नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य

देहरादून– केन्द्रीय आर्य युवक परिषद जिला देहरादून की कार्यकर्ता बैठक भगीरथ एन्कलेव बलबीर रोड़ पर संम्पन्न हुई ।   बैठक की अध्यक्षता आर्य नेत्री इन्दु बाला सिंह ने की । केन्द्रीय आर्य युवक परिषद दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने जिला देहरादून का जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश महेन्द्रू को मनोनीत किया व इंदु बाला सिंह जिला प्रभारी और प्रेमप्रकाश शर्मा सरंक्षक रहेंगे । इन्हें शेष कार्यकारणी के गठन का अधिकार दिया गया ।केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा की परिषद मांसाहार - नशे के विरुद्ध जनजागरण अभियान चलायेगी ।
आज का युवा इन बुराईयों से ग्रस्त हो रहे हैं उनको बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगी । युवा संस्कार अभियान के माध्यम से उन्हें पुरातन भारतीय संस्कृति से जोड़ा जाएगा जिससे वह अपनी राम कृष्ण की संस्कृति पर गर्व करना सीखें।समाजसेवी जिला प्रभारी इंदुबाला सिंह ने कहा की उत्तराखण्ड देव भूमि है उसे हम देव दयानन्द की भूमि बनायेगे और यज्ञ और चरित्र निर्माण शिविरो के माध्यम से आदर्श आर्य युवा जो व्यसन रहित को तैयार करेंगे ।प्रान्तीय महा मंत्री मनु सिंह देश की बहू संख्यक आबादी युवाओं की है उसे सही दिशा व मार्ग दर्शन की आवश्यकता है जिसे केंद्रीय आर्य युवक परिषद पूरा करेगा ।इस अवसर पर राजेंद्र नेगी, प्रवीन आर्या, सीमा,प्रशांत महेन्द्रू, माधव सिंह आर्य,इश्कित आदि भी उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार