111.43 ग्राम स्मैक के साथ चार नशा तस्कर गिरफ्तार

देहरादून–नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना क्लेमेंन्टाउन पुलिस को रात्रि में मुखबिर ने सूचना दी कि चार व्यक्ति भारी मात्रा में स्मैक बेचने हेतु चांचक पुल, बडा भारुवाला के रास्ते से ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों को बेचने  जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम चांचक पुल के पास गाड़ियों की चैकिंग करने लगे चैेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों का वाहन चांचक पुल की तरफ से  आते दिखायी दिये पुलिस ने वाहन को रोक कर गाड़ी को चेक किया व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई
तो उनके पास अवैध स्मैक होना बताया गया, जिसके उपरांत मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रथम को बुलाया गया, जिनके निर्देशन पर अभियुक्तों की तलाशी ली गई तो अभियुक्त जोएब पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला अतीश बाजान मिरानपुर कटरा, थाना मीरानपुर कटरा, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 27 वर्ष के कब्जे से 40.20 ग्राम एवं अभियुक्त  जुनैद पुत्र फखरुद्दीन निवासी मोहल्ला महादेव, थाना फरीदपुर जिला बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 41.10 ग्राम, अभियुक्त कामरान पुत्र अजहर निवासी मोहल्ला आतीश बाजान मीरानपुर कटरा, थाना मीरानपुर कटरा, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 19.78 ग्राम, अभियुक्त राशिद पुत्र बाबू अली निवासी ऊंचा फरीदपुर, थाना फरीदपुर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र 33 वर्ष के कब्जे से 10.35 ग्राम, (कुल 111.43 ग्राम) अवैध स्मैक बरामद हुई। अवैध स्मैक बरामदगी पर अभियुक्त को मौके पे ही गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार