमित राणा,पुष्कर रावत एवं  ललित त्रिवेदी, उम्मेद नेगी, सुदीप रावत, मृत्यंजय हीरेमठ,  जगमोहन पंवार,भोला कुंवर आदि का सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार