मुकेश अंबानी ने किये भगवान बदरी के दर्शन

चमोली – प्रसिद्ध उद्योगपति एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी बद्रीनाथ एवं बाबा केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे।मुकेश अंबानी प्रात:8.30 बजे हेलीकॉप्टर से  बद्रीनाथ पहुचे मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।  9 बजे प्रात: श्री बदरीनाथ मंदिर में पूजा- अर्चना की।बद्रीविशाल के दर्शन के पश्चात मुकेश अंबानी बाबा केदारनाथ के दर्शन हेतु रवाना हुए उनके साथ मुख्यकार्याधिकारी भी केदारनाथ पहुंचे जहां। 10.30 बजे उन्होंने   रूद्राभिषेक पूजा संपन्न की। बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर समिति की ओर से उन्हें प्रसाद, अंग वस्त्र भेंट किया। बद्रीनाथ धाम में   मुकेश अंबानी ने रावल  जी से भेंट की केदारनाथ में मुख्य पुजारी  से भी मिले।
  इसी वर्ष मई माह में  मुकेश अंबानी श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आये थे तो उस समय उन्होंने कर्नाटक में चंदन वन बनाये जाने की बात कही थी ताकि श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर में पूजा  हेतु चंदन बाजार से न खरीदना पड़े।  इस संदर्भ में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल एवं समिति के अधिकारी कर्नाटक का दौरा कर  भूमि चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ायेंगे।
 केदारनाथ से प्राप्त जानकारी के अनुसार  श्री भैरवनाथ जी के कपाट आज से शीतकाल हेतु  बंद कर दिये जायेंगे। श्री केदारनाथ मंदिर में दिन का भोग लगने के कुछ समय पश्चात केदारनाथ के क्षेत्रपाल भैरवनाथ जी के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरु हो जायेगी।  इस यात्रा वर्ष श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु 29 अक्टूबर को प्रात: 8.30 बजे बंद हो जायेंगे, केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली इसी दिन रात्रि विश्राम हेतु रामपुर, 30अक्टूबर को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, 31 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार