अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर मिसाइल मैन की जयंती मनाई
डॉ ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर युवा कांग्रेस सोनू हसन के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तिलक रोड स्थित बाल बनिता आश्रम में अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम की जयंती मनाई व शिक्षण सामग्री वितरण की।
इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास नेगी ने कहा कि मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सरल व्यवहार सादा जीवन के प्रतीक युवाओ व बच्चों के प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उन्होनें देश को अंतरिक्ष की असीम उचाईयों तक पहुचाने का व विश्व मे भारत का लोहा अंतरिक्ष मे मनवाने का काम किया है।
अनाथ आश्रम में जाकर के बच्चों के बीच केक काटकर ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम की जयंती मनाई, बच्चों को प्यार बांटने से एक अलग सी अनुभूति होती है। बच्चों का साथ दिल के अंदर के भाव को पैदा करता है। कहा कि युवा कांग्रेस द्वारा कई सामाजिक कार्य भी और किए जाएंगे। उन्होंने आम लोगों से भी ऐसे बच्चों के लिए मदद करने की अपील की। इस दौरान राष्ट्रीय कोर्डिनेटर सोनू हसन, पूर्व राष्ट्रीय सचिव संग्राम सिंह पुंडीर, प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास नेगी, जिला अध्यक्ष रोबिन त्यागी, सौरव ममगाईं, प्रदेश संयोजक मोहन थापली, तुषार पाल, प्रदीप बिष्ट, विधानसभा अध्यक्ष सिद्दार्थ वर्मा, मोहित मेहता, समीर मलिक, अजय रावत छात्र नेता आदित्य बिष्ट, विजय बिष्ट, गौरव रावत, शशांक जोशी, नितिन बिष्ट, दीपक रमोला आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment