गायक विनोद आर्या का नया कुमाऊंनी एलबम जारी

अल्मोड़ा—एटीएस इंटरटेंन्मेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया नया कुमाऊंनी सुपर हिट गीत बग्वाली पोखर मेरी दिलमे बसिगे साई। जिसमें बग्वाली पोखरशगुनी गांव के उभरते हुए लोकगायक विनोद आर्या ने अपनी मधुर आवाज दी है। विनोद आर्या ने इससे पहले 2008 में दिल तोड़ी कमला, 2011 में गोल ज्यू की महिमा अपार व मेरी जीवन अधार, 2019 में कमू करी गे कमाल मचै गे धमाल जैसे सुपरहिट कुमाऊंनी लोकगीत प्रस्तुत कर चुके हैं।

कुमाऊंनी लोकगायक विनोद आर्या ने बताया कि बग्वाली पोखर मेरी दिलमे बसिगे साई गीत यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह उनका पांचवां कुमाऊंनी गीत है जिसके निर्माता जितेन्द्र मर्तोलिया हैं। इस एलबम में म्यूजिक जय राज व रिकॉर्डिस्ट संजीव महंत दा’ ने किया है।कुमाऊंनी लोकगायक विनोद आर्या ने उत्तराखण्डवासियों से निवेदन किया कि उनके इस कुमाऊंनी लोकगीत को अधिक से अधिक संख्या में देखकर उनका मनोबल बढ़ायें, जिससे भविष्य में वे एक से बढ़कर एक सुपर हिट कुमाऊंनी लोकगीत उत्तराखण्डवासियों के लिए प्रस्तुत करें।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार