Posts

Showing posts from May, 2019

लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य लोनी से गिरफ्तार

Image
देहरादून–जीवन बीमा पॉलिसी का पैसा वापस करने के नाम पर 22 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य लोनी गाजियाबाद से गिरफ्तार किया, रवि सिंघल पुत्र योग ध्यान सिंगल निवासी 22 नालापानी रोड थाना डालनवाला द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को देकर अवगत कराया गया कि उसके द्वारा भिन्न-भिन्न बीमा कंपनियों की सात जीवन बीमा पॉलिसी कराई गई थी जिनकी प्रीमियम राशि उसके द्वारा जमा की जा रही थी परंतु आगे जीवन पॉलिसी ना चलाने तथा जीवन पॉलिसी का पैसा वापस करने के संबंध में   पीड़ित द्वारा एक लिखित शिकायत आईआरडीए इंश्योरेंस रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी को दी गई , किन्तु कुछ महीने पश्चात उक्त लिखित शिकायत देकर तथा स्वयं को आई आरडीए का कर्मचारी बताकर किसी अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा पीड़ित से उनकी जीवन पॉलिसी की कुल रकम 1 करोड़ ₹8 लाख बता कर उपरोक्त रकम का टैक्स जमा करने के लिए कहा गया वादी उपरोक्त व्यक्तियों के बहकावे में आकर उनके बताए अनुसार समय-समय पर विभिन्न बैंक खातों में पैसा जमा करता गया पीड़ित द्वारा अब तक कुल 22 लाख रुपए उपरोक्त व्यक्तियों के कहने में आकर उनके द्वा...

तंबाकू को त्यागे और जिंदगी को अपनाएं

Image
रूद्रपुर- तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई  के अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधमसिंह नगर अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिला मुख्यालय रूद्रपुर मे जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय मे स्थित नशा मुक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया। सचिव द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र मे लोगो को बताया गया कि विश्व मे प्रतिवर्ष 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। उन्होने कहा लोगो को तम्बाकू के दुष्प्रभाओ के बारे मे अधिक से अधिक जानकारी देनी चाहिए ताकि लोग जागरूक होकर तम्बाकू को छोड सके। उन्होने कहा तम्बाकू तथा तम्बाकू से बने उत्पाद बीडी, सिगरेट, गुटखा, पान मसाला आदि से मुंह, गले व फेफडो का कैंसर, टीवी, उक्त रक्तचाप आदि बीमारियो की सम्भावना होती है। उन्होने हर किसी व्यक्ति से अपील करते हुए कहा कि वे तम्बाकू से दूर रहे। उन्होने कहा बीडी, सिगरेट के धुएं से खुद को और गर्भवती महिलाओ को दूर रखे। उन्होने लोगो को ड्रग्स की लत से भी दूर रहने को कहा। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता रमेश चन्द्र शर्मा द्वारा जिला विधिक प्राधिकरण से दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओ के बारे मे विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। इस दौरान डा0...

सत्रहवीं लोकसभा के गठन पर लगाये देववृक्ष व बेलपत्र के पौधे

Image
देहरादून–भारत देश में 17 वीं सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाते हुए न्यू पटेलनगर के भवानी शंकर मंदिर में देववृक्ष बेलपत्री के पौधे का रोपण "दी सोसायटी ऑफ इंटलीजेंस टैक्नोलॉजी उत्तराखंड" कार्यकारिणी ने प्रदेश अध्यक्ष डा त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में किया तथा देश के खुसहाली, सुख, समृद्ध देश बनाने की अपील के साथ नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनके मंत्रीमंडल को बधाई दी।प्रदेश अध्यक्ष डॉ त्रिलोक चन्द्र सोनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व नवीन सरकार को बधाई देते हुए कहा कुछ यादगार पल ऐसे होते हैं जो कार्यालयों, कमरों में ही सिमित रह जाते हैं बल्कि उस यादगार पल को खुले वातावरण में दूसरों के लिए प्रेरणादायक होना चाहिए। हम एक पौधा लगा सकते है। जिन पौधो को हम खास दिवसों पर लगाते हैं वो निश्चित ही हमारे भावनाओं से जुड़े होते हैंं। भावनाओं से जुड़े होने के कारण उनका संरक्षण भी होता। मेेरे देश के नवनिर्वाचित सरकार में जो मंत्री बने हैं या सांसद हैं वे मात्र 10 दस पौधे अपने क्षेत्र में लगाएंगे और पांच साल तक उनका रेख देख भी करेंगे क्योकि वह पौधा उनके सांसद व मंत्री...

चिन्यालीसौंण की छात्रा सताक्षी ने प्रदेश में टॉप किया

Image
देहरादून–उत्तराखण्ड बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट सुबह 10:30 बजे जारी हो गए हैं।  इस बार करीब 2.5 लाख से अधिक छात्रों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी दसवीं में 76.43 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, वहीं 12वीं में 80.13 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 83.79 फीसदी पास हुई जबकि लड़के 76.2 फीसदी पास हुए। एसवीएमआईसी नथुवाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंक लेकर हाईस्कूल टाप किया।एसवीमएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बालकों में पहला स्थान पाया।इंटरमीडिएट में एसवीएमआईसी चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी की छात्रा सताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया।दूसरे स्थान पर इसी स्कूल के सक्षम रहे। सक्षम को 97.80 प्रतिशत अंक मिले हैं।उत्तराखण्ड राज्य के बोर्ड परीक्षा में टॉपर्स एवं उत्तीर्ण हुए सभी को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें,जो भाई बहन किन्ही कारणों से रह गए हों वो निराश और हताश न हो,कभी कभी समय अनुकूल नही रहता तो परिणाम भी अपेक्षित नही रहता,...

मेरे मन्नत मांगने के बाद यह सम्भव हुआ कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने- खेर

Image
ऋषिकेश -परमार्थ निकेतन गंगा तट पर पर्यावरण एवं जल संरक्षण, माँ गंगा सहित देश की सभी नदियों को समर्पित मानस कथा में अपने नौ साल के बेटे के साथ सूफी गायक कैलाश खेर ने टीम के साथ सहभाग किया।  व्याप्त समस्याओं यथा स्वच्छता, स्वच्छ जल, नदियों का संरक्षण, शौचालय के प्रति जागरूकता, प्लास्टिक मुक्त विश्व का निर्माण, गौ संवर्धन, वृक्षारोपण, बढ़ते ई कचरे के प्रति जागरूकता, शाकाहारी जीवनचर्या, कुपोषण, महिला सशक्तिकरण, शादी से पहले शिक्षा, बाल विवाह के प्रति जागरूकता, दहेज प्रथा, नशा मुक्त भारत, भू्रण हत्या के प्रति जागरूक करने एवं समाधान प्रस्तुत करने हेतु संदेश प्रसारित किये जा रहे है तथा सभी को संकल्प दिलवाया जा रहा है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती  ने कहा कि आज भारत सहित पूरे विश्व को एकता, समरसता, भाईचारा और सद्भाव की जरूरत है। हम सभी भेदभाव से ऊपर उठकर सब एक होकर यह सोचे कि हम सभी भारतीय है तथा सभी एक परमात्मा की संतान है। हम सभी मिलकर देश की एकता, अखण्डता, समरसता और सद्भाव के लिये काम करे। आज इस देश को वास्तव में किसी चीज की आवश्यकता है तो वह है स्वच्छता, समरसता और सजगता यह कि इस देश...

फैलोज़ ने जलवायु परिवर्तन से जुड़ी नीतियों को समझा

Image
लद्दाख –  नरोपा फैलोशिप के तत्वावधान में फैलोज़ ने भारत के हिमालय क्षेत्र में स्थायी विकास एवं संरक्षण के मॉडलों का व्यापक अध्ययन किया। फैलोज़ को अशोका ट्रस्ट फॉर रीसर्च इन इकोलोजी एण्ड एनवायरनमेन्ट के नेतृत्व में हिमालय की जैव विविधता को समझने का मौका मिला। पर्यावरण संरक्षण एवं स्थायी विकास के लिए बहु-आयामी दृष्टिकोण को बढ़ावा देना इसका मुख्य उद्देश्य है ,  इस पाठ्यक्रम के तहत फैलोज़ को अपने चारों ओर की जैव विवधता को समझने ,  दस्तावेजों के विकास के तरीकों को जानने तथा इको-टूरिज़्म प्रयोजन के लिए इस्तेमाल करने की जानकारी दी गयी। नरोपा फैलोज़ को हिमालयी क्षेत्रों के पर्यावरण संरक्षण की भी विस्तृत जानकारी दी गयी। महामहिम द्रुकपा थुकसे रिनपोचे सह संस्थापक नरोपा फैलोशिप ने बताया कि नरोपा फैलोज़ छात्रों को ऐसे सरल नागरिक विज्ञान प्रोटोकॉल्स से परिचित कराया गया ,  जो भारत के हिमालयी प्रणाली को समझने में मदद करते हैं ,  उन्हें प्राकृतिक वनस्पति विज्ञानी या इतिहासकार के रूप में हिमालयी क्षेत्रों को समझने तथा इको-टूरिज़्म एवं सांस्कृतिक पर्यटन में योगदान देने के लिए प्रोत...

जैकलीन फर्नान्डीज शूटिंग के लिए राजभवन नैनीताल पहुँची

Image
नैनीताल --- राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य से  राजभवन में प्रसिद्ध सिने तारिका जैकलीन फर्नान्डीज ने भेंट की।  फर्नान्डीज अपनी वेब फिल्म ‘‘ मिसेज सीरियल किलर’’ के एक दृश्य की शूटिंग करने राजभवन नैनीताल पहुँची थी। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने  जैकलीन का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड विश्वस्तरीय फिल्म डेस्टिनेशन है। राज्य की फिल्म नीति भी फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित कर रही है। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन और फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए बेहतर माहौल है। उन्होंने राजभवन नैनीताल के प्रांगण को फिल्म निर्माता के अनुरोध पर शूटिंग के लिए उपलब्ध कराया। राज्यपाल ने कहा कि इससे नैनीताल पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा। 

हथेली पर लाल निशान, मासिक धर्म के प्रति जागरूकता

Image
ऋषिकेश– परमार्थ निकेतन गंगा तट आज राष्ट्र, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, माँ गंगा सहित देश की सभी नदियों को समर्पित मानस कथा में परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती ने विश्व महावारी दिवस पर मासिक धर्म स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर यूनिसेफ के द्वारा रेड डाॅट कैंपेन चलाया जा रहा है जिसमें अपनी हथेली पर लाल निशाल लगाकर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करना। मासिक धर्म स्वच्छता और जागरूकता से तात्पर्य केवल महिलाओं और लड़कियों को सेनेटरी पैड का उपयोग करना और स्कूल बीच में न छोड़ने के प्रति जागरूक करने के अलावा साथ सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उपयोग के पश्चात सैनेटरी पैड का किस प्रकार निस्तारण करे। अक्सर देखा गया है कि उपयोग के पश्चात खुला ही सैनेटरी पैड कूडा दान में डाल दिया जाता है। पुणे की एक रिपोर्ट के अनुसार स्वच्छता कार्यकर्ता पाॅच लाख से अधिक घरों से 6.5 लाख किलोग्राम कचरा इकट्ठा करते है जिसमें से 3 फीसदी सैनेटरी कचरा होता है, जिसका मतलब है कि वे हर दिन करीब 20 हजार किलोग्राम गंदे डायपर और सेनेटरी पैड सम्भालते है।...

चारधाम यात्रा में साथियों से बिछड़े यात्री को पुलिस मिलाया परिजनों

Image
 चमोली – पुलिस चौकी पीपलकोटी क्षेत्र में पुलिस कर्मियों को  एक व्यक्ति मिला जो बहुत परेशानी लग रहा था, उक्त व्यक्ति से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह हिंदी बोलने एवं समझने में असमर्थ है एवं सिर्फ़ तेलगू भाषा ही बोल एवं समझ सकता है, पुलिस द्वारा अन्य किसी तेलगू बोलने वाले व्यक्ति को ढूंढ कर उस व्यक्ति का नाम पता पूछा गया  तो व्यक्ति द्वारा खुद नाम एवं पता वेंकटेश्वरल पुत्र आदिया निवासी पेढलामनापुरी थाना राजपाल्यम जिला गुंटुर आंध्र प्रदेश बताया पुलिस द्वारा आंध्र प्रदेश पुलिस से संपर्क कर उक्त व्यक्ति का नाम पता बताया कर उक्त व्यक्ति के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई तो आंध्र प्रदेश पुलिस द्वारा उस व्यक्ति के पुत्र  से संपर्क करवाया गया, चौकी पीपलकोटी पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त व्यक्ति के पुत्र से संपर्क कर उक्त व्यक्ति की बात करवाई गई व जो  परिवार के सदस्य चारधाम यात्रा हेतु आए थे उनके मोबाइल नंबर  लेकर संपर्क किया गया एवं चौकी पीपलकोटी बुलाकर  उक्त व्यक्ति को उनके सुपुर्द किया गया। यात्रियों द्वारा पीपलकोटी पुलिस का धन्यवाद किया गया एवं चमोली पुलिस...

मोक्षघाट तक पारंपरिक ढोल नगाड़ों के साथ शव यात्रा

Image
उत्तरकाशी– आज तक आपने किसी शवयात्रा को पारंपरिक वाद्य यंत्रों  ढोल नगाड़ों की थाप के साथ नृत्य करते हुए ले जाने की बात न सुनी होगी न देखी होगी,,,, लेकिन,,,, उत्तरकाशी जिले में खासकर रवाईं यमुनाघाटी में अभी भी जिंदा है एक अनोखी संस्कृति, जहां किसी बुजुर्ग के मरने पर शव यात्रा को मोक्षघाट तक गाजे बाजों व पारंपरिक ढोल नगाड़ों रणसिंघो के साथ नृत्य करते हुए ले जाया जाता  है शमशान घाट तक।सुनने व देखने मे जरूर अटपटा लग सकता है लेकिन यही विचित्र भी है, और सत्य भी है,,, अद्भुत भी है अकल्पनीय भी,,, अभी 22 मई 2019 को मैं अपने रिश्तेदार चैन सिंह जयाड़ा  उम्र 87 वर्ष, सेवानिवृत्त पंचायत राज अधिकारी निवासी डख्याट गांव, बड़कोट की मृत्यु का समाचार सुन उनके अंतिम दर्शन व उनकी शवयात्रा में शामिल होने के लिए गया।। उनकी शवयात्रा को  भव्य रूप से दर्जनों ढोल, नगाड़ों, रणसिंघो के साथ ले जाया गया । सैकड़ों लोग इस शवयात्रा में शरीक थे।रास्ते में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़कोट में शवयात्रा को एक जगह रोककर गढ़वाली पहाड़ी पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल बाजे नगाड़े व रणसिंघो के साथ करीब 30 मिनट तक...

गंगा तट पर पीएम नरेन्द्र मोदी बायोपिक’ फिल्म का प्रदर्शन

Image
ऋषिकेश–परमार्थ निकेतन गंगा तट पर राष्ट्र, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, माँ गंगा सहित देश की सभी नदियों को समर्पित मानस कथा में आज परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती, मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास, फिल्म अभिनेता विवेक ओबेराय, फिल्म प्रोडयूसर संदीप सिंह, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी,  संत मुरलीधर, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल, एम्स के निदेशक डाॅ रविकान्त और अन्य पूज्य संतों ने सहभाग किया। मानस कथा व्यास मुरलीधर के मुखारबिन्द से माँ गंगा के तट पर मानस की ज्ञान रूपी गंगा प्रवाहित हो रही है। आज परमार्थ निकेतन में माँ गंगा जी की आरती के पश्चात ’पीएम नरेन्द्र मोदी बायोपिक’ का प्रदर्शन किया गया। भारत के विभिन्न प्रांतों और विश्व के अनेक देशों से आये लोगों ने मोदी जी की बायोपिक का आनन्द लिया। फिल्म की कहानी मोदी जी के चाय बेचने से लेकर अपने राष्ट्र की सेवा करने तक तथा फिल्म में मोदी के प्रधानमंत्री बनने का सफर भी दिखाया गया है। फिल्म में विवेक ओबेराय, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, राजेन्द्र गुप्ता, जरीन...

बगवान में दर्दनाक हादसा तीन की मौत

Image
नई टिहरी– रविवार को समय 12 बजे जनपद के विकासखण्ड कीर्तिनगर क्षेत्रांतर्गत लक्षमोली के पास (राजस्व क्षेत्र) ऋषिकेश से श्रीनगर जा रही  बस संख्या UA 11 0702 व श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही मैक्स संख्या UK 13 TA 0183 की आमने सामने टक्कर हो गयी, दोनो गाड़ी तेज गति में थी,  जिसमे मैक्स गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।मैक्स गाड़ी में बैठे घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु बेस अस्पताल श्रीकोट, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल ले जाया गया है। बस में चालक, परिचालक सहित 35 सवारियां थी, जिसमे 01 व्यक्ति को हल्की चोट आना बताया जा रहा है। और लगभग तीन लोगों की मौत हुई हैं मैक्स गाड़ी में आठ नौ लोग घायल बताए जा रहे हैं शेष जानकारी की जा रही हैं।

सौ ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Image
हरिद्वार– उत्तराखंड में बढ़ रहे नशे की तस्करी को रोकने के लिए एस टी एफ की एण्टी ड्रग टास्क फोर्स के द्वारा  नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को सूचना मिली की एक व्यक्ति कार से नशे की खेप लेकर आ रहा हैं।इस सूचना पर एसटीएफ के द्वारा सलीम पुत्र लतीफ निवासी म0नं0 275 पठानपुरी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार को 100 ग्राम अवैध स्मैक मय car swift dzire UK08 AH 6609 के मंगलोर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। स्वत्रंत कुमार अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अभियुक्त गाड़ी चलाने का कार्य करता हैं। औऱ वो स्मैक बरेली से लेकर आया था। जिसे उसे गागलहेड़ी सहारनपुर में डिलवरी करना था। कुछ माल उसे मंगलोर क्षेत्र में रहने वाले लोगो को बेचनी थी।उक्त अभियुक्त के विरूद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत थाना मंगलोर हरिद्वार में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

छात्र-छात्राओं ने स्टोन आर्ट की बारिकियों को समझा

Image
देहरादून–एंगेजिंग यंग इण्डिया की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने कचहरी रोड़ स्थित अपने कार्यालय में विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्टोन आर्ट का प्रशिक्षण का कैम्प लगाकर स्टोन आर्ट की कला से रुबरु कराया जिसमें कई कमजोर वर्ग के परिवार के बच्चों ने स्टोन आर्ट की बारिकीयों को समझते हुए पत्थरों में कई तरह की आक्रितियों को अपने हाथों से उकेरा, जिसमें भगवान शिव, भगवान गणेश, फूल-पत्ती, हिमालय, बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओं, पर्यावरण से सम्बन्धित कई तरह की आक्रितिया बनाई। एंगेजिंग यंग इण्डिया की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने अपने हाथ में ब्रुश पकड़ कर रंग भरना कई बच्चों को सिखाया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होने कहा कि अपनी कला-संस्कृति व अन्य रचनात्मक गतिधियों में बच्चों व युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये हम इस तरह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं। जिसका मुख्य उददेश्य छात्र व युवाओं की प्रतिभा को आगे लाने का मंच प्रदान करना व उनको नशे सहित अन्य बुराईयों के विरुद्ध जागरुक करना भी है, उन्होने कहा कि हमारे राज्य में प्रतिभाओं की कमी नही है हम उन तमाम प्रतिभाओं को आगे लाने व उ...

शहीद श्रीदेव सुमन की जयन्ती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये

Image
देहरादून–उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच द्वारा अमर शहीद श्रीदेव सुमन की जयन्ती पर फुल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी  ने कहा कि टिहरी को राजशाही की गुलामी से स्वतंत्र कराकर आजाद भारत में मिलाने वाले अमर शहीद श्रीदेव सुमन को किसी पहचान की जरूरत नहीं है।जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि राजशाही के खिलाफ 84 दिन की ऐतिहासिक भूख हड़ताल के बाद 29 साल की उम्र में श्रीदेव सुमन ने अपना शरीर त्याग दिया था. 25 जुलाई को श्रीदेव सुमन का शहादत दिवस के रूप में याद किया  जाता है।                             आजादी की लड़ाई से लेकर राजशाही से जनता कों मुक्ति के लिए बहुत संघर्ष किया। ये हम सब का कर्तव्य हेँ कि उन महापुरुषों के योगदान और सपनों कों आगे बढ़ाने का कार्य करें साथ ही अपनी नई युवा पीढ़ी कों भी इससे अवगत कराते रहें। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में मुख्यतः जगमोहन सिंह नेगी, ओमि उनियाल,प्रदीप कुकरेती , रामलाल खंडूड़ी , हरजिंदर सिंह , मोहन रावत , सुरेश कुमार , प्रभात डड्ण्ड्रिय...

छात्रा की शिकायत पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य गिरफ्तार

 देहरादून–जोगीवाला क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज माजरी माफी से शिकायत दर्ज कराई गई कि उसकी पुत्री के साथ 22 मई को स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेंद्र बिष्ट द्वारा अपने ऑफिस में बुलाकर अश्लील हरकतें की गई। उक्त शिकायत के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अभियोग की विवेचना को  प्रारंभ करते हुए स्कूल में छात्राओं एवं पीड़िता की सहेलियों व  अन्य स्टाफ के बयान अंकित किए गए। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं छात्रा नाबालिक से गहनता से पूछताछ  की गई,  जिसमें प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए।  जिस आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेंद्र बिष्ट को नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने के जुर्म में धारा 9/10 पोक्सो एक्ट एवं धारा 354 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।

श्रद्धालुओं अपनी इच्छानुसार स्मृति वन में वृक्ष लगयेंगे

Image
पौड़ी गढ़वाल–विश्व पर्यावरण दिवस को स्मृति वन का शुभारंभ तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने हेतु वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। यह बात गढ़वाल आयुक्त डा0 बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम ने आज अपने कैम्प कार्यालय कक्ष पौड़ी से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आईजी गढ़वाल अजय रौतेला तथा गढ़वाल के समस्त जिलाधिकारियों के साथ ग्रीष्मकालीन चारधाम यात्रा व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान कहीं। ग्रीष्मकालीन चारधाम यात्रा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए, आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि यात्रा अपनी चरम सीमा पर है। मानसून भी दस्तक देने वाली है, जिस हेतु सुरक्षा की समुचित इंतजाम तेजी के साथ पूर्ण करें। कहा कि अभी भी सड़कों में सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण नहीं हुए है। जिस पर उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को 15 दिन के भीतर सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होने उत्तरकाशी धौन्तरी मोटर मार्ग में अ0अ0 द्वारा अच्छी कार्य किये जाने की बात कहीं। जबकि इसी तर्ज पर सभी मोटर मार्ग पर कार्य करवाने के निर्देश दिये। कहा कि संवेदनशील स्थलों को सुगम एवं सुरक्षित बनाना सुनिश्चित करेंगे। यात्रा व्यवस्था में धामों ...

हरित विवाह दिवस पर लिया वृक्षारोपण एवं गौ संरक्षण का संकल्प

Image
 ऋषिकेश–परमार्थ निकेतन के पावन गंगा तट पर राष्ट्र, पर्यावरण और नदियों को समर्पित श्री रामकथा में कथा व्यास संत  मुरलीधर  का विवाह दिवस, हरित विवाह दिवस के रूप में मनाया गया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने पुष्प माला और रूद्राक्ष का पौधा देकर संत मुरलीधर और उनकी धर्मपत्नी मीना को आशीर्वाद दिया और माँ गंगा से उनके सुखी समृ़द्ध जीवन की प्रार्थना की।परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने वेद मंत्रों का गायन कर पुष्प वर्ष कर संत मुरलीधर व मीना और उनके परिवार का अभिनन्दन किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती  ने कहा कि प्रख्यात मानस कथाकार मुुरलीधर के श्रीमुख से मानस की कथा, गंगा यात्रा विभिन्न स्थानों पर निरन्तर प्रवाहित होती रहती है और उनकी सबसे अच्छी बात तो यह है कि न उन्हें माल चाहिये न माला चाहिये। वे लोगों के हृदय को भक्तिरस से संचित करते हुये सभी के जीवन को दिव्यता से मालामाल करते रहते है। लगता है कभी वे विश्राम ही नहीं करते विगत 15 वर्षो से भारत के विभिन्न प्रांतों में उनकी कथायें हो रही हैं उनके लिये तो मानस का संदेश लोगों तक पहुंचाना ही विश्राम है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने क...

निम्न आय वर्ग के लिए फीस में 50 प्रतिशत की छूट

Image
देहरादून – मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा राजपुर रोड में ‘‘डिवाइन ब्यूटी एण्ड स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट’’ का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया।  इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी ने कहा कि डिवाइन संस्था द्वारा देहरादून शहर में इस प्रकार का वह भव्य प्रशिक्षण संस्थान प्रारम्भ किए जाने से देहरादून के क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा उन्होंने संस्थान  संस्थापक जीवा वरुण गेंदा का आभार व्यक्त किया की आपके द्वारा जो निम्न आय वर्ग के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की बात कही गई है यह बहुत ही अच्छी पहल है। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा गरीब वर्ग को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए कौशल विकास योजना चलाई जा रही है इस प्रकार से आपके संस्थान द्वारा निम्न आय वर्ग के लोगों को फीस में छूट देकर मोदी की मुहिम को आगे बढ़ाया जा रहा है। मधु गेंदा ने बताया कि इस संस्थान में स्किन हियर, नेलस् आर्ट ग्रूमिंग व्यूटी का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा उसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को रोजगार हेतु संस्थान द्वारा ही प्लेसमेंट दिया जाएगा इस अवसर पर भाजप...

गायक विनोद आर्या का नया कुमाऊंनी एलबम जारी

Image
अल्मोड़ा— एटीएस इंटरटेंन्मेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया नया कुमाऊंनी सुपर हिट गीत बग्वाली पोखर मेरी दिलमे बसिगे साई। जिसमें बग्वाली पोखर ,  शगुनी गांव के उभरते हुए लोकगायक विनोद आर्या ने अपनी मधुर आवाज दी है। विनोद आर्या ने इससे पहले  2008  में दिल तोड़ी कमला , 2011  में गोल ज्यू की महिमा अपार व मेरी जीवन अधार , 2019  में कमू करी गे कमाल मचै गे धमाल जैसे सुपरहिट कुमाऊंनी लोकगीत प्रस्तुत कर चुके हैं। कुमाऊंनी लोकगायक विनोद आर्या ने बताया कि बग्वाली पोखर मेरी दिलमे बसिगे साई गीत यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह उनका पांचवां कुमाऊंनी गीत है जिसके निर्माता जितेन्द्र मर्तोलिया हैं। इस एलबम में म्यूजिक जय राज व रिकॉर्डिस्ट संजीव महंत  ‘ दा ’  ने किया है। कुमाऊंनी लोकगायक विनोद आर्या ने उत्तराखण्डवासियों से निवेदन किया कि उनके इस कुमाऊंनी लोकगीत को अधिक से अधिक संख्या में देखकर उनका मनोबल बढ़ायें ,   जिससे भविष्य में वे एक से बढ़कर एक सुपर हिट कुमाऊंनी लोकगीत उत्तराखण्डवासियों के लिए प्रस्तुत करें।

बुक बैंक जरूरतमंद बच्चों को देगा किताबें व वर्दी

Image
                                                                            देहरादून– महंगाई के इस दौर में  प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की किताबों का खर्चा मां बाप पर पड़ता हैं।  जिसको एडजस्ट करने के लिए  बड़ी मेहनत मशक्कत करनी पड़ती हैं। इस दौर में महंगी महंगी किताबों को खरीदना हर किसी मां बाप के  समर्थ के बाहर होता हैं। किन्तु उसको उठाना पड़ता हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइटस  का एक अप्रैल से तीन दिवसीय बुक एक्सचेंज मेले की  मुहिम में दूनवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तीन दिन के लिये शुरू किया गया यह मेला आज बुक बैंक और ड्रेस बैंक के रूप मे तब्दील हो चुका हैं। नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइटस संस्था द्वारा स्थापित बुक एवं ड्रेस बैंक से अभिभावकों को काफी राहत मिली है बुक एक्सचेंज से शुरू हुए इस ...

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य

Image
देहरादून– केन्द्रीय आर्य युवक परिषद जिला देहरादून की कार्यकर्ता बैठक भगीरथ एन्कलेव बलबीर रोड़ पर संम्पन्न हुई ।   बैठक की अध्यक्षता आर्य नेत्री इन्दु बाला सिंह ने की । केन्द्रीय आर्य युवक परिषद दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने जिला देहरादून का जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश महेन्द्रू को मनोनीत किया व इंदु बाला सिंह जिला प्रभारी और प्रेमप्रकाश शर्मा सरंक्षक रहेंगे । इन्हें शेष कार्यकारणी के गठन का अधिकार दिया गया ।केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा की परिषद मांसाहार - नशे के विरुद्ध जनजागरण अभियान चलायेगी । आज का युवा इन बुराईयों से ग्रस्त हो रहे हैं उनको बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगी । युवा संस्कार अभियान के माध्यम से उन्हें पुरातन भारतीय संस्कृति से जोड़ा जाएगा जिससे वह अपनी राम कृष्ण की संस्कृति पर गर्व करना सीखें।समाजसेवी जिला प्रभारी इंदुबाला सिंह ने कहा की उत्तराखण्ड देव भूमि है उसे हम देव दयानन्द की भूमि बनायेगे और यज्ञ और चरित्र निर्माण शिविरो के माध्यम से आदर्श आर्य युवा जो व्यसन रहित को तैयार करेंगे ।प्रान्तीय महा मंत्री मनु स...

111.43 ग्राम स्मैक के साथ चार नशा तस्कर गिरफ्तार

Image
देहरादून–नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना क्लेमेंन्टाउन पुलिस को रात्रि में मुखबिर ने सूचना दी कि चार व्यक्ति भारी मात्रा में स्मैक बेचने हेतु चांचक पुल, बडा भारुवाला के रास्ते से ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों को बेचने  जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम चांचक पुल के पास गाड़ियों की चैकिंग करने लगे चैेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों का वाहन चांचक पुल की तरफ से  आते दिखायी दिये पुलिस ने वाहन को रोक कर गाड़ी को चेक किया व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो उनके पास अवैध स्मैक होना बताया गया, जिसके उपरांत मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रथम को बुलाया गया, जिनके निर्देशन पर अभियुक्तों की तलाशी ली गई तो अभियुक्त जोएब पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला अतीश बाजान मिरानपुर कटरा, थाना मीरानपुर कटरा, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 27 वर्ष के कब्जे से 40.20 ग्राम एवं अभियुक्त  जुनैद पुत्र फखरुद्दीन निवासी मोहल्ला महादेव, थाना फरीदपुर जिला बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 41.10 ग्राम, अभियुक्त कामरान पुत्र अजहर निवासी मोहल...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक तीर से तीन शिकार

Image
 देहरादून  – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सातवें चरण के मतदान होने से एक दिन पहले केदारनाथ पहुंचना और केदार बाबा के दर्शन कर ध्यान गुफा में ध्यान लगाने को लेकर जिस प्रकार सोशल मीडिया में चर्चाएं हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर कैसे हमला करते हैं वह बखूबी जानते हैं और उन्होंने विपक्ष को परस्त करने के लिए इसे चुना और शायद यही नरेंद्र मोदी भी चाहते थे कि एक दिन वह बिना कुछ कहे मीडिया में लगातार बने रहे और वह अपने इस प्रयास से सफल भी हो गए हैं। अब पुरे दिन  मोदी के वस्त्रों को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में चर्चा चल रही हैं। तो वह भी एक सोचा समझा कार्यक्रम ही लगता हैं। और जहां तक बात है उन्होंने हाथ में हिमाचली टोपी ले रखी थी और गाउन पहन रखा था तथा कमर में गेरवा साफा बांध रखा था। चूंकि यह हिंदूओं  की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र बिंदु भगवान केदारनाथ का मंदिर ही हैं।  और यहीं से वह पूरे देश को एक संदेश भी देना चाहते थे कि भारतीय जनता पार्टी  हिंदुओं की पार्टी हैं। अब सातवें चरण के चुनाव में कुछ प्रदेश हिंदू बहुले हैं तो कुछ पर मुस्लिम मतदाताओं क...

OLX में गाड़ी, मोबाईल बेचने के नाम पर धोखाधड़ी में गिरफ्तार

Image
देहरादून–बढ़ते साईबर अपराधों के परिप्रेक्ष्य में  साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर अपराधियों द्वारा स्वयं को भारतीय सेना में कार्यरत होने का झांसा देकर आम जनता को ओएलएक्स में गाड़ी, मोबाईल आदि बेचने के नाम पर धोखाधड़ी किये जाने की काफी शिकायतें आ रही थी। जिसकी रोकथाम व अनावरण हेतु साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर टीम का गठन किया गया है।ठगी के कई काफी दिनों देहरादून स्थित साईबर थाने में प्राप्त हो रहे थे।जिसमें एक प्रकरण में ओएलएक्स में एक्टिवा बेचने के नाम पर अपराधियों द्वारा विभिन्न बैंक खातों में धोखाधड़ी कर लगभग 52,000/- जमा करवाये गये थे, जिसके सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा की गई शिकायत के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 10/19 पंजीकृत किया गया । रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एस0टी0एफ0 के निर्देशन पर  स्वतन्त्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ एवं कैलाश पंवार, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ को इस प्रकरण थाना साईबर क्राईम को सौंपते हुये अपराध का अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उपरोक्त कार्य को आवंटिंत किया गया था। उक्त मामले में पंजीकृत मुकदमें में साईबर थाने में नियुक्त निरीक्षक अमर...

फर्जी प्रमाणपत्रों पर नियुक्ति पाने वाला शिक्षक गिरफ्तार

Image
 देहरदून–बेसिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड में कार्यरत फर्जी शिक्षकों व अन्य समस्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अपराध अनुसंधान विभाग खंड देहरादून के विशेष अन्वेषण दल द्वारा की गई थी। एसआईटी टीम द्वारा जांच में रा0उ0प्रा0वि0 सुनार गांव, खंड डोईवाला देहरादून में नियुक्त सहायक अध्यापक पुरुषोत्तम यादव के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच करने पर पाया कि यादव द्वारा नियुक्ति के समय शिक्षा विभाग को दिए गए अपने हाईस्कूल के अंकपत्र व प्रमाण पत्र फर्जी थे। इसके क्रम में एसआईटी द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी गई , शिक्षा विभाग द्वारा एसआईटी जांच के आधार पर पुरुषोत्तम यादव की विभाग से सेवा समाप्ति कर थाना डोईवाला पर एफ0आई0आर हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर अभियुक्त  पुरुषोत्तम यादव पुत्र महेंद्र सिंह नि0- ग्राम रामपुर रसूलपुर, पोस्ट ऑफिस औरंगाबाद, थाना शिवालाकला, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश। के विरुद्ध 15-10-18 को मु0अ0सं0 230 /18 धारा 420/ 467/ 468/ 471 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया,  जिसकी विवेचना एसएसआई मनमोहन सि...

कांग्रेस नेता मोदी फोबिया से त्रस्त –भट्ट

Image
देहरादून –भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के उस बयान की निंदा की है जिसमें रावत ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा की आलोचना करते हुए पश्चात्ताप करने की बात कही हैं। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री की यात्रा का विरोध करने की भी आलोचना की है।अजय भट्ट ने यहाँ एक बयान में कहा कि उत्तराखंड सहित पूरे देश में कांग्रेस नेताओं ने जो पाप किए है उनके लिए कांग्रेस नेताओं को प्रदेश की जनता के साथ पूरे देश की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए लेकिन कांग्रेस का चरित्र चोरी के बाद सीना जोरी करने का रहा है। इसलिए लोक तंत्र में अब जनता जनार्दन उसे बड़ी सज़ा देने वाली है। उत्तराखंड की जनता ने पहले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को करारा जवाब दिया और अब लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड व पूरे देश की जनता कांग्रेस को बहुत बड़ी सज़ा देने जा रही हैं।  अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को लोकसभा चुनाव में अपनी पराजय साफ़ दिखाई दे रही हैं। जहाँ उत्तराखंड में भाजपा पाँचों सीटें जीत रही है वही पूरे देश में मोदी की लहर के कारण भाजपा व सहयोगी दलों को शानदा...

केदारनाथ की गुफा में रात भर ध्यान करेंगे नरेंद्र मोदी

Image
रुद्रप्रयाग – मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है कि उत्तराखंड में अगले 3 दिनों में मौसम खराब रहेगा बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना हैं। अगर किस्मत ने साथ दिया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को केदारनाथ पहुंचने के बाद रात्रि को केदारनाथ में बनी गुफा में ध्यान करेंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री केदारनाथ में आने के बाद गुफा में ध्यान करने जाएंगे। इसी को देखते हुए प्रशासन, पुलिस और एसपीजी केदारनाथ में पीएम की तैयारियों में जुटी है।ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम की ऊंचाई समुद्र तल से 11700 फीट है। जबकि मंदिर परिसर से डेढ़ किमी दूर बनी ध्यान गुफा की ऊंचाई करीब 12250 फीट है। केदारनाथ के विकास का जिम्मा संभालने के बाद प्रधानमंत्री ने ही केदारनाथ में गुफा बनाने के निर्देश दिए थे। बीते साल बनी गुफा का संचालन इस साल से विधिवत शुरू हो गया। इस साल महाराष्ट्र के जय शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुफा में रुकने वाले दूसरे मेहमान होंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री केदारनाथ पहुंचने के बाद सांय गुफा में मेडिटेशन करेंगे। इसके लिए तैयारियां भी की जा रही है। एस...

राज्यपाल ने कहा कि गंगा हमारी माँ है हम उनके बिना नहीं रह सकते

Image
ऋषिकेश-परमार्थ निकेतन गंगा तट आज राष्ट्र, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, माँ गंगा सहित देश की सभी नदियों को समर्पित मानस कथा का शुभारम्भ हुआ। प्रख्यात कथाकार मुरलीधर महाराज के मुखारबिन्द से माँ गंगा के साथ-साथ मानस की ज्ञान रूपी गंगा भी प्रवाहित हो रही है।इस पावन कथा का शुभारम्भ उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या  ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती, मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेन्द्रदास ,कथाकार मुरलीधर, संतों की दिव्य उपस्थिति में हुआ। श्रीराम कथा के मंच से श्रद्धालुओं को राष्ट्र, समाज, पर्यावरण, परिवार और जीवन से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर पूज्य संतों, पर्यावरणविदों मूर्धन्य विभूतियों और विशेषज्ञों के विचार से अवगत होने का अवसर प्राप्त होगा। प्रतिदिन कथा के समापन अवसर पर वैश्विक स्तर पर व्याप्त समस्याओं यथा स्वच्छता, स्वच्छ जल, नदियों का संरक्षण, शौचालय के प्रति जागरूकता, प्लास्टिक मुक्त विश्व का निर्माण, गौ संवर्धन, वृक्षारोपण, बढ़ते ई कचरे के प्रति जागरूकता, शाकाहारी जीवनचर्या, कुपोषण, महिला सशक्तिकरण, शादी से पहले शिक्षा, बाल विवाह के प्रति जागरूकता, दहेज प्रथ...

पांच सालों की अवधि में 10000 पेड़ लगाने हैं

Image
देहरादून   -  एचसीएल   टेक्नॉलॉजीज़   के  सी एस आर   आर्म ,  एचसीएल   फाउंडेशन   ने   जल संसाधन ,  नदी   विकास   एवं   गंगा   पुनरोद्धार   मंत्रालय ,  भारत   सरकार   के   तहत   एनएमसीजी  ( नेशनल   मिशन फॉर   क्लीन   गंगा )  और   इनटाक  ( इंडियन   नेशनल   ट्रस्ट फॉर   आर्ट   एण्ड   कल्चरल   हैरिटेज )  के   साथ   त्रि - पक्षीय  समझौता पत्र    पर   हस्ताक्षर   किए।   इस   समझौता पत्र   का  उद्देश्य   देशी   प्रजातियों ,  जैसे   ओक ,  रुद्राक्ष   आदि   का  पौधारोपण   करना   है।   इस   समझौता पत्र   पर   हस्ताक्षर   राजीव   रंजन   मिश्रा ,  डायरेक्टर   जनरल ,  एनएमसीजी,   रोज़ी   अग्रवाल ,  एक्ज़िक्यूटिव  डायरेक्टर ,  फाईनेंस ,  एनएमसीजी, ...