वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर डिजिटल एस डी आर एफ के नए स्वरूप का उद्घाटन

 देहरादून–एस डी आर एफ सेनानायक  तृप्ति भट्ट (आईपीएस) के द्वारा आज राज्य आपदा प्रतिवादन बल की विभिन्न पोस्टों से सँयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर डिजिटल एस डी आर एफ के नए स्वरूप का उद्घाटन किया।इस नव आरम्भ से  राज्य की 30 से ज्यादा स्थानों में  स्थापित एस डी आर एफ  पोस्टों  से कुशलता  प्राप्ति के साथ ही  आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे, एवम रेस्कयू कार्यो  में गति  लाने में भी इसका उपयोग किया जाएगा ,
सेनानायक के द्वारा मुख्य रूप से सरियापानी,उजेली , बड़कोट, चकराता, कोटद्वार, श्रीनगर,नैनीताल,  इत्यादि पोस्टों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  कर सेवा का शुभारंभ किया।
 वर्ष 2013 में गठित एस डी आर एफ  का स्थापना के मात्र 06 साल में अपनी विभिन्न पोस्टों से डिजिटल रूप से जुड़ना  उपलब्धि के साथ ही नव प्रयास हैं।
ज्ञातव्य हो कि एस डी आर एफ की अधिकांश पोस्टें पर्वतीय क्षेत्रों में स्थापित है एस डी आर एफ  मुख्यालय  से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े होने के कारण जवानों के मनोबल में भी वृद्धि होगी। भविष्य में इसका उपयोग घटनास्थल में रेस्कयू कार्यों  के दौरान आवश्यक दिशानिर्देश देने में किया जाएगा।जिससे एस डी आर एफ  की कार्यक्षमता एवम विशेषज्ञता में भी  उत्कर्ष होगा।साथ ही आपसी तंत्र मजबूत हो समन्वय भी स्थापित होगा।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार