बगवान में दर्दनाक हादसा तीन की मौत
नई टिहरी– रविवार को समय 12 बजे जनपद के विकासखण्ड कीर्तिनगर क्षेत्रांतर्गत लक्षमोली के पास (राजस्व क्षेत्र) ऋषिकेश से श्रीनगर जा रही
बस संख्या UA 11 0702 व श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही मैक्स संख्या UK 13 TA 0183 की आमने सामने टक्कर हो गयी, दोनो गाड़ी तेज गति में थी,
जिसमे मैक्स गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।मैक्स गाड़ी में बैठे घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु बेस अस्पताल
बस में चालक, परिचालक सहित 35 सवारियां थी, जिसमे 01 व्यक्ति को हल्की चोट आना बताया जा रहा है। और
लगभग तीन लोगों की मौत हुई हैं मैक्स गाड़ी में आठ नौ लोग घायल बताए जा रहे हैं शेष जानकारी की जा रही हैं।
बस संख्या UA 11 0702 व श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही मैक्स संख्या UK 13 TA 0183 की आमने सामने टक्कर हो गयी, दोनो गाड़ी तेज गति में थी,
जिसमे मैक्स गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।मैक्स गाड़ी में बैठे घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु बेस अस्पताल
बस में चालक, परिचालक सहित 35 सवारियां थी, जिसमे 01 व्यक्ति को हल्की चोट आना बताया जा रहा है। और
Comments
Post a Comment